*ग्राम पंचायत इमलाई मैं बने करीब12 लाख की लागत से चेक डेम निर्माण कार्य सरपंच सचिव उपयंत्री की मिली भगत के चलते चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट* ... डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले में लगभग सभी ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा लांघ चुकी है और एक तरफ डिंडोरी कलेक्टर जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का हर मुकिन प्रयास कर रहे हैं पर अफसोस कामयाबी नहीं मिल पा रही है वैसे तो भ्रष्टाचार तले विकास के दबे होने की बात आए दिन अखबारों की सुर्खियां बटोर रही है पर ना शासन की नींद खुल रही है और ना ही प्रशासन की, जिसका परिणाम यह होता है कि शासन की जनकल्याणकारी योजना मैदानी स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही है देखने में यह आ रहा है की योजनाओं में गड़बड़ी के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा आवाज ही नहीं उठाई जाती है क्योंकि योजना के संचालित करने मैदानी स्तर पर बैठे पंचायत कर्मियों से कहीं उनकी दुश्मनी ना हो जाए, फिर चाहे योजना का लाभ देने हितग्राहियों से कितने भी रुपए ऐंठ ही क्यों ना लें ,वही जो ग्रामीण भ्रष्टाचार की आवाज उठाते भी हैं तो, योजनाओं को संचालित करने जिन जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है वे उच्च अधिकारी मैदानी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते फिर चाहे उसके लिए शासन के किसी भी कानून को ही क्यों ना तोड़ना पड़े। ऐसा ही मामला हाल ही में जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत इमलई का है जहां सरपंच सचिव उपयंत्री रविंद्र कुमार भाजीपाले करीब 12 लाख की लागत से चेक डेम का गुणवत्ता हीन निर्माण कराया गया जिसके चलते सरकार की एक एहम योजना भ्रष्टाचार के मुंह में समा गई चेक डेम की हालत अब खस्ता हो चुकी है जगह जगह से पानी का रिसाव हो रहा है जो अपनी गुणवत्ता को दर्शा रहा है कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम गुप्त रखने का निवेदन किया और बताया कि चेक डेम को ठेकेदार के हवाले कर दिया गया था और ठेकेदार के द्वारा निर्माण के दौरान काफी घटिया तरीके से निर्माण किया गया जिसके चलते आज चेक डैम आज टूटने की कगार में आ गया है वहीं चेक डेम के मामले में ईमलई पंचायत के सचिव जगदीश धुर्वे से बात किया गया तो सचिव महोदय ने जवाब दिया कि आज तक मैने उस चेक डेम को देखा ही नहीं पूरा काम तो रविंद्र भाजीपाले उपयंत्री साहब ने करवाया है आप के माध्यम से जानकारी लग रही है में देख के बताता हु फिर फोन उठाना ही बंद कर दिए इससे साफ जाहिर होता है कि ग्रामीणों ने सच ही बताया था चैक डेम को ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया था साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव उप यंत्री घर बैठे ही मलाई चांट रहे है और कितनी लापरवाही से काम को अंजाम दे रहे है ओर हो भी क्यों न जिले से लेकर जनपद ओर जनपद से लेकर पंचायतों तक सारे जिम्मेदारो की मिलीभगत से कुछ भी मुमकिन है हालांकि अब देखना होगा क्या इस खबर से प्रशासन जागती है अपनी चुप्पी तोड़ती है या ऐसे ही लापरवा सरपंच सचिव उपयंत्री और ठेकेदारो के हाथों सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का कतले आम होगा क्या सरपंच सचिव उपयंत्री यूं ही भ्रष्टाचार करते रहेंगे यह तो अपने आप में यहम सवाल है
*ग्राम पंचायत इमलाई मैं बने करीब12 लाख की लागत से चेक डेम निर्माण कार्य सरपंच सचिव उपयंत्री की मिली भगत के चलते चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट* ... डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले में लगभग सभी ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा लांघ चुकी है और एक तरफ डिंडोरी कलेक्टर जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का हर मुकिन प्रयास कर रहे हैं पर अफसोस कामयाबी नहीं मिल पा रही है वैसे तो भ्रष्टाचार तले विकास के दबे होने की बात आए दिन अखबारों की सुर्खियां बटोर रही है पर ना शासन की नींद खुल रही है और ना ही प्रशासन की, जिसका परिणाम यह होता है कि शासन की जनकल्याणकारी योजना मैदानी स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही है देखने में यह आ रहा है की योजनाओं में गड़बड़ी के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा आवाज ही नहीं उठाई जाती है क्योंकि योजना के संचालित करने मैदानी स्तर पर बैठे पंचायत कर्मियों से कहीं उनकी दुश्मनी ना हो जाए, फिर चाहे योजना का लाभ देने हितग्राहियों से कितने भी रुपए ऐंठ ही क्यों ना लें ,वही जो ग्रामीण भ्रष्टाचार की आवाज उठाते भी हैं तो, योजनाओं को संचालित करने जिन जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है वे उच्च अधिकारी मैदानी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते फिर चाहे उसके लिए शासन के किसी भी कानून को ही क्यों ना तोड़ना पड़े। ऐसा ही मामला हाल ही में जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत इमलई का है जहां सरपंच सचिव उपयंत्री रविंद्र कुमार भाजीपाले करीब 12 लाख की लागत से चेक डेम का गुणवत्ता हीन निर्माण कराया गया जिसके चलते सरकार की एक एहम योजना भ्रष्टाचार के मुंह में समा गई चेक डेम की हालत अब खस्ता हो चुकी है जगह जगह से पानी का रिसाव हो रहा है जो अपनी गुणवत्ता को दर्शा रहा है कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम गुप्त रखने का निवेदन किया और बताया कि चेक डेम को ठेकेदार के हवाले कर दिया गया था और ठेकेदार के द्वारा निर्माण के दौरान काफी घटिया तरीके से निर्माण किया गया जिसके चलते आज चेक डैम आज टूटने की कगार में आ गया है वहीं चेक डेम के मामले में ईमलई पंचायत के सचिव जगदीश धुर्वे से बात किया गया तो सचिव महोदय ने जवाब दिया कि आज तक मैने उस चेक डेम को देखा ही नहीं पूरा काम तो रविंद्र भाजीपाले उपयंत्री साहब ने करवाया है आप के माध्यम से जानकारी लग रही है में देख के बताता हु फिर फोन उठाना ही बंद कर दिए इससे साफ जाहिर होता है कि ग्रामीणों ने सच ही बताया था चैक डेम को ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया था साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव उप यंत्री घर बैठे ही मलाई चांट रहे है और कितनी लापरवाही से काम को अंजाम दे रहे है ओर हो भी क्यों न जिले से लेकर जनपद ओर जनपद से लेकर पंचायतों तक सारे जिम्मेदारो की मिलीभगत से कुछ भी मुमकिन है हालांकि अब देखना होगा क्या इस खबर से प्रशासन जागती है अपनी चुप्पी तोड़ती है या ऐसे ही लापरवा सरपंच सचिव उपयंत्री और ठेकेदारो के हाथों सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का कतले आम होगा क्या सरपंच सचिव उपयंत्री यूं ही भ्रष्टाचार करते रहेंगे यह तो अपने आप में यहम सवाल है
- ham log mandala Shahar Aaye hue hain1
- 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।1
- सांसद खेल महोत्सव की इनाम राशि में भी भ्रष्टाचारये फर्जी वोटों से जीतने वाले लोग हैं किसी कि परवाह नहीं है इनको जनता खिलाड़ी त्रस्त ये अपने में मस्त शर्मनाक कृत्य संस्कारधानी को शर्मसार कर रहे हैं1
- निवार पहाड़ी। जिला कटनी। ग्राम भानपुरा में संचालित। कम्पनी जो कि ग्राम के लोगों के स्वास्थ के लिए बनी श्राप। उड़ती धूल से गर्मीणों को बीमारी का खतरा। फसले बर्बाद। जिम्मेदार मौन।#1
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- जो आपको बांग्लादेश में ग़लत लग रहा है वही आप अपने देश में कर रहे हो, तो क्याबांग्लादेश बनाना चाहते है आप भारत को..?1
- आप बनाते होंगे गन्ने से गुड़, मध्य प्रदेश के CM सीधा गुड़ की खेती करते हैं 🤡1
- 🍽️ कटनी को मिली स्वाद और सुविधा की नई पहचान रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा बना लोगों की पहली पसंद कटनी जिले में स्वाद, स्वच्छता और सुविधा का नया अध्याय जुड़ गया है। NH-30 बायपास स्थित रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा अब न केवल भोजन का केंद्र बन चुका है, बल्कि यह स्थान उत्तम स्वास्थ्यवर्धक भोजन और शांत, आकर्षक वातावरण के लिए तेजी से पहचान बना रहा है। यहां मिलने वाला हर व्यंजन शुद्धता, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण और सुकून भरे वातावरण में तैयार किया गया स्पेशल मेनू हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 🎉 उत्सव हो या खास मौका — रसोई रेस्टोरेंट है परफेक्ट चॉइस रसोई रेस्टोरेंट में शादी समारोह जन्मदिन पार्टी पारिवारिक व सामाजिक आयोजन के लिए बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक साज-सज्जा, उत्तम बैठने की व्यवस्था और मेहमानों के लिए विशेष सेवाएं इसे आयोजनों के लिए आदर्श स्थल बनाती हैं। ⏰ 24 घंटे सेवा, हर सुविधा एक ही स्थान पर रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा की खासियत है— 24×7 भोजन सेवा विशाल पार्किंग व्यवस्था इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा हाईवे यात्रियों के लिए आरामदायक ठहराव वहीं दूसरी ओर, मिश्रा ढाबा वर्षों से स्वादिष्ट और भरपूर भोजन के लिए जाना-पहचाना नाम है, जो अब रसोई रेस्टोरेंट के साथ मिलकर ग्राहकों को एक कम्प्लीट फूड एक्सपीरियंस दे रहा है। 🥗 स्वाद भी, सेहत भी — यही है रसोई रेस्टोरेंट की पहचान स्वच्छ रसोई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और अनुभवी कुक्स की टीम के कारण यह स्थान अब कटनी ही नहीं, बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा ➡️ स्वाद, सुविधा और विश्वास का नया नाम1