Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग न्यूज़..... तालाब में युवक के डूबने की संभावना को लेकर मचा हडकंप उप जिला अधिकारी कोतवाली पुलिस पीआरबी व राजस्व कर्मी सहितआसपास के लोगों का तालाब में लगा जमावडा अंधेरे के चलते अभी तक नहीं चला सर्च आपरेशन टार्च की रोशनी से नहीं हो रहा पर्याप्त उजाला युवक के कपडे, बंशी और चप्पल मिली किनारे मामला मौदहा कस्बे के मीरा तालाब का
ISLAM
ब्रेकिंग न्यूज़..... तालाब में युवक के डूबने की संभावना को लेकर मचा हडकंप उप जिला अधिकारी कोतवाली पुलिस पीआरबी व राजस्व कर्मी सहितआसपास के लोगों का तालाब में लगा जमावडा अंधेरे के चलते अभी तक नहीं चला सर्च आपरेशन टार्च की रोशनी से नहीं हो रहा पर्याप्त उजाला युवक के कपडे, बंशी और चप्पल मिली किनारे मामला मौदहा कस्बे के मीरा तालाब का
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को दिया आशीर्वाद जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान2
- कानपुर जिले के सजेती क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव के रहने वाले वीरपाल जी की मूँछ उखाड़ ली गयी, जूते चटवाकर, खम्भे में बांधकर निर्वस्त्र कर शैलेंद्र यादव उसके साथियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया यह घटना अक्षम्य है! इसकी सजा अवश्य मिलनी चाहिए! समाज के साथ जुल्म अत्याचार बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लिखकर शीघ्र ही कार्रवाई करें समाज की मांग है कि दोषियों को एनकाउंटर या फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत कभी ना हो दरिंदगो की रूह कांप जाएं और ऐसे दरिंदगे कभी भी पनपेंगे भी नहीं1
- यह दर्शन प्रस्तुत किया — संजय सोनी भारतीय तत्व-दर्शन एवं गति प्रवाह सिद्धांत के प्रतिपादक निवेदन - यह वीडियो दार्शनिक और वैचारिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।यह किसी प्रकार का चिकित्सकीय, धार्मिक या वैज्ञानिक दावा नहीं है।1
- 14 दिसंबर दिन रविवार प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर झींझक कानपुर देहात में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाना था बच्चे और सीमा देवी मंजू देवी संस्कार और सारे लोग समय पर आ गए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी नहीं आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ की कोई भी आशा ही नहीं आई है1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को मिल रही धामकियां पीड़ित ने की गिरफ्तारी की मांग मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुसियरी निवासी हाल मुकाम दुर्ग छत्तीसगढ़ नें अपने रिश्तेदारों इसरार अहमद और यासीन खान उर्फ छोटे के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से कनीज फातिमा को लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है इस मामले को लेकर शनिवार को कनीज फातिमा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है1
- यह सिद्धांत केवल विचार, अनुभूति और दर्शन के क्षेत्र में प्रस्तुत किया गया है और इसका उपयोग बौद्धिक अध्ययन, आत्मचिंतन और वैचारिक संवाद के लिए किया गया है।1
- ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले 22 वर्षों से गरीब, बेसहारा , लाचार ,लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शिक्षकों के द्वारा आओ हमसब मिलकर करें मदद मुहिम चलाई जा रही है ,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज संदलपुर औऱ झींझक ब्लॉक के सुरासी ,बरी ,नवाबपुर ,मनकापुर ,कुदौली ,मड़ौली ,सबलपुर ,घुष्ठी गढ़िया ,डिलवल ,जगदीशपुर , भावसिंह का पुरवा ,चक्केपुरवा , भन्देमऊ,मंगलपुर ,जौरवा ,लौवा, शाहपुर ,लाड़पुर ,भूठा ,सतौरा , कटरा आदि 21 गांवों के 187 जरूरतमंदों का चयन करके उनको निशुल्क कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।1