प्रेस विज्ञप्ति 17 अगस्त 2025 गया कालचक्र मैदान बोधगया से निकाली गई श्रद्धांजलि स्वरूप मोटरसाइकिल रैली, मंत्री संतोष मांझी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भारत रत्न की मांगो का किया समर्थन 17 अगस्त को कालचक्र मैदान बोधगया से राष्ट्रीय मुशहर भुइया विकाश परिषद के बैनर तले पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी साहब के 18 में पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली निकल गया बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष मांझी हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । बोधगया कालचक्र मैदान से घुघरी टांड़ भूसंडा में स्थित पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुफस्सिल मोड होते हुए भिंडस मोड और पवित्र समाधि स्थल तक श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली की गई और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सभी श्रद्धांजलि रैली में शामिल श्रद्धालु का फूल माला से स्वागत किया । पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के पवित्र समाधि स्थल पर सामूहिक माल्यार्पण कर सामूहिक मौन सभा का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा के पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी अगर अन्य समाज के होते तो उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है लेकिन कहीं ना कहीं भारत रत्न देने में कोताही की जा रही है राष्ट्रपति से मिलकर एक सिस्टम मॉडल भी अपनी बात को रखा है जब तक भारत रत्न नहीं मिलेगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष मांझी ने कहा है कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले मांझी मुसहर परिवार के पुरोधा है दशरथ मांझी प्रेम समर्पण और दृढ़ता के प्रतीक हैं भारत रत्न सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले कर्मवीर लोगों को सम्मान मिल सके । कार्यक्रम के संयोजक ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि पिछले 13 वर्ष से भारत रत्न के मांगों के समर्थन में अधिक समय से गया जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगातार श्रद्धांजलि रैली निकाली जा रही है जो विभिन्न क्षेत्रों से होकर गहलौर घाट तक जाती है । साथ ही बाबा दशरथ मांझी के जीवन दर्शन से लोगों को अवगत कराते हैं पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मंदिर के विचारों को जन-जन तक पहचाने का काम किया जा रहा है उनका प्रेम समर्पण और संकल्प विषम परिस्थिति में भी सफल होने का प्रेरणा देते है। बोधगया प्रखंड के नेतृत्व में विनय मांझी की अगुवाई में रवाना हुई। इस मौके पर शंकर मांझी दीना मांझी सुधीर यादव उमेश दास नारायण प्रसाद मांझी विनय मांझी उमेश दास राजेश मांझी,नरेश मांझी ,पंकज मांझी प्रमोद मांझी व्यास मांझी राकेश मांझी रामस्नेही मांझी सिंटू मांझी सहित हजारों बाबा के अनुयाई शामिल रहे । भवदीय ई.नंदलाल मांझी
प्रेस विज्ञप्ति 17 अगस्त 2025 गया कालचक्र मैदान बोधगया से निकाली गई श्रद्धांजलि स्वरूप मोटरसाइकिल रैली, मंत्री संतोष मांझी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भारत रत्न की मांगो का किया समर्थन 17 अगस्त को कालचक्र मैदान बोधगया से राष्ट्रीय मुशहर भुइया विकाश परिषद के बैनर तले पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी साहब के 18 में पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली निकल गया बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष मांझी हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । बोधगया कालचक्र मैदान से घुघरी टांड़ भूसंडा में स्थित पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुफस्सिल मोड होते हुए भिंडस मोड और पवित्र समाधि स्थल तक श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली की गई और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सभी श्रद्धांजलि रैली में शामिल श्रद्धालु का फूल माला से स्वागत किया । पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के पवित्र समाधि स्थल पर सामूहिक माल्यार्पण कर सामूहिक मौन सभा का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा के पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी अगर अन्य समाज के होते तो उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है लेकिन कहीं ना कहीं भारत रत्न देने में कोताही की जा रही है राष्ट्रपति से मिलकर एक सिस्टम मॉडल भी अपनी बात को रखा है जब तक भारत रत्न नहीं मिलेगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष मांझी ने कहा है कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले मांझी मुसहर परिवार के पुरोधा है दशरथ मांझी प्रेम समर्पण और दृढ़ता के प्रतीक हैं भारत रत्न सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले कर्मवीर लोगों को सम्मान मिल सके । कार्यक्रम के संयोजक ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि पिछले 13 वर्ष से भारत रत्न के मांगों के समर्थन में अधिक समय से गया जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगातार श्रद्धांजलि रैली निकाली जा रही है जो विभिन्न क्षेत्रों से होकर गहलौर घाट तक जाती है । साथ ही बाबा दशरथ मांझी के जीवन दर्शन से लोगों को अवगत कराते हैं पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मंदिर के विचारों को जन-जन तक पहचाने का काम किया जा रहा है उनका प्रेम समर्पण और संकल्प विषम परिस्थिति में भी सफल होने का प्रेरणा देते है। बोधगया प्रखंड के नेतृत्व में विनय मांझी की अगुवाई में रवाना हुई। इस मौके पर शंकर मांझी दीना मांझी सुधीर यादव उमेश दास नारायण प्रसाद मांझी विनय मांझी उमेश दास राजेश मांझी,नरेश मांझी ,पंकज मांझी प्रमोद मांझी व्यास मांझी राकेश मांझी रामस्नेही मांझी सिंटू मांझी सहित हजारों बाबा के अनुयाई शामिल रहे । भवदीय ई.नंदलाल मांझी
- नैनीताल रोड पर एक दुखद घटना हुई, जिसमें परीक्षा देने वाले छात्रों का एयरफ़ोस गेट में एक्सीडेंट हुआ। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।1
- Post by Sahodar Mandal1
- बेलागंज प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत में आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा1
- जहानाबाद : में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 60 छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र।1
- आरा में भट्ठा पर काम करता था नालंदा में एक बार फिर 26 वर्षीय युवा हुआ लापता नूरसराय ब्लॉक नोरिया यह व्यक्ति मानसिक संतुलन से भी है खराब नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड मौर्य गांव के रहने वाले 26 वर्ष का युवक मानसिक संतुलन से भी है जूझ रहा है यह व्यक्ति किसी के यहां भी काम करता हो और खाना मिल जाता हो शराब गांजा मिलता हो तो उसके साथ मिलकर ही काम करता कहीं घर वालों के खोज खबर भी नहीं कर पता है अखिलेश कुमार ने आरा जिले में भट्टे पर काम करने गए थे इनकी पत्नी से कुछ बात बात को लेकर आपस में मनमुटाव कर लिया जिसके कारण अखिलेश ने भट्टे पर काम छोड़कर कहीं निकल पड़े अभी तक उनके घर वाले उनकी पत्नी और एक दो साल के बेटे हैं उनकी बुद्धि स करने का कि जिस प्रकार से हमारे लिए हमारे बेटे हैं ठीक उसी प्रकार हमारे एक और बेटे जिनका नाम है अखिलेश कुमार#biharnews #sasthinews #arajilabhattha #aranews #biharcmnitishkumar #samrathchaudharibihar #dptsamratchaodhari #vijaysinha #nursarainews #biharsarifnews #nauriyanews ##akhileahkumar261
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- जय माताजी🙏🙏🙏🙏🙏1