मुजफ्फरनगर जनपद के रामराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया। रामराज पुलिस टीम ने मार्डन इंटर कॉलेज में पहुंचकर साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह जागरूकता कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। पुलिस टीम ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके और उनके अधिकारों के बारे में बताया। अभियान के दौरान, पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में ग्रामीणों और छात्राओं को सूचित किया। इसके अतिरिक्त, छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्डलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112 और महिला हेल्पलाइन 181 सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी भी दी गई। पुलिस टीम ने छात्राओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक गुर सिखाए, ताकि वे डिजिटल दुनिया में संभावित खतरों से खुद को बचा सकें।
मुजफ्फरनगर जनपद के रामराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया। रामराज पुलिस टीम ने मार्डन इंटर कॉलेज में पहुंचकर साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह
जागरूकता कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। पुलिस टीम ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके और उनके अधिकारों के बारे में बताया। अभियान के दौरान, पुलिस ने
साइबर ठगी के मामलों में शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में ग्रामीणों और छात्राओं को सूचित किया। इसके अतिरिक्त, छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्डलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112 और महिला
हेल्पलाइन 181 सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी भी दी गई। पुलिस टीम ने छात्राओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक गुर सिखाए, ताकि वे डिजिटल दुनिया में संभावित खतरों से खुद को बचा सकें।
- शादी में आतिशबाजी के दौरान पायदान बुनाई मशीन में लगी आग हजारों का समान जला जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे के मौहल्ला सरफपुरा में शादी में आतिशबाजी के दौरान एक मकान में पटाखा गिरने के कारण पायदान बुनाई मशीन में आग लग गई पायदान बुनाई मशीन में लगी आग के कारण हजारों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है शुक्रवार के दिन मीरापुर कस्बे के मौहल्ला सरफपुरा निवासी सलीम पुत्र फैयाज के यहां जनपद मेरठ के क़स्बा लावड़ से बारात आई हुई थी शुक्रवार की रात्रि में आतिशबाजी के दौरान मोहल्ले के ढिल्ला पुत्र गुलजार के घर के आंगन में लगी पायदान बुनाई मशीन में पटाखे गिरने के कारण आग लग गई आग लगने से पायदान बुनाई मशीन सहित आसपास रखा हजारों रूपए का सामान भी जलकर राख हो गया है2
- शहीद विवेक देशवाल के सम्मान की लड़ाई: बुजुर्ग पिता दर-दर भटकने को मजबूर2
- मुजफ्फरनगर थाना रतनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में एक शतिर वाछित ₹25000 का इनामी बदमाश किया घायल गिरफ्तार ।1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- मुज़फ्फरनगर एकलौते शहीद बेटे विवेक देशवाल के सम्मान की गुहार लेकर बुजुर्ग पिता दर-दर भटकने को मजबूर हैं। 02 नवंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में देश सेवा के दौरान शहीद हुए जवान के पिता की आंखों में आज भी बेटे की शहादत का गर्व है, लेकिन सम्मान और हक की मांग करते-करते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। बुजुर्ग पिता का कहना है कि उन्होंने अपना इकलौता बेटा देश को सौंप दिया, लेकिन शहादत के बाद मिलने वाले सम्मान, सहायता और सरकारी प्रक्रियाओं के लिए उन्हें लगातार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। हर दरवाजे पर उम्मीद लेकर जाने वाले इस पिता को अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। शहीद के पिता की पीड़ा जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। सवाल यह उठता है कि जिस परिवार ने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी, उसे न्याय और सम्मान के लिए भटकना क्यों पड़ रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही है कि शहीद परिवार को शीघ्र सम्मान, सहायता और उनका हक दिलाया जाए, ताकि एक बुजुर्ग पिता की आंखों से बहते आंसू थम सकें।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर ब्लॉक की केसर जहां ने अपने पिता की जान बचाने के लिए असाधारण साहस का परिचय दिया। जब जंगल में पत्ती बीनते समय तेंदुए ने उनके पिता रफीक पर हमला किया, तो केसर ने घबराने के बजाय पास पड़े गन्ने से तेंदुए पर लगातार वार किए और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। पिता की जान बच गई और उनकी हालत अस्पताल में स्थिर है। यह घटना बेटियों की हिम्मत, संस्कार और जिम्मेदारी की जीवंत मिसाल है, जो आज के दौर में बेटियों को केवल सवालों का विषय नहीं बल्कि जवाब भी बनाती है।1
- मीरापुर पुलिस ने एक किसान के नलकूप से सोलर प्लेट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ रूपाली राय के निर्देश पर मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला, कुतुबपुर के जंगल में हुई थी। अज्ञात चोरों ने किसान सुखबीर पुत्र फत्तू को बंधक बनाकर उनके नलकूप से सरकारी सोलर पैनल प्लेट चोरी कर ली थी। किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर-सोहजनी मार्ग पर चेकिंग के दौरान इन चारों चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गई सोलर प्लेट, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह सोलर प्लेट पास के गन्ने के खेत में छिपाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा पुत्र मदनपाल (ग्राम मवई, थाना बलेनी, जनपद बागपत), रमनदीप पुत्र यशपाल (ग्राम कुतुबपुर, थाना मीरापुर), मोनू पुत्र मंसाराम (ग्राम मीरपुर, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ) और कपिल पुत्र जयभगवान (ग्राम डांडूपुर, थाना फलावदा, मेरठ) के रूप में हुई है3