Shuru
Apke Nagar Ki App…
10:44 4685 मौन मिक् स गोंडा ग्रुप 170225 बार देखा गया शेयर करें > 46 भारतीय मानवाधिकार परिषद कुशी नगर 10 एचआरएस एगो सब्सक्राइब : बेजुबान नंदी महाराज के साथ ऐसी क्रूरता ? गाड़ी चढ़ा-चढ़ा कर बेजुबान जीव की जान ले ली है महिला रोकने के लिए चिल्लाती रही लेकिन अधर्मी का दिल नहीं पसीजा राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा की घटना @सिकारपोलिस @पुलिस राजस्थान... और देखें बेजुबान नंदी महाराज के साथ ऐसी क्रूरता ? गाड़ी चढ़ा-चढ़ा कर बेजुबान जीव की जान ले ली है महिला रोकने के लिए चिल्लाती रही लेकिन अधर्मी का दिल नहीं पसीजा राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा की घटना @सीकरपुलिस @पुलिसराजस्थान @भजनलालबीजेपी कारवाई ऐसी हो की नजीर बन जाए >
Shyam patel
10:44 4685 मौन मिक् स गोंडा ग्रुप 170225 बार देखा गया शेयर करें > 46 भारतीय मानवाधिकार परिषद कुशी नगर 10 एचआरएस एगो सब्सक्राइब : बेजुबान नंदी महाराज के साथ ऐसी क्रूरता ? गाड़ी चढ़ा-चढ़ा कर बेजुबान जीव की जान ले ली है महिला रोकने के लिए चिल्लाती रही लेकिन अधर्मी का दिल नहीं पसीजा राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा की घटना @सिकारपोलिस @पुलिस राजस्थान... और देखें बेजुबान नंदी महाराज के साथ ऐसी क्रूरता ? गाड़ी चढ़ा-चढ़ा कर बेजुबान जीव की जान ले ली है महिला रोकने के लिए चिल्लाती रही लेकिन अधर्मी का दिल नहीं पसीजा राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा की घटना @सीकरपुलिस @पुलिसराजस्थान @भजनलालबीजेपी कारवाई ऐसी हो की नजीर बन जाए >
More news from Ayodhya and nearby areas
- असम के गोहाटी से १२६ किलोमीटर दूर हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, 8 हाथियों की दर्दनाक मौत होने तथा राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है,गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर हुआ हादसा।1
- अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला चोरी के इरादे से सर्राफा दुकान में दाखिल हुई। आरोप है कि महिला ने दुकानदार की आंखों में मिर्च डालने की कोशिश की, हालांकि उसका निशाना चूक गया। इसके बाद दुकान में हंगामे की स्थिति बन गई और महिला को पकड़ लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह घटना कानून-व्यवस्था, आत्मरक्षा और कानून हाथ में लेने जैसे गंभीर सवाल खड़े करती है।1
- आज आदर्श नगर पंचायत रूपईडीहा से अयोध्या धाम तक निकाली भव्य धर्म जागरण यात्रा 🚩🚩🚩🚩2
- भारतीय किसान यूनियन के नेता ने नहर विभाग के अधिकारी को रोक लिया लिखित आदेश 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम किसान नेता ने किया कई बड़े खुलासे1
- ➡️ पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी राधा सीड्स एंड पेस्टीसाइड एंड मनीराम पहलवान बीज भण्डार श्री राम कालोनी बाराबंकी नीतेश कुमार वैश्य द्वारा जरूरत लोगों को कमल वितरण किया गया धनोखर चौराहा बस अड्डे रेलवे स्टेशन ठंड से बचने के लिए कमल वितरण किया गया जरुरत मंद लोगों के दिया गया कि ठंड से आराम मिल सके उपस्थित लोग राम जी दीक्षित अंकित वर्मा शिवम पटेल4
- बांग्लादेश में एक हिंदू को मार कर जलाया गया ।1
- यूपी के गाजियाबाद में एंट्री करप्शन टीम ने मुरादनगर महिला पिंक बूथ प्रभारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार एक मामले में मांगी थी रिश्वत, साथ में एक सिपाही भी गिरफ्तार किया गया...1
- कुत्ते का आतंक लोगों की जान को आफत हैदरगढ़ में युवक को कुत्ते ने काटा परिजनों ने इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ कराया भर्ती नगर पंचायत हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड निवासी एक युवक को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना देर रात उस समय हुई जब वार्ड निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सुलेमान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंचे, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ और पैर में काट लिया। आरिफ के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के नागरिक दौड़कर मौके पर पहुंचे। लाठी डंडे से कुत्ते को मारकर भगा कर किसी तरह युवक को कुत्ते के चंगुल से बचाया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। परिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कीपरिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की उपचार किया जा रहा है।1
- श्याम महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, बाराबंकी जनपद हुआ श्याममय पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी बाराबंकी जनपद के जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। महोत्सव के दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जहां इत्र वर्षा, फूलों की बरसात और छप्पन भोग ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरी रात बाबा श्याम का गुणगान चलता रहा। वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक नंद किशोर शर्मा ‘नंदू भैया’ के मनमोहक भजनों ने भक्तों को श्याममय कर दिया। वहीं जयपुर से आए अमित नामा, नानपारा से कुमार शानू और आयुष सोमानी के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते और नाचते नजर आए। भव्य श्रृंगार को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं भक्तगण खाटू श्याम जी के दरबार में विराजमान हों। देर रात तक भंडारे का आयोजन चलता रहा और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम परिवार कल्याण समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। महोत्सव ने पूरे बाराबंकी जनपद को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।4