जनकपुर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से आयोजन: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में 79वां राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष निशांत गुप्ता के आतिथ्य में ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न हुआ, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और उनके संघर्षों पर आधारित भाषण एवं भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष निशांत गुप्ता ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान तक राष्ट्र और समाज निर्माण में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर विचार रखे। वहीं राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. अतुल कुमार वर्मा ने 1857 से लेकर 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को स्मरण कराते हुए वर्तमान समय की चुनौतियों और अमृतकाल के पंचप्रण की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के अतिथि व्याख्याता आशुतोष वर्मा ने किया। आयोजन में आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. विनीत कुमार पाण्डेय, हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य महावीर पैकरा, अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक हेमन्त बंजारे, अर्थशास्त्र की अतिथि व्याख्याता गीतिका वर्मा, डॉ. दीपशिखा पटेल, मोनिका मिश्रा, महरोज़ बेगम, सुरजीत सिंह, रामप्रसाद बैगा, शमीम खान, कमलेश कुमार बैगा, युवराज सिंह, राजाराम सिंह परस्ते सहित अनेक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं भूतपूर्व छात्र पन्ने लाल, रघुवीर सिंह बंसल, निखिल केवट एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रागिनी नामदेव, वर्षा त्रिपाठी, सृष्टि केवट, दुर्गा यादव, निक्की सिंह, रितिका मौर्य, विद्यासागर, पलक सेन, अजय सिंह, पीयूष मिश्रा, शालिनी मिश्रा, हिमांशु सिंह, मुस्कान यादव, शालिनी यादव, मालती बैगा समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत संदेश दिया।
जनकपुर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से आयोजन: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में 79वां राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष निशांत गुप्ता के आतिथ्य में ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न हुआ, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और उनके संघर्षों
पर आधारित भाषण एवं भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष निशांत गुप्ता ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान तक राष्ट्र और समाज निर्माण में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर विचार रखे। वहीं राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. अतुल कुमार वर्मा ने 1857 से लेकर 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को स्मरण कराते हुए वर्तमान
समय की चुनौतियों और अमृतकाल के पंचप्रण की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के अतिथि व्याख्याता आशुतोष वर्मा ने किया। आयोजन में आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. विनीत कुमार पाण्डेय, हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य महावीर पैकरा, अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक हेमन्त बंजारे, अर्थशास्त्र की अतिथि व्याख्याता गीतिका वर्मा, डॉ. दीपशिखा पटेल, मोनिका मिश्रा, महरोज़ बेगम, सुरजीत सिंह, रामप्रसाद बैगा, शमीम खान, कमलेश कुमार बैगा, युवराज
सिंह, राजाराम सिंह परस्ते सहित अनेक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं भूतपूर्व छात्र पन्ने लाल, रघुवीर सिंह बंसल, निखिल केवट एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रागिनी नामदेव, वर्षा त्रिपाठी, सृष्टि केवट, दुर्गा यादव, निक्की सिंह, रितिका मौर्य, विद्यासागर, पलक सेन, अजय सिंह, पीयूष मिश्रा, शालिनी मिश्रा, हिमांशु सिंह, मुस्कान यादव, शालिनी यादव, मालती बैगा समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत संदेश दिया।
- ग्राम डिघोरा मे जमीन विवाद पर दो भाइयो के बिच जम कर हुवा मार पिट दोनों पक्छो ने थाना हिर्री मे दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की साम 6 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला नाम प्रार्थी - कुलदीप डहरिया पिता अघनु डहरिया उम्र 37 साल साकिन डिघोरा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने शनिवार की दोपहर 14.28 बजे थाना हिर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं ग्राम डिघोरा में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता हा कि दिनांक 12.12.2025 को में सुबह 09.00 बजे अपने पत्नी सुनीता डहरिया के साथ फिल इस्पात कंपनीडिघोरा में काम करने गया था वहां से काम करके शाम 06.00 बजे वापस घर आ गये थेो मैं एवं मेरी पानी के साथ घर में थे कि शाम 06.30 बजे के लगभग मेरा बडा भाई दीपक डहरिया घर आया और मुझे पारिवारिक जमीन हिस्रा बटवारा की बात को लेकर मुझे मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तब मैं अपने बड़े भाई दीपक डहरिया को गाली गलौच करने से मना किया तो मेरा बडा भाई दीपक मुझे हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। लडाई झगडा को देखकर मेरी पत्नी सुनीता डहरिया बीच बचाव करने आई तो उसे भी मेरा बड़ा भाई दीपक डहरिया के द्वारा मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बाल को पकड़कर खीच दिया मारपीट करने से मेरे बाया हाथ में चोट लगा है दर्द हो रहा है। तथा मेरी पत्नी के सिर में दर्द हो रही है। घटना को मेरे पिता अघनू डहरिया एवं बहन सिंधु घृतलहरे देखे सुने तथा बीच बचाव किया है। घटना कोरिपोर्ट करता है। कार्यवाही किया जावे मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा सूना मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-296, 115(2), 351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- Post by Jk Vishwkarma1
- sunday⛑️1
- Big Breaking | शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई भोपाल/दिल्ली — केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के बाद यह फैसला लिया गया। शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली — दोनों जगह सुरक्षा बढ़ाई गई। भोपाल के 74 बंगला स्थित B-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बेरिकेटिंग की गई। दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है। शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं, इसके बावजूद सुरक्षा को और ऊंचे स्तर पर ले जाया गया है। गृह मंत्रालय के सख्त निर्देश गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के DGP को सीधे निर्देश दिए दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को भी अलर्ट किया गया मध्यप्रदेश पुलिस को हर स्तर पर सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश Z+ सिक्योरिटी क्या होती है? Z+ सुरक्षा भारत की सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणी मानी जाती है अत्यधिक खतरे की आशंका होने पर दी जाती है सुरक्षा घेरे में 10 से अधिक NSG कमांडो करीब 55 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी (पुलिस + कमांडो) शामिल होते हैं1
- रंका धान क़य केंद्र को उपायुक्त ने किया निरीक्षण1
- संविदा का कलंक मिटाने उठी सुरों की आवाज़: नईगढ़ी सीएससी के प्रवर्तक का गीत वायरल, सीएम मोहन यादव से रेगुलर करने की भावुक अपील1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- चकरभाठा मार्केट में लापरवाह कार चालक ने हाई कोर्ट कर्मी सहित एक अन्य बाइक चालक को मारी टक्कर जिसकी थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शुक्रवार की रात 9:45 पर चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी गुरूदेव कुमार कोसरीया पिता भगोली राम कोसरीया उम्र 40 साल साकिन हाईकोर्ट कालोनी मकान नंबर H 2/6 थाना चकरभाठ जिला बिलासपुर ने शुक्रवार की साम 7 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं हाईकोर्ट कालोनी मकान नंबर H 2/6 में रहता हूं हाईकोर्ट में नौकरी करता हूं कि दिनांक 12/12/2025 को शाम आफिस बंद होने के बाद मैं अपने मोटर सायकल क्रमांक CG04HJ1161 से अपने क्वाटर हाईकोर्ट कालोनी जा रहा था कि शाम करीब 05:40 बजे के आसपास चकरभाठा मार्केट राशन दुकान गेट के पास पहुंचा था उसी समय सामने से आ रही कार क्रमांक CG11AY5625 का चालक अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल क्रमांक CG10AY0651 को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया उसके बाद उसी समय मुझे भी कार का चालक ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एक्सीडेन्ट करने से मोटर सायकल क्रमांक CG10AY0651 के चालक को भी चोट आया है तथा मेरे सिर एवं पैर में चोट लगा है एक्सीडेन्ट से मेरे मोटर सायकल का साने वाईजर, लेगगार्ड, हेड लाईट, फूटरेस्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को आसपास के लोग देखे सुने है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये में अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसा बताया वैसा लिया गया है। प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा-281,125 (a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- *श्री काशी विश्वनाथ धाम नवीनीकरण के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में धाम में हुई भव्य सजावट* श्री काशी विश्वनाथ धाम नवीनीकरण के चौथी वर्ष्गांठ 13 दिसम्बर 2025 को पूर्ण हो रही हैं। इस पावन अवसर पर 13 एवं 14 दिसम्बर को विविध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धाम को इस उत्सव हेतु भव्य रूप से सजाया गया है। परिसर में प्रकाश अलंकरण, पुष्प सज्जा तथा श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। दोनों दिनों में भक्तों के लिए भजन-गायन, वैदिक मंत्रोच्चार,सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा दिव्य दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। परियोजना के चार वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन काशी की प्राचीन परम्परा, आस्था तथा नवनिर्माण की भावना का प्रतीक होगा।1