Shuru
Apke Nagar Ki App…
अंकित हत्याकांड को लेकर पुष्कर सिंह धामी लगातार हरकत में आए नजर
रवि कुमार आजाद
अंकित हत्याकांड को लेकर पुष्कर सिंह धामी लगातार हरकत में आए नजर
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- मुज़फ्फरनगर | बड़ी दुर्घटना को दे रहा न्योता जर्जर बिजली का खंभा जनपद मुज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य के बीचों-बीच एक बिजली का खंभा जर्जर अवस्था में खड़ा है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त खंभा काफी समय से टूट-फूट की हालत में है, बावजूद इसके विद्युत विभाग ने इसकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा। इसी खंभे से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिससे राहगीरों और आसपास के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विद्युत विभाग ने आंखें मूंद रखी हैं। यदि समय रहते इस जर्जर खंभे को नहीं हटाया गया या स्थानांतरित नहीं किया गया, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल मौके का निरीक्षण कर खतरनाक स्थिति को दूर किया जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।1
- अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर 11 जनवरी को बुलाए गए उत्तराखंड बंद में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी देते डीआईजी राजीव स्वरूप1
- शादी में आतिशबाजी के दौरान पायदान बुनाई मशीन में लगी आग हजारों का समान जला जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे के मौहल्ला सरफपुरा में शादी में आतिशबाजी के दौरान एक मकान में पटाखा गिरने के कारण पायदान बुनाई मशीन में आग लग गई पायदान बुनाई मशीन में लगी आग के कारण हजारों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है शुक्रवार के दिन मीरापुर कस्बे के मौहल्ला सरफपुरा निवासी सलीम पुत्र फैयाज के यहां जनपद मेरठ के क़स्बा लावड़ से बारात आई हुई थी शुक्रवार की रात्रि में आतिशबाजी के दौरान मोहल्ले के ढिल्ला पुत्र गुलजार के घर के आंगन में लगी पायदान बुनाई मशीन में पटाखे गिरने के कारण आग लग गई आग लगने से पायदान बुनाई मशीन सहित आसपास रखा हजारों रूपए का सामान भी जलकर राख हो गया है2
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर ब्लॉक की केसर जहां ने अपने पिता की जान बचाने के लिए असाधारण साहस का परिचय दिया। जब जंगल में पत्ती बीनते समय तेंदुए ने उनके पिता रफीक पर हमला किया, तो केसर ने घबराने के बजाय पास पड़े गन्ने से तेंदुए पर लगातार वार किए और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। पिता की जान बच गई और उनकी हालत अस्पताल में स्थिर है। यह घटना बेटियों की हिम्मत, संस्कार और जिम्मेदारी की जीवंत मिसाल है, जो आज के दौर में बेटियों को केवल सवालों का विषय नहीं बल्कि जवाब भी बनाती है।1
- मुज़फ्फरनगर | कांग्रेस पदाधिकारियों ने शुरू की एकदिवसीय भूख हड़ताल! मुज़फ्फरनगर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को कचेहरी गेट स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रांगण मे एकदिवसीय भूख हड़ताल की शुरुआत की गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों के हित में चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा का नाम बदला जाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अशोभनीय है। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के विचारों और ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। योजना के नाम में परिवर्तन से गांधीजी के योगदान का अपमान हुआ है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। भूख हड़ताल के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि मनरेगा योजना को पुनः उसी नाम से लागू किया जाए और मजदूरों के अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।1
- सड़क घोटाला प्रकरण में आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक की बड़ी जीत। सिंचाई विभाग ने नए सिरे से तारकोल की सड़क बनाने का काम किया शुरु।1
- मीरापुर पुलिस ने एक किसान के नलकूप से सोलर प्लेट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ रूपाली राय के निर्देश पर मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला, कुतुबपुर के जंगल में हुई थी। अज्ञात चोरों ने किसान सुखबीर पुत्र फत्तू को बंधक बनाकर उनके नलकूप से सरकारी सोलर पैनल प्लेट चोरी कर ली थी। किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर-सोहजनी मार्ग पर चेकिंग के दौरान इन चारों चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गई सोलर प्लेट, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह सोलर प्लेट पास के गन्ने के खेत में छिपाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा पुत्र मदनपाल (ग्राम मवई, थाना बलेनी, जनपद बागपत), रमनदीप पुत्र यशपाल (ग्राम कुतुबपुर, थाना मीरापुर), मोनू पुत्र मंसाराम (ग्राम मीरपुर, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ) और कपिल पुत्र जयभगवान (ग्राम डांडूपुर, थाना फलावदा, मेरठ) के रूप में हुई है3