ठठिया पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया (राजेन्द्र सिंह धुआँधार संवाददाता कन्नौज) कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवारों को रौदा। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल। घायलों को तुरंत ठठिया पुलिस ने अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कन्नौज कोतवाली अन्तर्गत, मानीमऊ चौकी क्षेत्र के रामपुर मुडे़री निवासी, राजन सक्सेना उम्र 22 वर्ष, विकास सक्सेना उम्र 20 वर्ष, और शांति कठेरिया उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर मुडे़री से अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने ठठिया आ रहें थे, जैसे ही ठठिया कस्बे के पास जेडी भट्टा के पास पहुंचे, तभी ठठिया से मानीमऊ जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने तीनों मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारते हुए भाग गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों मोटरसाइकिल सवार बहुत बुरी तरह से घायल हो गए, एक्सीडेंट की सूचना पर तुरंत पहुँचीं ठठिया पुलिस ने तीनों घायलों को अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया, घायलों की हालत चिन्ताजनक बनीं हुईं हैं
ठठिया पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया (राजेन्द्र सिंह धुआँधार संवाददाता कन्नौज) कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवारों को रौदा। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल। घायलों को तुरंत ठठिया पुलिस ने अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कन्नौज कोतवाली अन्तर्गत, मानीमऊ चौकी क्षेत्र के रामपुर मुडे़री निवासी, राजन सक्सेना उम्र 22 वर्ष, विकास सक्सेना उम्र 20 वर्ष, और शांति कठेरिया उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर मुडे़री से अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने ठठिया आ रहें थे, जैसे ही ठठिया कस्बे के पास जेडी भट्टा के पास पहुंचे, तभी ठठिया से मानीमऊ जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने तीनों मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारते हुए भाग गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों मोटरसाइकिल सवार बहुत बुरी तरह से घायल हो गए, एक्सीडेंट की सूचना पर तुरंत पहुँचीं ठठिया पुलिस ने तीनों घायलों को अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया, घायलों की हालत चिन्ताजनक बनीं हुईं हैं
- कन्नौज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने बांग्लादेश के खिलाफ खोला मोर्चा1
- आग लगने से हेयर कटिंग की दुकान जलकर हुई पूरी तरह बर्बाद बस स्टॉप पर सांडी हरदोई बस स्टॉप पर आमिर हेयर कटिंग की दुकान पर मंगलवार की रात अचानक आग लग गई दुकान का सारा सामान दुकान में खड़ी बाइक भी पूरी तरह जल गई दुकान के संचालक गुड्डू ने बताया लगभग 1.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है2
- बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में झींझक कस्बे में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला फूंका बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की कथित निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में बुधवार दोपहर 2बजे विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने झींझक मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग से नहरपुल तक पदयात्रा निकालते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताते हुए नारे लगाए। पदयात्रा के समापन के बाद नहरपुल पर बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया और रोष व्यक्त किया गया। विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार बर्बर घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अत्यंत निंदनीय हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिन्हित कर वापस भेजा जाए। साथ ही कहा कि यह प्रदर्शन हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में किया गया है। प्रदर्शन के दौरान निखिल पोरवाल (प्रांत गौभक्त प्रमुख), अर्जित गुप्ता (जिला सह संयोजक बजरंग दल), अनुराग जी (जिला मंत्री), प्रतीक सिंह, राजवीर सिंह, लालू पांडेय, संतू सिंह, विभू राजपूत (मंडल अध्यक्ष), माधव, अविरल, सुनील चक्रवर्ती सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।1
- औरैया: दिबियापुर कस्बा निवासी समाजसेवी श्री कृष्णा पिछड़ा ने माघ मेला प्रयागराज के लिए रोडवेज बस संचालक से उठाई मांग Auraiya, Auraiya | Dec 24, 2025 दिबियापुर कस्बा निवासी समाजसेवी श्री कृष्णा पिछड़ा ने प्रयागराज में लगने वाली मग मिली को लेकर दिबियापुर कस्बा से रोडवेज बस संचालक को लेकर प्रदेश सरकार से मांगती है।1
- ⚖️ **कचहरी प्रांगण में ऐतिहासिक क्षण: AIBE उत्तीर्ण करने के बाद हिमांशु गुप्ता बने पूर्ण अधिवक्ता, हुआ दीक्षा समारोह** प्रभू जी (जागो न्यूज हरदोई उ.प्र.) #हरदोई/#शाहाबाद। विधि क्षेत्र से जुड़ा एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण आज **24 दिसंबर 2025** को देखने को मिला, जब **AIBE (All India Bar Examination)** परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत **एडवोकेट हिमांशु गुप्ता** का विधिवत **दीक्षा समारोह** संपन्न हुआ। यह समारोह दोपहर लगभग **1:00 बजे** **कचहरी प्रांगण, तहसील शाहाबाद, जनपद हरदोई** में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। प्रख्यात अधिवक्ता **संत कुमार सिंह गौर एडवोकेट**, जिनके सान्निध्य में हिमांशु गुप्ता ने जूनियर के रूप में विधिक प्रशिक्षण प्राप्त किया, ने परंपरागत रूप से **बैंड पहनाकर** उन्हें अधिवक्ता पद की दीक्षा प्रदान की। इस अवसर पर न्यायिक परंपराओं और अधिवक्ता धर्म का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया। बैंड पहनते ही हिमांशु गुप्ता आज से **पूर्ण रूप से अधिवक्ता** बन गए और न्यायिक सेवा के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस करने के लिए अधिकृत हो गए। समारोह के दौरान कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं, सहयोगियों और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह अवसर न केवल हिमांशु गुप्ता के लिए, बल्कि उनके गुरु संत कुमार सिंह गौर एडवोकेट के लिए भी गर्व का क्षण रहा। दीक्षा समारोह ने गुरु–शिष्य परंपरा की गरिमा को एक बार फिर सशक्त रूप से स्थापित किया। ⚖️ **न्याय, सत्य और सेवा के मार्ग पर हिमांशु गुप्ता के सफल और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।** ✍️ पत्रकार आलोक सिंह गौर की ख़ास रिपोर्ट ✍️✍️3
- बांगला देश मे हिंदू अत्याचार के विरोध मे नगर पालिका परिषद झींझक मे विरोध प्रदर्शन किया गया1
- Post by Ajit Kumar Ajit Kumar1
- कन्नौज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सनातन प्रेमियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे फुका पुतला1