सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मना दुर्गा नवमी पर्व , हवन, पूजन व भंडारे में उमड़ी श्रद्धा_____________________ राघवेंद्र त्रिपाठी एक संत कबीर नगर 01 अक्टूबर 2025, सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सभी यूनिटों में दुर्गा नवमी का पावन पर्व परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के प्रेरणादायी नेतृत्व व मार्गदर्शन में समूह की सभी इकाइयों, सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (उदयपुर), उदयपुर ब्रेवरीज लि. (जबलपुर), नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (बिलासपुर), इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लि. (औरंगाबाद), सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्रा. लि. (जम्मू) सुपीरियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लि. (बरेली) में विशेष हवन, पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। पूजन उपरांत महाप्रसाद वितरण में निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्थानीय जनसमुदाय ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में निदेशक श्री मनीष अग्रवाल, विकास मित्तल, नवनीत अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजपाल चोकर एवं श्री अमित मिश्रा सहित सभी प्लांट हेड और भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रुप के सीईओ आशीष सेठी ने सभी को दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह पर्व हमें जीवन में बुराइयों का परित्याग कर अच्छाई को अपनाने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर संगठन और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें।” सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्थान को सर्वोपरि मानते हैं। उनके नेतृत्व में समूह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन की ओर से नवमी और दशहरा की शुभकामनाएँ, चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने समूह परिवार और देशवासियों को दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने संदेश दिया कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आए।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मना दुर्गा नवमी पर्व , हवन, पूजन व भंडारे में उमड़ी श्रद्धा_____________________ राघवेंद्र त्रिपाठी एक संत कबीर नगर 01 अक्टूबर 2025, सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सभी यूनिटों में दुर्गा नवमी का पावन पर्व परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के प्रेरणादायी नेतृत्व व मार्गदर्शन में समूह की सभी इकाइयों, सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (उदयपुर), उदयपुर ब्रेवरीज लि. (जबलपुर), नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (बिलासपुर), इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लि. (औरंगाबाद),
सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्रा. लि. (जम्मू) सुपीरियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लि. (बरेली) में विशेष हवन, पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। पूजन उपरांत महाप्रसाद वितरण में निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्थानीय जनसमुदाय ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में निदेशक श्री मनीष अग्रवाल, विकास मित्तल, नवनीत अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजपाल चोकर एवं श्री अमित मिश्रा सहित सभी प्लांट हेड और भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी
उपस्थित रहे। ग्रुप के सीईओ आशीष सेठी ने सभी को दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह पर्व हमें जीवन में बुराइयों का परित्याग कर अच्छाई को अपनाने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर संगठन और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें।” सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्थान को सर्वोपरि मानते हैं। उनके नेतृत्व
में समूह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन की ओर से नवमी और दशहरा की शुभकामनाएँ, चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने समूह परिवार और देशवासियों को दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने संदेश दिया कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आए।
- नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइन प्रखण्ड की तरफ से- महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज में वार्डेन सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन1
- UP: हिंदूवादी दल और गोदी मीडिया चैनल का "पाकिस्तान के झंडे" का गलत आरोप! बस्ती में ढाबे पर बवाल और मारपीट हुई। पुलिस ने हिंदूवादी दल के सदस्यों की शिकायत के आधार पर ढाबा मालिक शैलेश यादव और रफी को गिरफ्तार किया जबकि सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- आलापुर के SIR प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बनाए गए अम्बेडकरनगर जिले के अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट अम्बेडकर नगर राजेश सिंह की अशोभनीय टिप्पणी से आलापुर में खड़ा हुआ काफी बखेड़ा आलापुर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी एवं तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव के मान-मनौव्वल से सड़क से हटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में की जम कर नारेबाजी1
- अंबेडकर नगर में कुछ ही घंटों के अंदर तीन - तीन भीषण सड़क हादसा - चार की दर्दनाक मौत - करीब आधा दर्जन घायल #ambedkarnagar_news1
- #भाजपा से मुख्य मंत्री मोहन यादव ने ब्राम्हण और सवर्णों के ऊपर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी मोहन यादव ने पुलिस से लाठी चार्ज करवाई और वाटर कैनन के बौछारकरवाई कड़के के ठंड में #संतोष वर्मा को बर्खास्त करने और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के लिए आज सवर्ण और ब्राम्हणों ने मुख्य मंत्री आवास का घेराव कर संतोष वर्मा के खिलाफ आंदोलन किया था आज जी भरकर सवर्णों को ठंडी में पानी सींच कर पिटवा दिए भाजपा से मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री हिसाब बराबर कर रहे CM साहब 🔥🔥1
- ‘BJP में कार्यकर्ता अध्यक्ष बनता है’ – कांग्रेस और सपा पर दिनेश शर्मा का बड़ा हमला | UP BJP अध्यक्ष चुनाव1
- अंबेडकरनगर के अष्ठखंभा तीर्थस्थल लोरपुर में पूर्व सांसद व वर्तमान एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी एवं सीडीओ श्री आनंद शुक्ल जी ने रविवार को राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया....उपेक्षा का शिकार हो चुका महाराज सुहेलदेव का यह किला जल्द ही एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी के प्रयासों से जिले के एतिहासिक महत्व के साथ ही राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास का बोध कराएगा.....इस गौरवशाली धरोहर को सजोने में सहयोग कर रहे सभी लोगों का दिल से आभार...कार्यक्रम की कुछ शानदार तस्वीरें..3
- *मिशन नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के साथ जुड़ने के लिए आपका स्वागत है!* हमारा मिशन है समाज के गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों की आवाज बनकर समाज के विकास में योगदान देना। हमारे साथ जुड़कर आप न केवल समाज के विकास में योगदान देंगे, बल्कि आप उन लोगों की जिंदगी में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं जो आपकी मदद की प्रतीक्षा में हैं। तो आइए, सेवा में हाथ बढ़ाएं और समाज के विकास हेतु आगे आएं। हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या आधार कार्ड का फोटो भेजें फोन: 7068385923 8417843033 जुड़ें और सहयोग करें!7