हिंसावा गांव में स्थित धनीजाखा बाबा का आयोजित तीन दिवसीय मेले का हवन पूजन के साथ हुआ शुभारंभ हिसावा गांव में स्थित धनीजाखा बाबा का आयोजित तीन दिवसीय मेले का हवन पूजन के साथ रविवार को शुभारंभ हो गया। ब्लाक संदलपुर के गांव हिसावा में प्रतिवर्ष धनीजाखा बाबा मेले का आयोजन होता है।जिसका शुभारंभ रविवार को करीब 11बजे मेले के संयोजक डीएस मिश्रा ने धनीजाखा बाबा के स्थान पर भक्तों के साथ हवन पूजन व प्रसाद वितरण कर मेले का शुभारंभ किया।मेला संयोजक ने बताया कि मेले में क्षेत्रीय दुकानदार अपनी=अपनी दुकानें मेले में सजाते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में 7 अप्रैल को पुष्प वाटिका व 8 अप्रैल को धनुष भंग का मंचन होगा। इसके अलावा हाई स्कूल के मेधावी छात्राओं को रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर प्रधान रिंकू कुशवाहा, पूर्व प्रधान सिप्पू भदौरिया, गोविन्द सिंह,उदल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
हिंसावा गांव में स्थित धनीजाखा बाबा का आयोजित तीन दिवसीय मेले का हवन पूजन के साथ हुआ शुभारंभ हिसावा गांव में स्थित धनीजाखा बाबा का आयोजित तीन दिवसीय मेले का हवन पूजन के साथ रविवार को शुभारंभ हो गया। ब्लाक संदलपुर के गांव हिसावा में प्रतिवर्ष धनीजाखा बाबा मेले का आयोजन होता है।जिसका शुभारंभ रविवार को करीब 11बजे मेले के संयोजक डीएस मिश्रा ने धनीजाखा बाबा के स्थान पर भक्तों के साथ हवन पूजन व प्रसाद वितरण कर मेले का शुभारंभ किया।मेला संयोजक ने बताया कि मेले में क्षेत्रीय दुकानदार अपनी=अपनी दुकानें मेले में सजाते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में 7 अप्रैल को पुष्प वाटिका व 8 अप्रैल को धनुष भंग का मंचन होगा। इसके अलावा हाई स्कूल के मेधावी छात्राओं को रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर प्रधान रिंकू कुशवाहा, पूर्व प्रधान सिप्पू भदौरिया, गोविन्द सिंह,उदल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
- जालौन: हरी मटर बेचने आए किसान पर जानलेवा हमला, 20–25 लोगों पर FIR की मांग जालौन। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हरी मटर बेचने आए किसान के साथ दबंगों द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर नामजद आरोपियों सहित 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित राजाभैया पुत्र राममिलन, निवासी ग्राम प्रतापपुरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:33 बजे वह चुंगी नंबर-4, औरैय्या रोड स्थित विष्णोई टैंक ग्राउंड में ट्रैक्टर से हरी मटर बेचने आया था। इसी दौरान सौदा लेने वह सावरिया कन्फेक्शनरी पर गया, जहां मौजूद सत्येन्द्र यादव और राघव मिश्रा ने बिना किसी कारण गाली-गलौज की और वहां से चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों आरोपी 2 चारपहिया वाहनों और 4 मोटरसाइकिलों से 20–25 साथियों के साथ मौके पर लौटे और एकराय होकर पीड़ित पर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए दुकानदार रवि विश्वकर्मा के साथ भी मारपीट की गई। हमले में पीड़ित को शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मुदित कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, रवि और रितिक (सभी निवासी ग्राम प्रतापपुरा) ने पूरी घटना देखी और पीड़ित को किसी तरह बचाया। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है और अज्ञात आरोपियों की पहचान सामने आने पर कराई जा सकती है। पीड़ित ने पुलिस से चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए सत्येन्द्र यादव, राघव मिश्रा और उनके 20–25 अज्ञात साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।1
- औरैया: पन्नर नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी कन्नौज व हरदोई जनपद के निवासी Auraiya, Auraiya | Dec 28, 2025 औरैया कोतवाली व अजीतमल पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़। पन्नर नहर के पास चेकिंग के समय बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाश भागे और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में प्रशिक्षित तरीके से जवाबी फायर किया, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली।1
- Post by Journalists2
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर,9235546395, 87074333291
- देवरिया के बैतालपुर कस्बे के गौरी बाजार में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही। महिला को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें महिला और बाइक दोनों उछल कर सड़क गिर गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दिल दहला देने वाले इस एक्सीडेंट में महिला और बाइक सवार दोनों ही गम्भीर रूप घायल हो गए। सड़क पार करते समय सावधानी बरतें और बाइक और अन्य वाहन चालकों को कस्बे बाजारों में वाहन धीमी गति से ट्रैफिक नियमों पालन करते हुए। चलाना चाहिए। जरा से लापरवाही बड़ी घटना में बदलते देर नहीं लगती है।1
- कानपुर मे चार राठ चौराहे मे 40 वर्षो से दुकान से अपना पालन पोषण कर रहे अनवारुल हक़ दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को उनकी दुकान पर दुकान मालिक मोहम्मद इरशाद ने दुकान मे मौजूदा सामान को बाहर निकल दिया ओर अपना ताला डाल दिया अनवारुल हक़ ने बताया जब इसका पता चला उन्हें तो वो विरोध करने लगे मकान मालिक ने स्थानी पुलिस को बुलाया उनको बाबु पुरवा चौकी मे देर रात तक बैठा रखा अनवारुल हक़ का कहना है चौकी प्रभारी ने उनपर दबाओ बनाते हुए कहा पैसे लेकर दुकान को छोड़ दो ओर कुछ विकल्प नहीं है . प्रथी अनवारुल हक़ का कहना है मै दुकान नहीं छोड़ सकता हूं अन्यथा मै न्यायालय कि मददत चाहता हूं #KanpurNews #babupurwa #charath #chauraha #kanpurcity #UPNews #NewsUpdate #breakingnews2025 #BreakingNewsIndia #kanpurbreking #UttarPradeshNews #BreakingNews #2025viralpost #BreakingUpdate #BREAKING #kanpurupdates #IndiaNews #newstoday #kanpur #UpdateNews #Update #UPPolice1
- जालौन में दर्दनाक हादसा: लाइसेंसी राइफल साफ करते समय चली गोली, सहायक अध्यापक की मौत जालौन जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक सरकारी सहायक अध्यापक की अपनी ही लाइसेंसी राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुरा निवासी 55 वर्षीय अनुरुद्ध पाल गांव के ही केपीएच जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह वह अपनी लाइसेंसी राइफल को नवीनीकरण (रिन्यूवल) के लिए बाहर निकालकर लाए थे। इसी दौरान वह कुर्सी पर बैठकर राइफल की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली सीधे उनके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अनुरुद्ध पाल खून से लथपथ हालत में पड़े थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी रमन देवी ने बताया कि घटना पूरी तरह से अचानक हुई। उन्होंने कहा कि राइफल लोडेड थी और सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे यह हादसा हो गया। हालांकि, घटना के बाद कुछ समय के लिए मामला उलझ गया था। परिजनों द्वारा पहले स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे, जिसके चलते आत्महत्या की आशंका भी जताई जा रही थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतक के परिवार में पत्नी रमन देवी और बेटा कमलेंद्र है। इस घटना से पूरे गांव और शिक्षा जगत में शोक की लहर है।1
- बिधूना: अछल्दा क्षेत्र के बघईपुर गांव में फसल में पानी लगाने गए बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bidhuna, Auraiya | Dec 29, 2025 अछल्दा थाना क्षेत्र के बगईपुर गांव में फसल में पानी लगाने गए बुजुर्ग की मौत हुई है मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने बताया है कि मामले की जानकारी नहीं दी गई है।1
- Mohit insurance advisor share market invests ke liye sampark kre2