खाकी और खाऊ विभाग के 'संरक्षण' में मिट्टी के सौदागरों का तांडव बस्ती। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन बस्ती जिले में धरातल की हकीकत इसके ठीक उलट है। यहाँ नियम-कानून कागजों में सिमट कर रह गए हैं और 'मिट्टी के काले कारोबार' ने माफियाओं की जेबें तो भरी ही हैं, साथ ही सिस्टम की साख को भी मटियामेट कर दिया है। दुबौला और गनेशपुर: मिलीभगत की 'मिट्टी' से सने हाथ जिले के दुबौला पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलालपुर और वॉल्टरगंज थाना अंतर्गत गनेशपुर कटरा खुर्द अवैध खनन के नए केंद्र बन चुके हैं। आरोप है कि दुबौला चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी और संबंधित क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की सीधी सरपरस्ती में यह खेल रात-दिन फल-फूल रहा है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो जिला प्रशासन का खौफ है और न ही किसी दंडात्मक कार्रवाई का। 'विटामिन एम' के खेल में राजस्व की लूट खनन अधिकारी और पुलिस की यह जुगलबंदी सीधे तौर पर सरकारी राजस्व पर डाका डाल रही है। सूत्रों की मानें तो 'विटामिन एम' (मनी पावर) के प्रभाव में आकर जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखें मूंद चुके हैं। यदा-कदा होने वाली छापामारी केवल 'दिखावा' और खानापूर्ति बनकर रह गई है, ताकि उच्चाधिकारियों को कागजी रिपोर्ट सौंपी जा सके। हकीकत में, खनन माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि कार्रवाई से पहले ही उन्हें सूचना मिल जाती है। जर्जर सड़कें और सिसकती सुरक्षा मिट्टी से लदी ओवरलोड गाड़ियां जिले की सड़कों को काल के गाल में धकेल रही हैं। ओवरलोडिंग के कारण सड़कें जगह-जगह से धंस गई हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं। बेखौफ दौड़ते इन डंपरों और ट्रैक्टरों ने आम जनता का सड़कों पर चलना दूभर कर दिया है। अंतिम सवाल: कब टूटेगा यह तिलस्म? बस्ती की जनता पूछ रही है कि आखिर यह अवैध कारोबार कब थमेगा? क्या जिला प्रशासन के पास इन सफेदपोश और वर्दीधारी मददगारों पर लगाम कसने की हिम्मत है? अगर समय रहते खनन माफियाओं का यह सिंडिकेट नहीं तोड़ा गया, तो बस्ती की धरती न केवल खोखली होगी, बल्कि शासन-प्रशासन पर से जनता का बचा-कुचा भरोसा भी उठ जाएगा। सुनील दूबे की रिपोर्ट
खाकी और खाऊ विभाग के 'संरक्षण' में मिट्टी के सौदागरों का तांडव बस्ती। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन बस्ती जिले में धरातल की हकीकत इसके ठीक उलट है। यहाँ नियम-कानून कागजों में सिमट कर रह गए हैं और 'मिट्टी के काले कारोबार' ने माफियाओं की जेबें तो भरी ही हैं, साथ ही सिस्टम की साख को भी मटियामेट कर दिया है। दुबौला और गनेशपुर: मिलीभगत की 'मिट्टी' से सने हाथ जिले के दुबौला पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलालपुर और वॉल्टरगंज थाना अंतर्गत गनेशपुर कटरा खुर्द अवैध खनन के नए केंद्र बन चुके हैं। आरोप है कि दुबौला चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी और संबंधित क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की सीधी सरपरस्ती में यह खेल रात-दिन फल-फूल रहा है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो जिला प्रशासन का खौफ है और न ही किसी दंडात्मक कार्रवाई का। 'विटामिन एम' के खेल में राजस्व की लूट खनन अधिकारी और पुलिस की यह जुगलबंदी सीधे तौर पर सरकारी राजस्व पर डाका डाल रही है। सूत्रों की मानें तो 'विटामिन एम' (मनी पावर) के प्रभाव में आकर जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखें मूंद चुके हैं। यदा-कदा होने वाली छापामारी केवल 'दिखावा' और खानापूर्ति बनकर रह गई है, ताकि उच्चाधिकारियों को कागजी रिपोर्ट सौंपी जा सके। हकीकत में, खनन माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि कार्रवाई से पहले ही उन्हें सूचना मिल जाती है। जर्जर सड़कें और सिसकती सुरक्षा मिट्टी से लदी ओवरलोड गाड़ियां जिले की सड़कों को काल के गाल में धकेल रही हैं। ओवरलोडिंग के कारण सड़कें जगह-जगह से धंस गई हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं। बेखौफ दौड़ते इन डंपरों और ट्रैक्टरों ने आम जनता का सड़कों पर चलना दूभर कर दिया है। अंतिम सवाल: कब टूटेगा यह तिलस्म? बस्ती की जनता पूछ रही है कि आखिर यह अवैध कारोबार कब थमेगा? क्या जिला प्रशासन के पास इन सफेदपोश और वर्दीधारी मददगारों पर लगाम कसने की हिम्मत है? अगर समय रहते खनन माफियाओं का यह सिंडिकेट नहीं तोड़ा गया, तो बस्ती की धरती न केवल खोखली होगी, बल्कि शासन-प्रशासन पर से जनता का बचा-कुचा भरोसा भी उठ जाएगा। सुनील दूबे की रिपोर्ट
- #4yearlost #4yearlostbookpublishing #4yearlostartandcraftgalary #4yearlostproduction #authorsujeet1
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विदिशा जिले के बासौदा के प्रसिद्ध उदयपुर स्थित प्राचीन नीलकंठेश्वर1
- दिल्ली में अवैध निर्माण कराने में कोई भी सरकार पीछे नहीं रही- अतुल सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार ... देखिए राजपथ न्यूज़ पर1
- https://youtube.com/shorts/vkPmVa00b98?si=tFqWpBn9fj9EU-ZK 👍 Video को Like करें, 📢 Share & Comment करें, ताकि सच सबके सामने आए, 🔔 Channel को Subscribe करें, और साथ ही Bell Icon दबाना ना भूले, ऐसे ही बड़े खुलासों के लिए ! Thank you 🙏 S.BHARAT @Sakriya.Bharat https://youtube.com/@Sakriya.Bharat संपर्क सूत्र Email id : sakriyabharat@zohomail.in +91-9315635626 THANKS 🙏 FOR WATCHING...#SBharat1
- नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा हम भेड़ बकरी लाए हैं भाजपा इनको सदस्यता दिलवाएं और टिकट देकर निगम पार्षद बनाएं1
- भाजपा मेयर राजा इकबाल ने महिला पार्षदों को भेड़-बकरियां बोलकर पूरे देश की नारी शक्ति का अपमान किया- सौरभ भारद्वाज*1
- मजबूर नही, मजबूत बनों, भारतीय जन क्रान्ति सेना नेतृत्व से जुड़े सदस्य बनें देश और समाज को बचाएं अभियान संपूर्ण भारत 🙏1
- स्कूल बसों का निरीक्षण उड़नदस्ता जगदलपुर के टीम एवं ऑफिस स्टाफ SDRF के टीम1