Shuru
Apke Nagar Ki App…
@यूपी में आज कल। चोरों की चारों तरफ हाहाकार मच हुआ है गांव के लोगों रात रात जग कर अपने अपने गांव की सुरक्षा कर रहे और उत्तर प्रदेश के कई जिलों मैनपुरी फर्रुखाबाद एटा इटावा इलाकों में तो ये घटनाएं लगातार तीन-चार रातों तक हुई हैं। सवाल ये कि आखिर ये ड्रोन कौन उड़ा रहा है? क्या ये सुरक्षा में पूरी रात पुलिस भी घूम रही है फिर भी ये चोर कहा अभी इसे के बारे में कोई सच सामने नहीं आया ओर न कोई चोर पकड़ा गया से ये सब सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं /@
K. Kumar Mathur
@यूपी में आज कल। चोरों की चारों तरफ हाहाकार मच हुआ है गांव के लोगों रात रात जग कर अपने अपने गांव की सुरक्षा कर रहे और उत्तर प्रदेश के कई जिलों मैनपुरी फर्रुखाबाद एटा इटावा इलाकों में तो ये घटनाएं लगातार तीन-चार रातों तक हुई हैं। सवाल ये कि आखिर ये ड्रोन कौन उड़ा रहा है? क्या ये सुरक्षा में पूरी रात पुलिस भी घूम रही है फिर भी ये चोर कहा अभी इसे के बारे में कोई सच सामने नहीं आया ओर न कोई चोर पकड़ा गया से ये सब सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं /@
- Raj veer:-):-):-):-):-):-)Narwal, Kanpur Nagarjab aadmi ke pass koi kaam nahi to kya kare aakhri main yahi kaam bachta haion 26 August
- Alok KumarHasanganj, Unnaoसड़क और पुलिस ने तो जैसे चोरों से ही मिले है न कोई कारवाही होती है न कोई कोई पकड़ा जाता है इसी लिए तो इतने दिनों से बेखौफ घूम रहे है उनको पूरा सपोर्ट मिल ही रहा है और कानून को अपनी जेब भरने का मौकाon 24 August
- Afajuddin ShekhBarharwa, Sahebganjup me sarkar tikh hai na admi surakshit hai waha gunda atangbadi brastachari hai drone dikraha hai kuch horaha hai sarkar anpad hai yato milo huee hai basson 24 August
- Rocky Kumar RaviRamgarh, JharkhandAisa drone ka mamla mein kab Se sun raha hun aur dekh raha hun Uttar Pradesh ETA Etawah ke ilake ka Main aur kuchh nahin bus yahi kahana chahta Hun ki hamare jitne bhi police force prashasan adhikarigan Hain vah sab ise najarandaaz na Karen yah chinta ka vishay Hai kyunki Kai gharon mein chori Ho Rahi Hai aisa chori Na Ho inhen pakdane ki koshish kiya jaaye gangwaron ko girftar kiya jaaye aur CBI jaanch lagaya jaaye taki log Apne gharon mein choron Se jyada jagne Lage Hain Aisa unke Sath Na Ho taki vah chain ke nind so sake bus Mera yahi gujarish hai Modi ji se bhi ise ek najar fir se dekh le kis tarah ki ghatnayen Ghat rahi haion 24 August
- User2494Tanda, Ambedkar Nagar💣on 29 August
- User2494Tanda, Ambedkar Nagar😡on 29 August
- User2323Katangi, Balaghat😂on 27 August
More news from Firozabad and nearby areas
- Post by Anish Yadav1
- फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में ढिलावल पास हुआ चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए गए। फर्रुखाबाद पुलिस विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और सुरक्षा के लिए तीन सवारी न बैठाएं। #farrukhabd #news ,#fbreel #subscribe #share1
- *कस्बा राजपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ब तोड़फोड़ पीड़ित ने अमृतपुर थाने में दी तहरीर* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडरा निवासी गौरव पुत्र नरवीर ने अमृतपुर थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया। मैं दिनांक 19 12 2025 को समय करीब दोपहर 12:00 आदित्य पुत्र ना मालूम निवासी पिथनापुर थाना अमृतपुर से अपनी मजदूरी के ₹3000 मांगे तो इसी बात को लेकर आदित्य व शेखर पुत्रगढ़ ना मालूम व दर्शन पुत्र पंकज व सूरज पुत्र कल्लू निवासीगण पिथनापुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी वह लात घुसो से मारा पीटा। मारपीट की वजह से दौड़कर मैं मंगेश पुत्र लालाराम निवासी कोटियापुर थाना अमृतपुर की मोबाइल की दुकान की तरफ गया। जब मंगेश ने मुझे उपरोक्त लोगों से बचने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मंगेश को भी गाली गलौज दी वह दुकान पर लगे काउंटर को तोड़ दिया व मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके उपरांत उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया की मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। वही वीडियो को इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।2
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- राष्ट्रीय युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में महापौर के नाम का 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त को सौंपा। आज संगठन द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय जी की अध्यक्षता में श्रीमती कामिनी राठौर जी महापौर नगर निगम फिरोजाबाद की अनुपस्थित में सहायक नगर आयुक्त को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय जी ने अवगत कराया है। कि शहर के प्रसिद्ध घंटाघर के जीणोद्धार की मांग संगठन लगभग 2 वर्षों से करता आ रहा है। जिस पर अभी तक नगर निगम द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। व वार्ड 18 नई आवादी में पक्की सड़क , नाली, पानी की लाइन , स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिससे वहां रहने वाले नागरिकों को प्रतिदिन जलभराव, अंधेरे जैसी समस्याओं से जुझना पड़ता है। जिसके लिए संगठन ने निम्न मांग की है। 1- फिरोजाबाद का प्रसिद्ध घंटाघर का जीर्णोद्वार करवाने व पूर्व की भांति घंटाघर पर घड़ी निर्माण व पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की मांग करता है। 2- नगर निगम वार्ड स. 18 में एतराज नगला विजया वालो के घर से अटल शास्त्री के घर तक सड़क निर्माण, पानी की पाइप लाइन व्यवस्था आदि व इस वार्ड में जर्जर सड़क व जर्जर नाली की मरम्मत की मांग करता है। 3- वार्ड स. 18 में तत्काल चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करता है। 4- वार्ड न 18 की नई आवादी में कई लाभार्थी ऐसे है। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान का निर्माण होना चाहिए। उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किए गए। लेकिन अभी तक उन आवेदनों को मंजूरी नहीं मिली। कृपया इस विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग करता है। ज्ञापन देने में आनंद शर्मा, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन शर्मा, अयांश उपाध्याय,प्रदेश गुप्ता, विवेक शर्मा, पप्पू, मनीष शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।1
- लंदन से भारत लौटीं माला रस्तोगी ने फिरोजाबाद में शहर का पहला फ्री इंग्लिश मीडियम गर्ल्स स्कूल शुरू करने का ऐलान किया है। एक ऐसा स्कूल, जहां फीस नहीं… मजबूरी नहीं… सिर्फ शिक्षा और भविष्य होगा। यह स्कूल दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर व डिग्री कॉलेज परिसर में संचालित किया जाएगा। अब तक जहां हिंदी मीडियम पढ़ाई होती रही, वहीं से अब गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां इंग्लिश मीडियम में पढ़कर आगे बढ़ेंगी।1
- बिधूना: अछल्दा क्षेत्र के हसनपुर गांव में नदी के किनारे कच्चे तेल की संभावना पर जांच तेज, दिल्ली से पहुंची टीम Bidhuna, Auraiya | Dec 19, 2025 अछल्दा क्षेत्र के हसनपुर गांव में नदी किनारे कच्चे तेल की संभावना मिलने पर जांच तेजी से चल रही है बताया गया कि दिल्ली से आई टीम द्वारा जांच की जा रही है।1
- वायरल वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि एक सांड शांत गली से गुजर रहा था तभी एक बुजुर्ग ने पत्थर उठाकर सांड को मारा तभी सांड भड़क गया और बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है अस्पताल में भर्ती किया गया1
- आगरा। फतेहाबाद में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया, 256 पैकेट यूरिया अवैध भंडारण में सीज किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में SDM स्वाति शर्मा की सख्त कार्रवाई से खाद माफियाओं पर शिकंजा कस गया है। बिना कागजात के मिले यूरिया को राजकीय बीज भंडार में रखवाया गया है। फतेहाबाद देहात में अवैध खाद भंडारण का खुलासा होने के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण और FIR के आदेश दिए गए हैं। यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है और बाह रोड पर पूर्व संचालित ढाबे से अवैध यूरिया पकड़ा गया है।4