Shuru
Apke Nagar Ki App…
उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बांसखोह में मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता का माला व दुपट्टा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
Yogesh Kumar Gupta
उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बांसखोह में मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता का माला व दुपट्टा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
More news from राजस्थान and nearby areas
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे गिरिराज जी की शरण में की दंडवत परिक्रमा , गिरिराज धरण तेरी शरण #CMBhajanLalSharma #BhajanlalSharma #BJP4IND #Congress #PMModiji #गिरिराजजी #भजनलालशर्मा1
- 🚨 जयपुर शहर में जस्ट जयपुर लाइव की पड़ताल 🚨 जयपुर शहर में जस्ट जयपुर लाइव की टीम द्वारा की गई ज़मीनी पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। रात के समय शहर में चल रहे एक भी ई-रिक्शा पर लाइट चालू नहीं पाई गई। 👉 बिना लाइट के सड़कों पर दौड़ते ई-रिक्शा 👉 आम लोगों की जान से खिलवाड़ 👉 ट्रैफिक नियमों की खुली उड़ती धज्जियां सवाल यह है कि ❓ क्या ट्रैफिक पुलिस की नजर सिर्फ टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों पर ही है? ❓ ई-रिक्शा चालकों की इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं? जस्ट जयपुर लाइव हमेशा की तरह आम जनता और ड्राइवर भाइयों की आवाज उठाता रहेगा। #JustJaipurLive #JaipurTraffic #ERickshaw #TrafficRules #PublicSafety #GroundReport1
- जयपुर, वीरेंद्र राठौड़, राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने गिरिराज में किया कनक दद्वंत, CM भजन लाल शर्मा भगवान् गिरीराज के परम भक्त बताये जाते हैं,1
- जयपुर-कोटपुतली दौर के दौरान जगह-जगह पर कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा का कोटपूतली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही कस्बे के मुख्य मार्गो से रैली भी निकाली। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबुत करना हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं उनके जन्मदिन पर केक भी काटा गया1
- गोविन्द राम मेघवाल ने क्या सुने1
- गंगापुर सिटी: मानव सेवा संस्थान की अनूठी पहल, ‘आई लव गंगापुर सिटी’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण गंगापुर सिटी। मानव सेवा संस्थान द्वारा शहर के प्रति प्रेम और सामाजिक चेतना को दर्शाने वाली एक अनूठी पहल के अंतर्गत ‘आई लव गंगापुर सिटी’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण श्री श्याम मंदिर, कुशालगढ़ स्थित वाचनालय के सामने किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विजय गोयल ने बताया कि यह सेल्फी पॉइंट गंगापुरवासियों को अपने शहर के प्रति प्रेम व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम प्रदान करेगा। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मानसिंह गुर्जर (भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल (सभापति, नगर परिषद) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्याम बाबा की तस्वीर पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, तत्पश्चात फीता काटकर सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण किया गया। अपने शहर से प्रेम की अभिव्यक्ति: मानसिंह गुर्जर मुख्य अतिथि मानसिंह गुर्जर ने कहा कि ‘आई लव गंगापुर सिटी’ सेल्फी पॉइंट अपने शहर के प्रति प्रेम और अपनत्व को दर्शाता है। मानव सेवा संस्थान ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को शहर प्रेम व्यक्त करने का एक सुंदर मंच दिया है। मानव सेवा संस्थान की दूरदर्शिता का उदाहरण: शिवरतन अग्रवाल सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में सेल्फी पॉइंट बनाकर संस्थान ने शहर को एक नई पहचान दी है। मानव सेवा संस्थान की यह पहल उसकी दूरदर्शिता और सामाजिक चेतना का प्रशंसनीय उदाहरण है। संस्थान द्वारा पुष्पक विमान, गो-एंबुलेंस, बॉडी फ्रीजर एवं आइसोलेशन जैसी सेवाएं लगातार जनसेवा में समर्पित हैं। कविता ने मोहा मन प्रसिद्ध कवि गोपीनाथ चर्चित ने अपनी कविता “अब विशाल हमारा गंगापुर…” का पाठ कर उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम के अवसर पर सहयोगी अंकित गोयल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मदन रावत एवं धनेश शर्मा ने किया, जबकि संस्थान अध्यक्ष प्रमोद मोदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री विनोद अटल, समाजसेवी हेमंत शर्मा, आलोक मालधनी, विनोद गुप्ता, डॉ. राहुल गुप्ता, दिनेश करणपुर, संतोष बंसल, जीतू सर्राफ, महेश आरेड्या, अरविंद तिवाड़ी, मुकेश गोरधनपुर, देवेश पीतलिया, सुनील मित्तल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, पार्षद ओमप्रकाश कटारिया सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- बस्सी क्षेत्र बांसखोह स्थित बारहली बांसखोह में रामदेव जी महाराज के मंदिर में विशाल पोसबडा महोत्सव आज1
- रामपुरा रोड, सांगानेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की वारदात क्षेत्र में आक्रोश, श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल जयपुर के सांगानेर क्षेत्र स्थित रामपुरा रोड पर बने प्राचीन शिव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गंभीर वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना की जानकारी ,,👇 👉महेश कुमार शर्मा एवं लखन साहू ने जस्ट जयपुर लाइव को दी। चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। पवित्र धार्मिक स्थल पर हुई इस वारदात से क्षेत्रवासियों में भारी रोष एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है। गौरतलब है कि उक्त शिव मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 🙏माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ₹25 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई । वहीं समाजसेवी 🙏पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा भी मंदिर के लिए ₹7 लाख की महत्वपूर्ण सहायता दी जाएगी। ऐसे आस्था के केंद्र पर चोरी की घटना को लोगों ने धर्म और विश्वास पर सीधा आघात बताया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मामले में वार्ड पार्षद 🙏 श्री आशीष जी परेवा द्वारा मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। जस्ट जयपुर लाइव इस पूरे प्रकरण पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा। #justjaipurlive #jcbworkshop #damkal #FireNews #BreakingNews #jaipurnews #driverskiawaaz #no1localplatform #ajmerroad #55000Followers1
- बस्सी के हीरावाला रीको कानोता स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग, सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर पाया गया काबू, फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनें जलीं, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान, कूथाड़ा मोड़, हीरावाला रीको कानोता क्षेत्र का मामला #Bassi #Jaipur #fire #viralreelschallenge #RajasthanNews #अग्निकांड #news #अग्नि #अग्निकांड #reelschallenge1