Shuru
Apke Nagar Ki App…
घोटमर्रा में पकड़ाया आरोपी देवरबीजा पुलिस की कार्यवाही कार से25किलो गांजा जब्त देवरबीजा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम घोटमर्रा में एक कार से 25 किलो गांजा जब्त किया गया हैं ।चौकी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोटमर्रा स्थित एक खेत में छापामार कार्रवाई की गई यहां कार से 25 किलो गांजा कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए समेत परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है मामले में आरोपी जागेश वर्मा उर्फ जग्गू को निवासी नयापारा बेमेतरा को गिरफ्तार किया गया है।
Rameshwar sahu
घोटमर्रा में पकड़ाया आरोपी देवरबीजा पुलिस की कार्यवाही कार से25किलो गांजा जब्त देवरबीजा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम घोटमर्रा में एक कार से 25 किलो गांजा जब्त किया गया हैं ।चौकी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोटमर्रा स्थित एक खेत में छापामार कार्रवाई की गई यहां कार से 25 किलो गांजा कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए समेत परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है मामले में आरोपी जागेश वर्मा उर्फ जग्गू को निवासी नयापारा बेमेतरा को गिरफ्तार किया गया है।
More news from Kabirdham and nearby areas
- ग्राम बिरकोना तिलक पेट्रोल पंप के पास कच्चा माल से भरे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा हादसे में कोई हताहत नहीं दरअसल यह पूरा घटना कबीरधाम जिले के नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में स्थित ग्राम बिरकोना तिलक पेट्रोल पंप के पास का है जहां पर सोमवार की दोपहर 12:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरकोना के तिलक पेट्रोल पंप के पास कच्चे माल से भरे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड में ही पलट गया हालांकि इस भीषण सड़क हादसे में किसी प्रकार की जान माल की नुकसान की खबर सामने नहीं आई है वही ट्रक को पलटते के देख आसपास के भीड़ इकट्ठा हो गई जिससे मार्ग में जाम की स्तिथि निर्मित हो गई जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम को हटाया गया है तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गई है1
- ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक व्यक्ति गिरफ्तार, 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केसीजी जिले के थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत देवार पारा में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने टीम के साथ केके इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास रेड कार्रवाई की। आरोपी संदीप पुरी गोस्वामी (22 वर्ष) के कब्जे से 10 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की व बिक्री रकम 400 रुपये, कुल कीमत 16 सौ रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला जमानती होने पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।1
- मोटर सायकल में धारदार चाकू लेकर घूमने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल आज सोमवार की शाम 7:00 बजे बिलासपुर पुलिस प्रेस ग्रुप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार *नाम आरोपी* – अनिल सूर्यवंशी पिता फागूराम सूर्यवंशी, उम्र 26 वर्ष, निवासी चोरभट्ठी कला, थाना सकरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) *विवरण*– दिनांक 18.01.2026 को थाना सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक CG10 BQ 2972 में अपने पास संदिग्ध वस्तु रखकर सकरी से कोटा की ओर जा रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना सकरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा परसदा मेला ग्राउंड के सामने घेराबंदी कर मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक CG10 BQ 2972 के चालक को रोका गया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अनिल सूर्यवंशी पिता फागूराम सूर्यवंशी, उम्र 26 वर्ष, निवासी चोरभट्ठी कला, थाना सकरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) बताया। आरोपी शराब सेवन किए हुए प्रतीत होने पर उसके मुख को गवाहों को सुंघाकर, गवाहों के समक्ष शराब सेवन का पंचनामा तैयार किया गया। तत्पश्चात आरोपी की विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद हुआ, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज सौमवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।1
- देश के एक ऐसे सांसद हैं जिसका नाम पूरे देश में अपने काम के अपने काम को सही ढंग से कर जनता को विकास की ओर ले चल रहे हैं जिनका नाम चंद्रशेखर आजाद है वह उत्तर प्रदेश के नगीना क्षेत्र के सांसद हैं जो अपने क्षेत्र के किए गए हर वादे को पूरा करते जा रहे हैं और जो सरकार से अपने कार्य को पूरा करने के लिए बजट या फंड आता है उनका पूरा फंड का पैसा जनता के काम के लिए किया जाता है जो अन्य विधायक सांसद मात्र उन पैसों का कुल फ़ीसदी से 20 से 25% ठीक कर पाते हैं आज पूरे देश में नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद जी का नाम गूंज रहा है उनके जनता के प्रति रवैया अच्छे काम हर सुख दुख में खड़े होने का साहस और अपनापन जिससे वह लोगों के पसंदीदा बनते जा रहे हैं और भारत में हर एक सांसद विधायक नेता अगर इसी तरह अपने कार्य को निष्ठापूर्वक निभाए तो देश की कायापलट हो जाएगी1
- सोसायटी नहीं मानेगी डॉगेश भाई😜😆 #Viral #Trending #Reels #ExplorePage #ForYou #FYP #ViralVideo #TrendAlert #MustWatch #InternetFamous #CrazyVideo #Unbelievable #CuteAnimals #AnimalLove #FunnyReels1
- *✰जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के पावन सान्निध्य में 508वें कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस के अवसर पर 27, 28 व 29 जनवरी 2026 को आयोजित विशाल भंडारे में आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं✰* आयोजन स्थल का पता है :- सतलोक आश्रम धनाना धाम (हरियाणा), सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा), सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा), सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली) सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान), सतलोक आश्रम खमानो (पंजाब), सतलोक आश्रम धुरी (पंजाब), सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश), सतलोक आश्रम सीतापुर (उत्तर प्रदेश), सतलोक आश्रम बैतूल (मध्य प्रदेश), सतलोक आश्रम इन्दौर (मध्य प्रदेश), सतलोक आश्रम धवलपुरी (महाराष्ट्र) सतलोक आश्रम जनकपुर (नेपाल देश)1
- *प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक* *19.01.2026* *• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी।* *• यातायात बेमेतरा एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु परिवहन में लिप्त आरोपी गिरफ्तार।* *• 60 हजार रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।* *• 04.058 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, परिवहन में प्रयुक्त बाईक, मोबाईल जुमला कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार।* *• बेमेतरा पुलिस का संदेश: अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।”* ---------------------------------------- *बेमेतरा, 19 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में यातायात बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा थाना की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु परिवहन में लिप्त पर कार्रवाई तेज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 60 हजार रूपये से भी अधिक की मादक पदार्थ गांजा को मोटर सायकल सहित जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। *इसी क्रम में आज 18 जनवरी 2026 को* बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक MP 28 MN 3320 के डिग्गी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर की ओर से सिमगा के रास्ते बेमेतरा की ओर जा रहा है कि सूचना पर, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में यातायात बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा टीम द्वारा सूचना के अधार पर चोरभट्ठी बाईपास रोड के पास बेमेतरा सिमगा मार्ग में नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया उक्त मोटर सायकल नंबर में सवार व्यक्ति के आने पर घेराबंदी कर रोकवाकर नाम पता पुछने पर तौफिक खान उम्र 19 वर्ष, निवासी हड्डी गोदाम सिवनी जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) बताया। मोटर सायकल की तलाशी लेने पर उसमें रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर तौफिक खान को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते पकडा गया। *आरोपी* तौफिक खान पिता नफिज खान उम्र 19 वर्ष, निवासी हड्डी गोदाम,तबेला लान के पीछे सिवनी, थाना सिटी कोतवाली सिवनी, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) के कब्जे से मोटर सायकल से 02 पैकेट भूरा रंग के सेलो टेप में पैकिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 04.058 किलो ग्राम कीमती करीबन 60,000/- रूपये (साठ हजार रूपये) एवं एक मोटर सायकल क्रमांक MP 28 MN 3320 कीमती 80,000/- रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये, जुमला कीमती 1,50,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* यातायात बेमेतरा प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक शैल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र पांडेय, संदीप राजपूत, आरक्षक शशांक शर्मा, राजेश राजपूत, भुपेन्द्र राजपूत, पुरूषोत्तम कुम्भकार, सुशील यादव, देवेन्द्र साहू एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा। *समाज पर सकारात्मक प्रभाव:* आरोपी पर कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। *बेमेतरा पुलिस का संदेश:अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।”*1
- ग्राम महका में एक व्यक्ति अपने स्वयं के बाइक से अनियंत्रित होकर गिरा हादसे में हुआ घायल दरअसल घटना कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महका का है जहां पर सोमवार की शाम 6:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम महका में एक व्यक्ति अपने स्वयं के बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया वहीं हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका उपचार के लिए डायल 112 टीम की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में भर्ती कराया गया है जहां पर घायल व्यक्ति का उपचार जारी है1
- खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ग्राम मजगांव में ग्रामीणों से की भेंट, सुनी जनसमस्याएं, 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज 19 जनवरी को छुईखदान विकासखंड के ग्राम मजगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और गांव की प्रमुख समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक वर्मा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया।1