Shuru
Apke Nagar Ki App…
➡️राह चलती युवती से मोबाइल छीनने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को #थाना_न्यू_आगरा पुलिस टीम ने मात्र 04 घण्टे में किया गिरफ्तार। ➡️कब्जे से छीने हुए 05 मोबाइल व 02 मोबाइल अभियुक्तों के एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद। ➡️डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार द्वारा दी गई बाइट
गजेन्द्र कुमार सिंह
➡️राह चलती युवती से मोबाइल छीनने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को #थाना_न्यू_आगरा पुलिस टीम ने मात्र 04 घण्टे में किया गिरफ्तार। ➡️कब्जे से छीने हुए 05 मोबाइल व 02 मोबाइल अभियुक्तों के एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद। ➡️डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार द्वारा दी गई बाइट
More news from Varanasi and nearby areas
- *दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद में नकली दवाओं की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो आरोपियों गौरव भगत और श्रीराम उर्फ विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।* जांच में सामने आया है कि स्किन रोगों में इस्तेमाल होने वाली बेटनोबेट जैसी क्रीम भी नकली तरीके से तैयार की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान करीब 2.30 करोड़ रुपये मूल्य का नकली दवा और कच्चा माल जब्त किया गया है। आरोपियों के नेटवर्क से उत्तर भारत के कई राज्यों में इन नकली दवाओं की सप्लाई की जा रही थी। मामले में आगे की जांच जारी है।1
- नमस्ते आपका दिन शुभ हो! वाराणसी में एक आदर्श आवासीय या निवेश प्लॉट की तलाश में हैं? शहर के सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे इलाकों में से एक, रोहनिया-गंगापुर रोड पर विशेष प्लॉट उपलब्ध हैं! ✅ गंजारी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से केवल 3 किमी दूर ✅ रोहनिया पुलिस स्टेशन से केवल 2 किमी दूर ✅ सनबीम स्कूल से 1.5 किमी दूर उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, शांत वातावरण और तेज़ी से विकसित हो रहे बुनियादी ढाँचे का आनंद लें - आपके सपनों के घर या स्मार्ट निवेश के लिए आदर्श स्थान। सीमित प्लॉट उपलब्ध हैं! साइट विज़िट और बुकिंग विवरण के लिए अभी 8004125382 शिवम पाण्डेय पर कॉल करें। https://youtube.com/shorts/REQHZw2WU1M?feature=share1
- Post by Suyash Kumar Mishra Ashu1
- भदोही के मदर हलीमा पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रन डे के अवसर पर एनुअल फेट का भव्य आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम में बच्चों1
- घने कोहरे की चादर में लिपटेगा पूर्वांचल, जानें वाराणसी का क्या रहेगा हाल... वाराणसी। काशी में ठंड और कोहरे ने शनिवार को अपना सबसे तीखा असर दिखाया। जिले में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह दृश्यता महज 100 मीटर दर्ज की गई, जबकि शहर में भी 200 मीटर दूर तक देख पाना मुश्किल हो गया। शाम ढलते ही सड़कें और स्ट्रीट लाइटें कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आईं। गांव-देहात से लेकर शहर तक ठंड का असर एक जैसा रहा। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे। रात में तेजी से गिरा तापमान शनिवार की रात 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं रात 12 बजे तक पारा लुढ़ककर 9 डिग्री के करीब आ गया। ठिठुरन का असर काशी के घाटों पर भी साफ नजर आया। आमतौर पर गुलजार रहने वाले घाटों पर पर्यटकों की संख्या घटकर लगभग आधी रह गई।शहर की सड़कें, जो शाम आठ बजे तक जाम से जूझ रही थीं, देर रात तक लगभग खाली नजर आईं। सुबह कोहरा, दोपहर में हल्की राहत शनिवार की सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा काफी घना रहा। 11 बजे के आसपास धूप निकली जरूर, लेकिन वह कमजोर रही। हालांकि दोपहर होते-होते तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इस दौरान सुबह और दोपहर के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर महसूस किया गया। अलाव का सहारा लेते लोग ठंड बढ़ने के साथ ही जिले के कई इलाकों में लोग अलाव के चारों ओर जुटे नजर आए। खासकर सुबह और देर रात ठंड का असर ज्यादा रहा।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम, 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर के समय हवा करीब 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, फिलहाल वाराणसी के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।1
- abhi bahut kuchh Jaunpur mein khuleaam Ho Raha Hai Jo Ban hua hai jaise ki chahe China man jao ya Ho FIR ghus khuleaam chalta hai thano pe1
- मिर्ज़ापुर में दुबई के मेला1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए जिहादी हमले का पूरा वीडियो।1