मोतीहारी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पैक्सअध्यक्षों ने उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र भरा। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। मोतीहारी प्रखंड के मधुबनी घाट वासी दिग्विजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के द्वारा पैक्स अध्यक्ष का नामांकन पत्र डाला गया विगत पिछले 20 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के रूप में मधुबनी घाट में कार्यरत है दिग्विजय सिंह का अपना एक समाज सेवा करने का अलग सोच है जो कि मधुबनी घाट पंचायत वासी 20 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के रूप में देखते आ रही है दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में किसान के सभी समस्याओं का समाधान किया जाता था साथ ही मधुबनी घाट वासी में जो भी कमजोर वर्ग के लोग हैं उनके लड़की के शादी में अपने शक्ति के अनुसार मदद भी करते हैं और जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसके इलाज करने में भी मदद करते हैं इतना ही नहीं बाढ़ जैसी समस्याएं में भी अपने तन मन और धन के साथ मधुबनी घाट के जनता को सेवा करने में जुटे रहते हैं । इनकी यही सोच को देखकर मधुबनी घाट की जनता इन्हें पैक्स अध्यक्ष के रूप में पिछले 20 वर्षों से अभी तक पैक्स अध्यक्ष के रूप में देखते आ रहे है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जानता मुझे अपना आशीर्वाद स्वरुप वोट देकर के पैक्स अध्यक्ष के रूप में जीतने की काम करेगा।मैं जनता के लिए काम किया हूं जनता अपना मत मुझे देगा और मुझे फिर से मधुबनी घाट के पैक्स अध्यक्ष के रूप में मुझे सुशोभित करने का काम करेगा। नामांकन में हजारों हजार की संख्या में पंचायत के जनता पहुंचे 200 से अधिक मोटरसाइकिल सवारी 100 से ऊपर चार चक्का गाड़ी से सभी नामांकन में उपस्थित ग्रामीण जनता के लिए नाश्ता का उत्तम व्यवस्था किया गया था।ग्रामीण जनता ने अपने पैक्स अध्यक दिग्विजय सिंह को दिल से धन्यवाद दिया ।बहुत-बहुत धन्यवाद आपका मोतीहारी प्रखंड में मधुबनी घाट के पंचायत वासियों के द्वारा चुनाव नामांकन में रिकॉर्ड तोड़ जन समर्थन काफिला में जनता के साथ मिलकर नाश्ता किया और जनता से आशीर्वाद लिया । मधुबनी घाट से दिग्विजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह पैक्स अध्यक्ष को नामांकन में अधिक से अधिक जनता ने अपना समर्थन दिया
मोतीहारी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पैक्सअध्यक्षों ने उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र भरा। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। मोतीहारी प्रखंड के मधुबनी घाट वासी दिग्विजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के द्वारा पैक्स अध्यक्ष का नामांकन पत्र डाला गया विगत पिछले 20 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के रूप में मधुबनी घाट में कार्यरत है दिग्विजय सिंह का अपना एक समाज सेवा करने का अलग सोच है जो कि मधुबनी घाट पंचायत वासी 20 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के रूप में देखते आ रही है दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में किसान के सभी समस्याओं का समाधान किया जाता था साथ ही मधुबनी घाट वासी में जो भी कमजोर वर्ग के लोग हैं उनके लड़की के शादी में अपने शक्ति के अनुसार मदद भी करते हैं और जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसके इलाज करने में भी मदद करते हैं इतना ही नहीं बाढ़ जैसी समस्याएं में भी अपने तन मन और धन के साथ मधुबनी घाट के जनता को सेवा करने में जुटे रहते हैं । इनकी यही सोच को देखकर मधुबनी घाट की जनता इन्हें पैक्स अध्यक्ष के रूप में पिछले 20 वर्षों से अभी तक पैक्स अध्यक्ष के रूप में देखते आ रहे है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जानता मुझे अपना आशीर्वाद स्वरुप वोट देकर के पैक्स अध्यक्ष के रूप में जीतने की काम करेगा।मैं जनता के लिए काम किया हूं जनता अपना मत मुझे देगा और मुझे फिर से मधुबनी घाट के पैक्स अध्यक्ष के रूप में मुझे सुशोभित करने का काम करेगा। नामांकन में हजारों हजार की संख्या में पंचायत के जनता पहुंचे 200 से अधिक मोटरसाइकिल सवारी 100 से ऊपर चार चक्का गाड़ी से सभी नामांकन में उपस्थित ग्रामीण जनता के लिए नाश्ता का उत्तम व्यवस्था किया गया था।ग्रामीण जनता ने अपने पैक्स अध्यक दिग्विजय सिंह को दिल से धन्यवाद दिया ।बहुत-बहुत धन्यवाद आपका मोतीहारी प्रखंड में मधुबनी घाट के पंचायत वासियों के द्वारा चुनाव नामांकन में रिकॉर्ड तोड़ जन समर्थन काफिला में जनता के साथ मिलकर नाश्ता किया और जनता से आशीर्वाद लिया । मधुबनी घाट से दिग्विजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह पैक्स अध्यक्ष को नामांकन में अधिक से अधिक जनता ने अपना समर्थन दिया
- सरिसुवा, तुरकौलिया (पूर्वी चंपारण)ईज़्तिमा हो रहा है 20 21 22 नवंबर 2024 आप लोगों से गुजारिश है कि1
- || बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा रामायण मंदिर ||1
- मोतिहारी पुलिस और अपराधी में एनकाउंटर,कुख्यात समीर सिंह पहुंचा अस्पताल।1
- पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में बैंक कर्मी हत्याकांड का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश...1
- सुगौली में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अन्तिम और तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 37 और सदस्य पद के लिए 179 लोगों ने भरा अपने नामांकन का पर्चा।1
- सुगौली प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में,पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दक्षिणी श्रीपुर निवासी1