कड़ाके की ठंड से मिली राहत, डॉ. अनुज ने सैकड़ो बिरहोर परिवार के बीच किया कंबल वितरण संजय वर्मा नवादा : लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा के चेयरमैन और प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी सह मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने कौवाकोल प्रखंड के कौआकोल बाजार, रानी बाजार, जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि शेखोदेवरा में पिछड़ा समाज,महादलित एवं विरहोर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध परिवार के बीच में कंबल वितरण किया। नववर्ष में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप अपने चरम पर है। इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र भावना से डॉ. अनुज सिंह ने नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के आदिवासी समुदाय बिरहोर जाति के सैकड़ों परिवारों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण का कार्य किया। कौवाकोल प्रखंड के आसपास रानीबाजार, सेखोदेउरा, कौवाकोल आदि गांव के आदिवासी समुदाय के निर्धन, बुजुर्गों एवं महिलाओं को कंबल वितरित करके ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने कहा कि धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है। इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। मौके पर श्री सिंह के अलावा समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार, वीरेंद्र वर्मा, द्वारिका प्रसाद यादव, संतोष कुमार, प्रहलाद कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु उपस्थित समाजसेवी श्री द्वारिका प्रसाद यादव ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए इसे समाज के सक्षम एवं संपन्न वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया।भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त करके सभी लाभार्थियों ने पूरे मॉडर्न परिवार को आशीर्वाद देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
कड़ाके की ठंड से मिली राहत, डॉ. अनुज ने सैकड़ो बिरहोर परिवार के बीच किया कंबल वितरण संजय वर्मा नवादा : लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा के चेयरमैन और प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी सह मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने कौवाकोल प्रखंड के कौआकोल बाजार, रानी बाजार, जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि शेखोदेवरा में पिछड़ा समाज,महादलित एवं विरहोर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध परिवार के बीच में कंबल वितरण किया। नववर्ष में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप अपने चरम पर है। इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र भावना से डॉ. अनुज सिंह ने नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के आदिवासी समुदाय बिरहोर जाति के सैकड़ों परिवारों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण का कार्य किया। कौवाकोल प्रखंड के आसपास रानीबाजार, सेखोदेउरा, कौवाकोल आदि गांव के आदिवासी समुदाय के निर्धन, बुजुर्गों एवं महिलाओं को कंबल वितरित करके ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने कहा कि धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है। इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। मौके पर श्री सिंह के अलावा समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार, वीरेंद्र वर्मा, द्वारिका प्रसाद यादव, संतोष कुमार, प्रहलाद कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु उपस्थित समाजसेवी श्री द्वारिका प्रसाद यादव ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए इसे समाज के सक्षम एवं संपन्न वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया।भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त करके सभी लाभार्थियों ने पूरे मॉडर्न परिवार को आशीर्वाद देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
- king of jannat kashmir ❤ ❤ LOVE IT❤1
- गुरुकुल कोचिंग सेंटर हिसुआ1
- मदरसा #दारुल उलूम फैजुल बारी #नवादा #मुश्किलों में पढ़ाई करते हैं बच्चे #कांग्रेस नेता एजाज अली मुन्ना की ग्राउंड रिपोर्ट #मदद की अपील...!1
- उत्तरप्रदेश में अपनी GF को बाइक से गिरा कर जन से मरने की कोशिश पब्लिक से बचा लिया1
- NAWADA : नवादा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने आज जैन धर्म के पवित्र स्थल भगवान महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की नवादा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस बिहार IYC मो0 ईरशाद अंसारी1
- happy new year 20251
- पाँच गो छौङी पटैबौ गे। 🔥😘🔥😘raja_ahiran_11
- Post by Anil yadav Anil yadav1