केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा उपर मोदी नीचे नितिश तभी होगा बिहार विकास । एनडीए कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री सतीश चन्द्र दुबे प्रेमचन्द्र साह प्रखंड संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स मैनाटांड पश्चिम चम्पारण। मैनाटांड हाई स्कूल के खेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं सांसद सुनील कुशवाहा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा शामिल हुए। जहां कार्यक्रम में वरीय नेता शिवेंद्र शिबू धनेश पटेल विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा ई. रमेश प्रसाद, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा, रूपक श्रीवास्तव, आदि ने मंत्री और सांसद को फूल माला पहनकर अंग वस्त्र भेंट किया। मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने की इस दौरान केंद्रीय राज्य खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए । कहा की ऊपर केंद्र में मोदी सरकार नीचे बिहार में नीतीश सरकार तभी हो रहा है बिहार का विकास , उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए, जनता से कहा कि विपक्ष जुमलेबाजी वाले वादे कर रहा है। जनधन योजना के बारे में बताया कि 56 करोड़ 80 लाख लोगों को बैंक में जीरो बैलेंस में खाता खुलवाए मोदी सरकार और कहां की पहले राजीव गांधी जी ने कहा था , कि केंद्र से ₹1 चलता था तो बिहार में 50 पैसे आकर के बिहार वासियों को मिलता था आज मोदी जी का देन है , की अगर किसानों को या किसी भी मजदूर को खाते में अगर कोई भी सब्सिडी आ रहा है । तो डायरेक्ट खाते में आ रहा है। ₹1 किसी बिचौलियों को देने की जरूरत नहीं है। मोदी जी और नितेश जी चाहते हैं, कि हमारे बिहार में हर गरीब को एक छत का मकान होना चाहिए । आज अगर उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा आज महिला सशक्तिकरण जीविका दीदियों को रोजगार के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता आदि का उल्लेख किया। और सांसद सुनील कुशवाहा ने सभा में वृद्धा पेंशन में वृद्धि 400 से 1100 हुआ और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी कई सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं । इधर सिकटा पूर्व विधायक के पुत्र युवा नेता समृद्ध वर्मा ने कहा की कोई भी नेता अगर जीतता है तो आप सभी जानता की पॉवर से उसकी पॉवर आपलोग है। हर उस नेता को जितने के बाद जानता के बीच रहनी चाहिए। लोगों की सुख दुख में सामिल होना चाहिए। इस मौके पर हजारों हजारों की संख्या में सभी एवं महिलाएं उपस्थित थी।
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा उपर मोदी नीचे नितिश तभी होगा बिहार विकास । एनडीए कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री सतीश चन्द्र दुबे प्रेमचन्द्र साह प्रखंड संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स मैनाटांड पश्चिम चम्पारण। मैनाटांड हाई स्कूल के खेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं सांसद सुनील कुशवाहा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा शामिल हुए। जहां कार्यक्रम में वरीय नेता शिवेंद्र शिबू धनेश पटेल विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा ई. रमेश प्रसाद, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा, रूपक श्रीवास्तव, आदि ने मंत्री और सांसद को फूल माला पहनकर अंग वस्त्र भेंट किया। मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने की इस दौरान केंद्रीय राज्य खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए । कहा की ऊपर केंद्र में मोदी सरकार नीचे बिहार में नीतीश सरकार तभी हो रहा है बिहार का विकास , उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए, जनता से कहा कि विपक्ष जुमलेबाजी वाले वादे कर रहा है। जनधन योजना के बारे में बताया कि 56 करोड़ 80 लाख लोगों को बैंक में जीरो बैलेंस में खाता खुलवाए मोदी सरकार और कहां की पहले राजीव गांधी जी ने कहा था , कि केंद्र से ₹1 चलता था तो बिहार में 50 पैसे आकर के बिहार वासियों को मिलता था आज मोदी जी का देन है , की अगर किसानों को या किसी भी मजदूर को खाते में अगर कोई भी सब्सिडी आ रहा है । तो डायरेक्ट खाते में आ रहा है। ₹1 किसी बिचौलियों को देने की जरूरत नहीं है। मोदी जी और नितेश जी चाहते हैं, कि हमारे बिहार में हर गरीब को एक छत का मकान होना चाहिए । आज अगर उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा आज महिला सशक्तिकरण जीविका दीदियों को रोजगार के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता आदि का उल्लेख किया। और सांसद सुनील कुशवाहा ने सभा में वृद्धा पेंशन में वृद्धि 400 से 1100 हुआ और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी कई सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं । इधर सिकटा पूर्व विधायक के पुत्र युवा नेता समृद्ध वर्मा ने कहा की कोई भी नेता अगर जीतता है तो आप सभी जानता की पॉवर से उसकी पॉवर आपलोग है। हर उस नेता को जितने के बाद जानता के बीच रहनी चाहिए। लोगों की सुख दुख में सामिल होना चाहिए। इस मौके पर हजारों हजारों की संख्या में सभी एवं महिलाएं उपस्थित थी।
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- Shubhankar Mishra ने बताया- Prashant Kishor से क्या गलती हो गई? #Bihar #jansuraaj #virals #BiharPolitics #reelsfbシ #shubhankarmishra #viralreelsシ #prashantkishor1
- teacher ne do botale daru pikar padhaya tum to thahre pardeshi1
- https://www.facebook.com/share/1JfngGQ2Ha/ फ्लो करे,,1
- हादसे का दर्द बना आक्रोश, युवक की मौत पर एनएच-227 ठप, शव रखकर घंटों चला प्रदर्शन, मामला चोरौत थाना क्षेत्र के चन्द्रसेना गांव की।1
- वीडियो पूरा देखो ♥️💔♥️♥️💔💔1
- देखिए आस्था और व्यवस्था दोनों को कैसे खुला चैलेंज कर रहे हैं बिहार के चोर बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के मुकुट, हार और अन्य कीमती आभूषण चुरा लिए। चोरी गए आभूषणों में झारखंड के एक व्यवसायी द्वारा पिछले वर्ष अर्पित किया गया 251 ग्राम सोने का मुकुट भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर परिसर में बने लॉकर को तोड़ दिया और दानपेटी भी उठा ले गए। गुरुवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए—सामान बिखरा हुआ था और मां दुर्गा के आभूषण गायब थे। देखते ही देखते मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी व स्थानीय सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब आस्था के सबसे पवित्र स्थान भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा? यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्था पर हमला है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए। #थावे_दुर्गा_मंदिर #गोपालगंज #बिहार #मंदिर_चोरी #आस्था_पर_हमला #सुरक्षा_व्यवस्था #बिहार_पुलिस #धार्मिक_स्थल #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- mliyug ke bete ka karnama dekhiye jinda bap ko lekar gaya samsan1
- बराती में मौज मस्ती 😄🌹🌹🌻😅😜😿💔😁👌😁👌👌♥️👌😁😂😆😾1