एसईसीएल की लापरवाही से मगरदहा में मौत का रास्ता: अरबों की कमाई, लेकिन जनता के हिस्से में सिर्फ दर्द और धूल: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: हसदेव क्षेत्र की धरती आज सवाल पूछ रही है “क्या कोयले की काली कमाई ने इंसानियत को भी निगल लिया है?” एक ओर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र से अरबों-खरबों रुपये रोज़ बह रहे हैं, और दूसरी ओर उसी धरती के नागरिक टूटी सड़कों, धंसी पुलियों और लापरवाही की खाई में गिर रहे हैं। मगरदहा में सड़क धंसने की घटना अब कोई हादसा नहीं, बल्कि एसईसीएल प्रशासन की बेशर्मी की जीवित मिसाल बन चुकी है। साउथ झगराखांड के मगरदहा दफाई, मगरदहा पुलिया के पास मुख्य मार्ग पर बना गड्ढा अब “खतरे का स्थायी स्मारक” बन गया है। यह वही रास्ता है जो एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है! रोज़ाना अधिकारी, कर्मचारी और बड़े-बड़े अतिथि इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सबकी आंखों पर जैसे सरकारी पट्टी बंधी है। *न सड़क की मरम्मत, न चेतावनी, बस इंतज़ार किसी जान की कीमत का: स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धंसी सड़क के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, दोपहिया वाहन पलट रहे हैं, बच्चे गिर रहे हैं पर एसईसीएल के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। न मरम्मत, न बैरिकेडिंग, न एक चेतावनी पट्टी, अंधेरे में यह सड़क मौत का जाल बन चुकी है। *जनप्रतिनिधियों का भी फूटा गुस्सा: नगर पंचायत चर्च वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद अनामिका ने कहा “एसईसीएल हसदेव क्षेत्र हमारी धरती से कोयला निकालकर अरबों कमा रहा है, लेकिन जब जनता की सुविधा की बात आती है तो सब बहरे बन जाते हैं। सड़क धंसने से कई लोग घायल हो चुके हैं। अगर तुरंत मरम्मत नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।” वहीं नपं. नई लेदरी के नव नियुक्त अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा ने लापरवाही पर तंज कसते हुए कहा “यह सड़क अधिकारी और आम जनता दोनों की जीवनरेखा है। लेकिन एसईसीएल प्रशासन का रवैया गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला जिला और शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा।” *जनता के सवाल सीधे और सटीक: _क्या एसईसीएल किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? _रोज़ इसी मार्ग से गुजरने वाले महाप्रबंधक को यह गड्ढा नहीं दिखता? _अगर किसी की जान गई तो क्या एसईसीएल मुआवजा देगा या फिर फाइलों में मामला दफन कर देगा? *अब जनता का सब्र टूटा, आंदोलन तय: ग्रामवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क मरम्मत शुरू नहीं हुई तो एसईसीएल हसदेव क्षेत्र मुख्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना है “अब हमें आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए। अगर हमारी जान की कीमत सरकार नहीं समझेगी, तो हम खुद आवाज़ उठाएंगे।”
एसईसीएल की लापरवाही से मगरदहा में मौत का रास्ता: अरबों की कमाई, लेकिन जनता के हिस्से में सिर्फ दर्द और धूल: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: हसदेव क्षेत्र की धरती आज सवाल पूछ रही है “क्या कोयले की काली कमाई ने इंसानियत को भी निगल लिया है?” एक ओर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र से अरबों-खरबों रुपये रोज़ बह रहे हैं, और दूसरी ओर उसी धरती के नागरिक टूटी सड़कों, धंसी पुलियों और लापरवाही की खाई में गिर रहे हैं। मगरदहा में सड़क धंसने की घटना अब कोई हादसा नहीं, बल्कि एसईसीएल प्रशासन की बेशर्मी की जीवित मिसाल बन चुकी है। साउथ झगराखांड के मगरदहा दफाई, मगरदहा पुलिया के पास मुख्य मार्ग पर बना गड्ढा अब
“खतरे का स्थायी स्मारक” बन गया है। यह वही रास्ता है जो एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है! रोज़ाना अधिकारी, कर्मचारी और बड़े-बड़े अतिथि इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सबकी आंखों पर जैसे सरकारी पट्टी बंधी है। *न सड़क की मरम्मत, न चेतावनी, बस इंतज़ार किसी जान की कीमत का: स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धंसी सड़क के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, दोपहिया वाहन पलट रहे हैं, बच्चे गिर रहे हैं पर एसईसीएल के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। न मरम्मत, न बैरिकेडिंग, न एक चेतावनी पट्टी, अंधेरे में यह सड़क मौत का जाल
बन चुकी है। *जनप्रतिनिधियों का भी फूटा गुस्सा: नगर पंचायत चर्च वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद अनामिका ने कहा “एसईसीएल हसदेव क्षेत्र हमारी धरती से कोयला निकालकर अरबों कमा रहा है, लेकिन जब जनता की सुविधा की बात आती है तो सब बहरे बन जाते हैं। सड़क धंसने से कई लोग घायल हो चुके हैं। अगर तुरंत मरम्मत नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।” वहीं नपं. नई लेदरी के नव नियुक्त अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा ने लापरवाही पर तंज कसते हुए कहा “यह सड़क अधिकारी और आम जनता दोनों की जीवनरेखा है। लेकिन एसईसीएल प्रशासन का रवैया गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो यह
मामला जिला और शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा।” *जनता के सवाल सीधे और सटीक: _क्या एसईसीएल किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? _रोज़ इसी मार्ग से गुजरने वाले महाप्रबंधक को यह गड्ढा नहीं दिखता? _अगर किसी की जान गई तो क्या एसईसीएल मुआवजा देगा या फिर फाइलों में मामला दफन कर देगा? *अब जनता का सब्र टूटा, आंदोलन तय: ग्रामवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क मरम्मत शुरू नहीं हुई तो एसईसीएल हसदेव क्षेत्र मुख्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना है “अब हमें आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए। अगर हमारी जान की कीमत सरकार नहीं समझेगी, तो हम खुद आवाज़ उठाएंगे।”
- User10617Kotma, Anuppur💣on 3 November
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 12 October
- 18❤️12🌹2025❤️🙏1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष पर सतनाम संगठन द्वारा बोदरी चकरभाठा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा बुधवार की रात 11:00 बजे सतनाम संगठन चकरभाठा के सदस्य देवेंद्र उगरे जी से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम धर्म के प्रवर्तक, सामाजिक समरसता और मानव समानता के महान संदेशवाहक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सतनाम संगठन चकरभाठा द्वारा बुधवार की साम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक भव्य एवं गरिमामय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अचानकरपुर चौक से रेलवे इस्टेशन रोड पर उत्तम इन तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभा यात्रा में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों के दल द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान “मैखे-मैखे एक समान” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में शामिल बाबा गुरु घासीदास की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों द्वारा सोल्पाहार का वितरण भी किया गया शोभायात्रा में आसपास गांव के भी समाज के लोग इकट्ठा हुए डीजे धूमल की धुन पर शोभा यात्रा में समाज के लोग झूमते नजर आए साथ ही शौर्य प्रदर्शन भी किया गया1
- छत्तीसगढ शासन मुख्य मंत्री सेतगंगा रिपोट्र्स मोबाइल नंबर 9209052534/77740525341
- Post by Jk Vishwkarma2
- अपना गांव से हट कर रंका और 22प्लाट के बीच का यह वीडियो हैज्यादा लोग शेयर 💕💕💕💕🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😭😭😭😭😂😂😭1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- नगर पालिका बोदरी में एंटी करप्शन द्वारा छापा मार करवाई पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा का बयान आया सामने बुधवार की रात 10:00 बजे नगर पालिका बोदरी वार्ड 14 के पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नगर पालिका बोदरी कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें इंजीनियर के सहायक सुरेश सीहोर को गिरफ्तार किया गया है1
- Post by Hari Sharma Sharma1