Shuru
Apke Nagar Ki App…
गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 7091077898
Tulla tulsi
गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 7091077898
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मुरी एक्सप्रेस में छूटा 6.50 लाख रुपये व विदेशी मुद्रा से भरा बैग, झींझक आरपीएफ ने सकुशल लौटाया झींझक। मूल रूप से स्वर्ण मंदिर अमृतसर के पास रहने वाले विशाल मिश्रा पुत्र सुभाष चंद्र कनाडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। एक जनवरी 2026 को वे कनाडा से भारत आए थे। गुरुवार को वे मुरी एक्सप्रेस के एसी कोच संख्या बी-4 में सीट संख्या 37 पर अपनी माता सुतलेश व पिता सुभाष चंद्र के साथ ससुराल लखना (इटावा) जा रहे थे। ट्रेन के इटावा पहुंचने पर सभी यात्री उतर गए, इसी दौरान विशाल का बैग सीट पर ही छूट गया। बैग में 6 लाख 50 हजार रुपये नकद, 1522 कनाडाई डॉलर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन व कुछ महत्वपूर्ण अभिलेख रखे थे। बैग छूटने की जानकारी होते ही विशाल ने तत्काल रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। सूचना मिलने पर ट्रेन के झींझक स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ के एएसआई सुखसागर सरोज, कांस्टेबल हेत सिंह, देवेंद्र सिंह व राकेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए कोच से बैग उतरवा लिया। शाम को विशाल झींझक स्टेशन पहुंचे, जहां आरपीएफ ने उन्हें उनका बैग, रुपये व अन्य सामान सकुशल सुपुर्द कर दिया। अपना सामान सुरक्षित पाकर विशाल मिश्रा ने आरपीएफ टीम का आभार व्यक्त किया। इस संबंध में आरपीएफ के एएसआई सुखसागर सरोज ने बताया कि युवक को उसका रुपयों व अन्य सामान से भरा बैग सुरक्षित वापस कर दिया गया है।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर जालौन जालौन में चूल्हे की चिंगारी से मकान में रखी घास में लगी भीषण आग, अचानक मकान में रखी घास में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, लोगों ने तत्परता से समरसेबल की कई लाइनों से आग पर पाया काबू, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने सुरक्षा की दृष्टि से संभाला मोर्चा, नवरात्रि के लिए मूर्तियां बनाने के लिए मकान में रखी गई थी भारी मात्रा में घास, समय रहते आग बुझ जाने से टला बड़ा हादसा, नहीं हुई कोई जनहानि, घर में खाना बनाते समय चूल्हे से उठी चिंगारी से पास में रखी घास में लगी थी भीषण आग, जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर का मामला।1
- यूपी के इटावा से सामने आयी गुंडागर्दी की भयावह तस्वीर_ *_सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के ग्राम बुलाकीपुर के प्रधान धीर सिंह की गुंडागर्दी कैमरे में कैद।************ खवर इटावा से ।।।।।।।।।।।।।।।।।।। _________________ ग्राम प्रधान धीर सिंह,उसके बेटे व साथियों की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल_* *_⏩एक बेबस पिता ज़ब अपनी बेटी को छोड़ने उसकी ससुराल बुलाकीपुर-लुहन्ना पहुंचा तो ससुरालीजनों,ग्राम प्रधान धीर सिंह व उसके गुर्गों ने लड़की पक्ष के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमे लड़की के पिता व भाई का सर फट गया जो लहुलुहान हो गए व कई लोग जख़्मी हो गए_* *_⏩इस पूरी वारदात में लड़की की बहन जो 5 महीने की गर्भवती है उसके पेट में भी लात मारी गयी हैं ऐसा आरोप लगा है_* *_⏩ज़ब लहुलुहान बेबस पिता व लड़की पक्ष के जख़्मी लोग घटना के बाद थाने जाने की बात करते हैं तो ग्राम प्रधान धीर सिंह कहता हैंकि घेर लो इन्हे कोई बचके न जाने पाए व धीर सिंह व धीर सिंह के गुर्गे लाठी डंडा लिए गाड़ी को घेर लेते हैं_* *_⏩इस पूरी वारदात में लड़की के पिता व भाई तो लहूलुहान हुए ही हैं बल्कि एक राय होकर हुए इस प्राणघातक हमले में लड़की पक्ष के लोगों की सोने की चैन भी घटनास्थल से गायब है_* *_⏩अब ज़ब लड़की पक्ष के लहुलुहान लोग,नवविवाहित लड़की सभी लोग ज़ब थाना सिविल लाइन्स पहुंचकर अपने साथ घटी घटना का प्रार्थना पत्र देते हैं तो सिविल लाइन्स पुलिस तहरीर बदलने व ग्राम प्रधान धीर सिंह का नाम हटाने की बात कहकर मुकदमा लिखने से इंकार कर देती है_* *_⏩इटावा की सिविल लाइन्स पुलिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि एसओ साहब ग्राम प्रधान धीर सिंह का नाम हटाने व तहरीर बदलने का दवाब बना रहे है व मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे है_* *_⏩एक तरफ तो सूबे की योगी सरकार महिला संबंधी अपराधों पर बड़ी सख़्ती के साथ व Zero Tolerance के साथ काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश की इटावा पुलिस व थानाध्यक्ष महोदय 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक महिला कव उसके परिवारीजनों के साथ घटी घटना पर कोई कार्यवाही करने व मुकदमा लिखने में विफल नज़र आ रहे है_* *_⏩लड़की पक्ष के लोगों ने लहुलुहान पिता ने जिले के पुलिस कप्तान से तथ्यों के आधार पर दोषियों व गुंडागर्दी करने वाले दबँग ग्राम प्रधान धीर सिंह व उसके लड़कों पर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं_* *_⏩क्या है पूरा मामला,,वायरल वीडियो में कौन सा ग्राम प्रधान गुंडागर्दी कर रहा है ?,,देखिये1
- गोरखपुर खिचड़ी मेला बाबा गुरुकुल रघुनाथ धोने प्रति 🙏🙏🙏🙏1
- दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- रसूलाबाद में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व समाजसेवियों ने लोगों को वितरित की खिचड़ी,जगह-जगह हुआ खिचड़ी भोज सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाए जाने वाले मकर संक्रांति के पर्व को रसूलाबाद क्षेत्र में गुरुवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। इसी क्रम में रसूलाबाद कस्बे के बेला मार्ग स्थित मुख्य चौराहे पर समाजसेवी जगजीत संखवार द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। उन्होंने स्टॉल लगाकर राहगीरों और स्थानीय लोगों को खिचड़ी वितरित की तथा सभी का कुशलक्षेम जाना। अपने मिलनसार स्वभाव और जनहित के कार्यों के लिए क्षेत्र में चर्चित जगजीत संखवार के इस आयोजन में सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिचड़ी भोज के दौरान सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर प्रमुख रूप से आनंद द्विवेदी, दुर्गेश कुमार, आनंद वर्मा, अतहर खान भुट्टो, जितेंद्र ठाकुर, विश्राम यादव, प्रदीप राठौर, विनोद पाल, विमलेश यादव, सतीश संखवार, कैलाश हरिश्चंद्र, सलोने पाठक, राजकुमार सविता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।1
- स्कूली बच्चों से भरी बस की बड़ी लापरवाही! जालौन में एक स्कूली बस (यूपी 93 ए टी 2538) के ड्राइवर ने रोंग साइड से ओवरटेक कर बाइक सवार को कट मार दिया! गनीमत रही कि बाइक सवार दंपत्ति बाल-बाल बच गए। बाइक सवार ने बस रोकी तो ड्राइवर आग बबूला होकर गाली-गलौज करने लगा! जब लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई तो बस ड्राइवर मौके से भाग गया। क्या बस ड्राइवर पर होगी कार्रवाई? 🤔 #बसदुर्घटना #लापरवाही #जालौन #सड़कसुरक्षा1
- इटावा- ई-रिक्शा चालक पर दबंगों का कहर, बीच सड़क पर दबंगों ने की गुंडागर्दी, आधा दर्जन दबंगों ने की मारपीट, मारपीट से मची चीख-पुकार, मौके पर जुटे लोग, भीड़ बढ़ती देख दबंग बाइकों समेत फरार, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला.1