*आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में प्रभावी वृद्धि से ठण्ड से आंशिक राहत के संकेत। पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रहे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ने से प्रदेश के सुदूर उत्तरी तराई एवं दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर कोहरे के छंटने से आज दिन के तापमान में प्रभावी वृद्धि के परिणामस्वरूप शीत दिवस (COLD DAY) के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में व्यापक सुधार दर्ज किया गया तथा यह कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती, बांदा, हमीरपुर, बरेली, इटावा एवं आसपास के क्षेत्रों तक सीमित हो गया| यद्यपि प्रदेश में देर रात/सुबह भोर के दौरान पड़ रहे घने कोहरे का दौर 31 दिसंबर तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है तदुपरांत आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से संभावित वायुमंडलीय अस्थिरता के कारण 01 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व 02 जनवरी से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े भाग में कोहरे के घनत्व में कमी आने तथा इसके प्रदेश के छुटपुट भाग तक सीमित रह जाने की संभावना है| इसी क्रम में इस पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 01 जनवरी को प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी भाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा के साथ आगामी 3-4 दिनों के दौरान तापमान में औसतन 3-5°C की क्रमिक बढ़ोत्तरी होने से 01 जनवरी से प्रदेश में शीत दिवस (Cold Day) की स्थितियाँ मंद पड़ने की संभावना है|
*आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में प्रभावी वृद्धि से ठण्ड से आंशिक राहत के संकेत। पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रहे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ने से प्रदेश के सुदूर उत्तरी तराई एवं दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर कोहरे के छंटने से आज दिन के तापमान में प्रभावी वृद्धि के परिणामस्वरूप शीत दिवस (COLD DAY) के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में व्यापक सुधार दर्ज किया गया तथा यह कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती, बांदा, हमीरपुर, बरेली, इटावा एवं आसपास के क्षेत्रों तक सीमित हो गया| यद्यपि प्रदेश में देर रात/सुबह भोर के दौरान पड़ रहे घने कोहरे का दौर 31 दिसंबर तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है तदुपरांत आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से संभावित वायुमंडलीय अस्थिरता के कारण 01 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व 02 जनवरी से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े भाग में कोहरे के घनत्व में कमी आने तथा इसके प्रदेश के छुटपुट भाग तक सीमित रह जाने की संभावना है| इसी क्रम में इस पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 01 जनवरी को प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी भाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा के साथ आगामी 3-4 दिनों के दौरान तापमान में औसतन 3-5°C की क्रमिक बढ़ोत्तरी होने से 01 जनवरी से प्रदेश में शीत दिवस (Cold Day) की स्थितियाँ मंद पड़ने की संभावना है|
- मेरठ में महिला दरोगा के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल #ट्रैफिक जाम में गाड़ी फंसने के बाद महिला दरोगा का आपा खोना महंगा पड़ गया। गुस्से में उन्होंने एक अन्य वाहन चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि महिला दरोगा रत्ना जनपद अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा में तैनात हैं। वह अधिकारियों को मुजफ्फरनगर जाने की बात कहकर अपने गृह जनपद मेरठ में मौजूद थीं। इसी दौरान जाम में फंसने पर विवाद हुआ। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और जांच की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। #MeerutNews #ViralVideo #UPPolice #FemaleInspector #ActionTaken #LawAndOrder #SocialMediaNews1
- प्रतापगढ़ पट्टी पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी को पुलिस ने कियागिरफ्तार1
- #रायबरेली #हरचंदपुर #रहवा_गांव #पूर्व_प्रधान #डब्बू_सिंह #ग्राम_विकास #पंचायत_चुनाव #दिनेश_प्रताप_सिंह #राकेश_सिंह #जनसेवा1
- पांच दिवसीय मेले का विकास भवन में चल रहा मेला, लग रही ग्राहकों की भीड़1
- बिहार, गोपालगंज भीड़ ने गाय मांस बेचने का आरोप लगाकर मोहम्मद आज़ाद नामक व्यक्ति को जमकर पीटा, सड़कों पर घुमाया और फिर बिजली के खंभे से बांध कर फिर पीटा! वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आज़ाद को भीड़ से बचाकर थानें ले गई! बस कहना यह था कि इसी महीने बिहार में भीड़ ने अतहर हुसैन को पीट पीटकर मार दिया था! आख़िर कब तक ऐसा होता रहेगा?? कब इस भीड़ पर सख़्त कार्रवाई होगी?? ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है!1
- न्यू ईयर से पहले बड़ा सवाल? 13 हजार साल पुराना जश्न आज क्यों बन गया खतरा? नया साल आते ही जश्न, पार्टियां और शराब का जिक्र आम हो जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शराब का इतिहास इंसानी सभ्यता जितना ही पुराना है। वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि शराब के सबसे पुराने प्रमाण करीब 13 हजार साल पुराने हैं। कभी यह धार्मिक अनुष्ठानों, सामाजिक मेलजोल और यहां तक कि साफ पानी के अभाव में जीवन रक्षा का साधन भी मानी जाती थी। आज स्थिति यह है कि WHO के मुताबिक दुनिया में 2.3 अरब लोग शराब पीते हैं और हर साल करीब 26 लाख मौतें इससे जुड़ी होती हैं। जिसने कभी सभ्यता को जोड़ा, वही शराब आज एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बन चुकी है। नए साल के जश्न से पहले सोचने का वक्त है—जश्न जरूरी है, लेकिन उसकी कीमत क्या होनी चाहिए? #NewYear2025 #AlcoholHistory #HealthAwareness #WHOReport #LifestyleNews #WorldNews #NewYearThoughts #TrendingNow #SocialAwareness1
- अपडेट....बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी इटावा1
- केंद्रीय मंत्री ने दिशा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की1
- #अमेठी-मुसाफिरखाना में जायसवाल के शो रूम में रखे #फ्रिज के #कम्प्रेशर हुआ #ब्लास्ट,लगी आग स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी घटना की जानकारी ,मौके पर पहुँची पुलिस लोगो की मदद ने आग को बुझाया मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 का मामला।3