Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rajendra Singh
More news from मथुरा and nearby areas
- Post by Subhash Chand1
- बसंत पंचमी से बृज में होली की धूम , गुलाल और अबीर से रंग-बिरंगे हुए लोग बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बरसाना और नंदगांव में होली का डांढ़ा गाड़े जाने के साथ ही ब्रज क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध होली महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही ब्रज में 40 दिनों तक चलने वाले रंग, भक्ति और उल्लास से भरे होली पर्व का आगाज़ हो चुका है। जहां देश के अन्य हिस्सों में होली एक या दो दिन मनाई जाती है, वहीं ब्रज क्षेत्र में यह पर्व बसंत पंचमी से शुरू होकर फाल्गुन पूर्णिमा के बाद पड़वा तक पूरे श्रद्धा और आनंद के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल अर्पित किया गया। मंदिर सेवायतों द्वारा श्रद्धालुओं पर प्रसाद स्वरूप गुलाल उड़ाया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर रंगों और भक्ति से सराबोर नजर आया। हर ओर राधे-राधे के जयकारे गूंजते रहे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही राधा रानी ने श्रीकृष्ण को पहली बार गुलाल लगाया था। तभी से ब्रज में होली को विशेष और दिव्य महत्व प्राप्त है। इन 40 दिनों के दौरान ब्रज क्षेत्र में लठमार होली, फूलों की होली, रंगभरनी एकादशी जैसे अनेक पारंपरिक और अनोखे आयोजन आयोजित किए जाते हैं। बरसाना की लठमार होली हो या वृंदावन की फूलों की होली, हर आयोजन में राधा-कृष्ण के प्रेम और भक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिलती है। हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ब्रज पहुंचकर इस अलौकिक होली उत्सव का साक्षी बनते हैं। ब्रज की होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह राधा-कृष्ण के प्रेम, भक्ति और संस्कृति का जीवंत उत्सव है। बाइट – आशीष गोस्वामी बाइट – श्रद्धालु1
- बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देशभर में विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा ।1
- यूपी दिवस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों और भाइयों, आप सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई- सीएम असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है- सीएम योगी।1
- यूपी दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने हाथरस पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने लव जिहाद को लेकर बयान दिया। उन्होंने इसे “जिम जिहाद” बताते हुए कहा कि जिमों में जाने वाली अधिकांश महिलाएं युवतियां हिंदू होती हैं, जबकि उनके अनुसार बड़ी संख्या में ट्रेनर गैर समुदाय से होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जिमों में धर्मांतरण जैसी गतिविधियां की जाती हैं। बबीता सिंह चौहान ने कहा कि लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।1
- Post by Keshav Kashyap4
- Post by Subhash Chand1
- ब्रज में होली शुरू, 40 दिन तक रंग बिरंगी रहेगी ब्रज नगरी मथुरा धर्म की नगरी मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर ओर वृन्दावन बांकेबिहारी मंदिर में उड़ा गुलाल, बसंत पंचमी से शुरू हुआ 40 दिवसीय फाग उत्सव। यहां मथुरा वृंदावन में सब जग होरी जा ब्रज में होरा की गूंज के साथ कान्हा की नगरी वृंदावन में शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध ब्रज की होली का विधिवत आगाज़ हो गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अबीर-गुलाल की वर्षा के साथ ही ब्रज के 40 दिवसीय होली महोत्सव का शंखनाद हुआ। सुबह से ही मथुरा के द्वारिकाधीश और वृन्दाबन बांकेबिहारी मंदिर के बाहर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। जैसे ही मंदिर के पट खुले और शृंगार आरती संपन्न हुई, सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुरजी के चरणों में अर्पित गुलाल को भक्तों पर छिड़कना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा मंदिर प्रांगण सतरंगी छटा में सराबोर हो गया।2
- पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान व खुदरा व्यासाईयो ने प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात।1