*भारत के रास्ते लाल-नीली बत्ती व हूटर लगे वाहन इनोवा क्रिस्टा से नेपाल की सीमा में प्रवेश कर रहे 05 व्यक्ति गिरफ्तार चिप डिवाइस व 2,17,480 रूपये आदि बरामद* बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री पहुप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्री रमेश रावत मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर रहे 05 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार o घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11/12.01.2026 की रात को एसएसबी चेकपोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सिंह रावत व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश हेतु आ रहे लाल नीली बत्ती व हूटर युक्त वाहन इनोवा क्रिस्टा जिसमें 05 लोग सवार थे, को रोककर पूछताछ की गयी तो धर्मेन्द्र सिंह पुत्र अम्बर सिंह द्वारा स्वयं को प्रमुख सचिव सचिवालय बताया गया, शक होने पर गम्भीरतापूर्वक पूछताछ करने पर बताया कि वह सभी नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज कस्बे में कैसीनो में जुआ खेलने जा रहे थे तथा पुलिस से पकड़े जाने से बचने के लिए वाहन पर नीली-लाल बत्ती व हूटर लगा लिये थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चिप डिवाइस व 2,17,480 रुपये आदि बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 007/2026 धारा 319(2) बीएनएस थाना रूपइडीहा जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया एवं बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण माननीय न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया l ,o पंजीकृत अभियोग का विवरण- - मु0अ0स0 007/2026 धारा 319(2) बीएनएस BNS ,o गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- 1.धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री अम्बर सिंह निवासी बरौना लखनऊ उत्तर प्रदेश 2. सुभम बाजपेई पुत्र यज्ञ दत्त बाजपेई निवासी LDA कालोनी थाना आसीयाना जनपद लखनऊ 3. अनमोल पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी ग्राम सेकनापुर पोस्ट मस्ते मऊ थाना सुशान्त गोलसीटी जनपद लखनऊ 4. सचिन सिंह पुत्र स्व0 नतथी सिंह निवासी SPGI कैम्पस थाना SPGI जनपद लखनऊ 5. स्वपनिल सहाय पुत्र मनीष सहाय निवासी कृष्णना पल्ली आलमबाग बक्सी का तलाब थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ गिरफ्तारी/ बरामदगी का स्थान व समय गिरफ्तारी का स्थान- SSB चेक पोस्ट रूपइडीहा दूरी 50 मीटर उत्तर o बरामदगी का विवरण-• सुभम बाजपेई से एक I PHONE – 11 व 50,000 रूपये, एक पावर बैंक• अनमोल से रुपये 47280, एक VIVO T2 PRO मोबाइल• सचिन सिंह से 45500 रूपये, एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस व मोबाइल SAMSUNG, OPPO 21 PRO – 5G • स्वपनिल सहाय से कुल 50,000 रूपये, SBI का ATM कार्ड – 2 , CREDIT CARD -2, वोटर ID-1 , पैन कार्ड- 1 , ड्राइविंग लाइसेंस-1 , आधार कार्ड-1 , शॉपिंग कार्ड- 1 व मोबाइल फोन I-PHONE14 • धर्मेन्द्र सिंह से 18700 रूपये तथा मोबाइल I PHONE 16 PRO MAX ,o अपराधिक इतिहास 1. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री अम्बर सिंह निवासी बरौना लखनऊ उत्तर प्रदेश मु0अ0सं0 .805/2019 धारा 13 उ0प्र0 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना पीजीआई जनपद लखनऊ दक्षिणी कमिश्नरेट लखनऊ मु0अ0सं0 .278/2021 धारा 135 भारतीय विद्युत अधि0 थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ 2. अनमोल उर्फ रंजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी ग्राम सेकनापुर पोस्ट मस्ते मऊ थाना सुशान्त गोलसीटी जनपद लखनऊ मु0अ0सं0 .245/2021 धारा 147/336/427/504/506 भा.दवि. थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ)।
*भारत के रास्ते लाल-नीली बत्ती व हूटर लगे वाहन इनोवा क्रिस्टा से नेपाल की सीमा में प्रवेश कर रहे 05 व्यक्ति गिरफ्तार चिप डिवाइस व 2,17,480 रूपये आदि बरामद* बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री पहुप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्री रमेश रावत मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर रहे 05 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार o घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11/12.01.2026 की रात को एसएसबी चेकपोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सिंह रावत व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश हेतु आ रहे लाल नीली बत्ती व हूटर युक्त वाहन इनोवा क्रिस्टा जिसमें 05 लोग सवार थे, को रोककर पूछताछ की गयी तो धर्मेन्द्र सिंह पुत्र अम्बर सिंह द्वारा स्वयं को प्रमुख सचिव सचिवालय बताया गया, शक होने पर गम्भीरतापूर्वक पूछताछ करने पर बताया कि वह सभी नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज कस्बे में कैसीनो में जुआ खेलने जा रहे थे तथा पुलिस से पकड़े जाने से बचने के लिए वाहन पर नीली-लाल बत्ती व हूटर लगा लिये थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चिप डिवाइस व 2,17,480 रुपये आदि बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 007/2026 धारा 319(2) बीएनएस थाना रूपइडीहा जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया एवं बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण माननीय न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया l ,o पंजीकृत अभियोग का विवरण- - मु0अ0स0 007/2026 धारा 319(2) बीएनएस BNS ,o गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- 1.धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री अम्बर सिंह निवासी बरौना लखनऊ उत्तर प्रदेश 2. सुभम बाजपेई पुत्र यज्ञ दत्त बाजपेई निवासी LDA कालोनी थाना आसीयाना जनपद लखनऊ 3. अनमोल पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी ग्राम सेकनापुर पोस्ट मस्ते मऊ थाना सुशान्त गोलसीटी जनपद लखनऊ 4. सचिन सिंह पुत्र स्व0 नतथी सिंह निवासी SPGI कैम्पस थाना SPGI जनपद लखनऊ 5. स्वपनिल सहाय पुत्र मनीष सहाय निवासी कृष्णना पल्ली आलमबाग बक्सी का तलाब थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ गिरफ्तारी/ बरामदगी का स्थान व समय गिरफ्तारी का स्थान- SSB चेक पोस्ट रूपइडीहा दूरी 50 मीटर उत्तर o बरामदगी का विवरण-• सुभम बाजपेई से एक I PHONE – 11 व 50,000 रूपये, एक पावर बैंक• अनमोल से रुपये 47280, एक VIVO T2 PRO मोबाइल• सचिन सिंह से 45500 रूपये, एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस व मोबाइल SAMSUNG, OPPO 21 PRO – 5G • स्वपनिल सहाय से कुल 50,000 रूपये, SBI का ATM कार्ड – 2 , CREDIT CARD -2, वोटर ID-1 , पैन कार्ड- 1 , ड्राइविंग लाइसेंस-1 , आधार कार्ड-1 , शॉपिंग कार्ड- 1 व मोबाइल फोन I-PHONE14 • धर्मेन्द्र सिंह से 18700 रूपये तथा मोबाइल I PHONE 16 PRO MAX ,o अपराधिक इतिहास 1. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री अम्बर सिंह निवासी बरौना लखनऊ उत्तर प्रदेश मु0अ0सं0 .805/2019 धारा 13 उ0प्र0 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना पीजीआई जनपद लखनऊ दक्षिणी कमिश्नरेट लखनऊ मु0अ0सं0 .278/2021 धारा 135 भारतीय विद्युत अधि0 थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ 2. अनमोल उर्फ रंजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी ग्राम सेकनापुर पोस्ट मस्ते मऊ थाना सुशान्त गोलसीटी जनपद लखनऊ मु0अ0सं0 .245/2021 धारा 147/336/427/504/506 भा.दवि. थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ)।
- भारत–नेपाल सीमा पर रुपईडीहा एसएसबी चेक पोस्ट के पास सोमवार को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में लाल-नीली बत्ती व हुटर लगी इनोवा क्रिस्टा कार से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी स्वयं को सचिवालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर हाई-प्रोफाइल तरीके से सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। सहायक कमांडेंट अमित कटियार और प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के संबंध में एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि दोपहर करीब 12:26 बजे चेक पोस्ट पर इनोवा क्रिस्टा संख्या UP32MZ2377 को रोका गया। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ के दौरान संदेह होने पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस, 2,17,480 रुपये नकद, कई महंगे मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। इसके बाद सभी को थाना रुपईडीहा लाया गया।2
- यूपी | इनोवा पर लाल–नीली बत्ती लगाकर खुद को UP सरकार का प्रमुख सचिव बताकर नेपाल में कसीनो खेलने जा रहे धर्मेंद्र सिंह और उसके 4 साथी शुभम बाजपेई, अनमोल यादव, सचिन सिंह, स्वप्निल सहाय पकड़े गए। बहराइच जिले में भारत–नेपाल बॉर्डर पर हुई गिरफ्तारी।1
- बहराइच ब्रेकिंग बहराइच के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा में लगा कूड़े का अंबार मोहल्ला वासियों को होती है काफी समस्या लेकिन नगर पालिका इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है मोहल्ला वासी जब इसकी शिकायत कर्मचारी से करते हैं तो वह बोलते हैं की साफ हो जाएगी लेकिन अभी तक कोई सफाई नहीं हुई है1
- योगी सरकार में अस्पतालों में हो रही बड़ी लापरवाही पहुंच कट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में जनरेटर की व्यवस्था होते हुए भी मरीज को करना पड़ रहा काफी इंतजार उसके बाद भी डॉक्टर बोल रहे बिजली आने पर रिपोर्ट दी जाएगी आखिर इसका जिम्मेदार कौन पूछता है विधानसभा पयागपुर1
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर गूंजा राष्ट्रसेवा का संदेश, गौतम बुद्ध काह्ना जन सेवा संस्था ने निकाली रैली इकौना! श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गौतम बुद्ध काह्ना जन सेवा संस्था के तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया और हाथों में भगवा ध्वज लेकर राष्ट्रसेवा, समाज सुधार एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था द्वारा विचार गोष्ठी एवं नशा मुक्ति अभियान भी चलाया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने, युवाओं को नशे से दूर रहने तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। आयोजन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इकौना–श्रावस्ती के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की भावना मजबूत होती है।1
- बेवफाई में युवती की गयी जान, आशिक भी हत्या के आरोप में गया जेल श्रावस्ती SP राहुल भाटी ने दी पूरी जानकारी 👇👇1
- बहराइच जिले के मिहिपूरवा नगर पंचायत,वार्ड नंबर 12 में बाईपास से शमशान घाट जाने वाली रास्ता में खराब मटेरियल से बनाया जा रहा रोड बीस ,एक,के मसाला से करा रहे निर्माण1
- जिला कांग्रेस कार्यालय भिनगा में प्रियंका गांधी का जन्मदिन सादगी व उत्साह से मनाया गया श्रावस्ती।जिला कांग्रेस कार्यालय, भिनगा (श्रावस्ती) में सोमवार 12 जनवरी 2026 को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड से सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी का जन्मदिन सादगी एवं उत्साह के साथ केक काटकर मनाया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यामणि त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी जी महिला शक्ति की बुलंद आवाज़ हैं। उनका साहस, संघर्ष और संवेदनशील नेतृत्व संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहा है। उन्होंने ईश्वर से प्रियंका गांधी जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव असलम खान, वरिष्ठ नेता चौधरी कुंवर सिंह, जिला महासचिव एहसान चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव (पिछड़ा वर्ग) मायाराम मादव, ब्लॉक अध्यक्ष देवता दीन भारती, जिला कोऑर्डिनेटर मनरेगा बचाओ संग्राम अमन पांडे, शिवकुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष यशोदानंदन शर्मा, जितेंद्र वर्मा, युवा नेता व जिला सचिव गौरी शंकर यादव, मोहम्मद आरिफ, आत्माराम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सहज राम आजाद, सेवा दल के जिला अध्यक्ष शिवम पांडे, जिला कांग्रेस प्रभारी/जिला सचिव मोहम्मद अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1