Shuru
Apke Nagar Ki App…
एस ई सी एल में ठेका श्रमिकों का शोषण जारी https://targetofchhattisgarh.com/exploitation-of-contract-workers-in-secl/
दैनिक टारगेट ऑफ छत्तीसगढ़
एस ई सी एल में ठेका श्रमिकों का शोषण जारी https://targetofchhattisgarh.com/exploitation-of-contract-workers-in-secl/
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- good morning1
- बेमेतरा बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की हुई मौके पर मौत युवक गंभीर रूप से घायल1
- चिल्फी चेक पोस्ट पर बसों की सघन जांच, 9 बसों पर की गई चालानी कार्रवाई बता दे की देश के विभिन्न राज्यों में हाल के महीनों में चलती बसों में आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन आयुक्त के निर्देश पर परिवहन चेक पोस्ट चिल्फी प्रभारी अतुल तिवारी एवं उनकी प्रवर्तन टीम द्वारा चिल्फी से होकर गुजरने वाली बसों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान बसों में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन निकास द्वार (इमरजेंसी एग्जिट) एवं अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 09 बसों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मोटर यान नियम 1994 की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹7000 की राजस्व वसूली की गई। शुक्रवार की दोपहर 3:00 के आसपास मिली जानकारी अनुसार प्रवर्तन टीम ने मौके पर ही बसों के चालक, परिचालक एवं बस ऑपरेटरों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सख़्त हिदायत दी। साथ ही यात्रियों को भी आगजनी की स्थिति में सुरक्षित बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी अतुल तिवारी ने बताया कि भविष्य में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाली बसों पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों में अग्निशामक यंत्र, मानक आपातकालीन निकास द्वार एवं अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है, ताकि आगजनी जैसी घटनाओं को रोका जा सके।1
- कवर्धा : चिल्फी चेक पोस्ट पर बसों पर चालानी कार्यवाही, 7000 की राजस्व वसूली ...1
- Raipur News: रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार; कार में बैठकर खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews #policedostnews #cgnews #रायपुरन्यूज #raipurtodaynews #raipurpolice1
- *9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे युवा कांग्रेस का जमकर हल्ला बोल* """""""'"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" , *VIP न्यूज चैनल जिला ब्यूरो प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट*खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे +919755324209*1
- दागौरी पश्चिमी रेलवे फाटक बिल्हा मे फाटक न खोलने की बात पर अज्ञात लड़को ने गेटमैन की कर दी पिटाई और मोबाइल लेकर हुवे फरार बिल्हा थाना मे मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी - लोकेश कुमार साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 39 वर्ष साकिन अमोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा हा.मु. रेल्वे कालोनी बिल्हा छ.ग. ने गुरुवार की शाम 6:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै रेल्वे इंजीनियरिंग विभाग वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ भांठापारा के अधिन गेटमेन के पद पर पदस्थ हॅू कि दिनांक 07/01/2026 को मेरी ड्युटी दगौरी पश्चिमी फाटक पर शाम 16/00 बजे से 24/00 बजे तक था समय करीबन 22/00 बजे मैने उक्त फाटक को स्टेशन मास्टर के आदेश पर डाउन MT गाडी को पार करने के लिए बंद किया था उसी दौरान समय लगभग 22/10 बजे 4-5 लडके अप लाईन के तरफ से अलग अलग मोटर सायकल से आकर मुझे गेट खोलने के लिए दबाव बनाने लगे तो मैने कहा कि गाडी आने वाली है गाडी पार करने के बाद गेट खोलूंगा तो वह सभी अपने मोटर सायकलों को गेट बुम के अंदर से पार करने की कोशिश करने लगे तो मै मना किया इस पर सभी नाराज होकर मेरे केबिन पर आये और मुझे मां बहन की अश्लिल गाली गलौच देते हुए मारपीट करते हुए खींचकर केबिन से अप साईड बुम के बाहर ले गये और हाथ मुक्का लात घुसों से एवं अपने साथ लाये हुए क्रिकेट के बैट तथा पत्थर से मुझे मारने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे मारपीट से मेरे माथे पर गहरी चोंट लगी और खुन बहने लगा तथा दाहिने पैर के घुटना में, बांए हाथ के कोहनी में तथा सिर के नीचे गले में भी चोटें आयी मैं जान बचाकर किसी तरह सामने विरेंद्र साहू के घर के अंदर घुसने की काशिश करने लगा तो वह मेरा मोबाईल ओप्पो F29 को जिसमें जियो का सिम एवं एक सिम एयरटेल का छिनकर भाग गये उन सभी के द्वारा एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्तपन्न किया गया रेल्वे फाटक को जबरन खुलवाने की कोशिश की गई एवं मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल को छिनकर भाग गये उक्त लडकों को देखुंगा तो कुछ को पहचान लुंगा रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने धारा- 296, 115(2), 351(3), 132, 304, 3(5) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगर के विकास के लिए 4 करोड़ रुपए की घोषणा की उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास और अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण की दिशा में पहल करते हुए नगर पालिका परिषद पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई अंतर्गत 19 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपये के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात दी। शुक्रवार के दोपहर 3:30 बजे के आसपास स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा की पहल और दूरदर्शी नेतृत्व से आज पंडरिया विधानसभा के लोगों को विकास की दिशा मिली है और क्षेत्र में नए काम शुरू हुए हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी घोषणा करते हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें पंडरिया नगर के लिए 2 करोड़ रुपये और इंदौरी एवं पांडातराई नगर के लिए 1-1 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की।1
- बोरतरा धान खरीदी ठप किसान परेशान धान परिवहन नहीं होने से आई परेशानी1