जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर के साथ बूथों का किया निरीक्षण शाहजहांपुर 18 जनवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पाण्डेय के साथ मिश्रीपुर तथा हथौड़ा बुजुर्ग के बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बीएलओ से जानकारी ली और प्राप्त फार्मो का अवलोकन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिए कि पूरे फॉर्म को सही तरीके से भरवाते और बेहतर क्वालिटी की फोटो ली जाए। वहीं खंड विकास अधिकारी भावल खेड़ा ने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के बारे में जिलाधिकारी को बताया। जिसपर उन्होंने निर्देश दिए की अनुपस्थित बीएलओ की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा विशेष अभियान की अब 31 जनवरी (शनिवार) तथा एक फरवरी को सम्बन्धितों द्वारा कार्यवाहियां सुनिश्चित कराई जाएगी। निर्वाचक नामावली में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही है तो उस त्रुटि को दूर करने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी तथा फार्म-6 प्राप्त किये जायेंगे। विशेष अभियान की तिथियों में निर्वाचक नामावली सभी मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क नाम देखने हेतु उपलब्ध रहेगी। अर्ह व्यक्तियों द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल कराये जाने के लिए फार्म-6, सूची से नाम अपमार्जित कराये जाने के लिए फार्म-7 पर तथा सूची में विद्यमान प्रविष्टि में संशोधन / प्रविष्टि को स्थानान्तरित कराये जाने के लिए फार्म-8 पर आवेदन बूथ लेविल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर के साथ बूथों का किया निरीक्षण शाहजहांपुर 18 जनवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पाण्डेय के साथ मिश्रीपुर तथा हथौड़ा बुजुर्ग के बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बीएलओ से जानकारी ली और प्राप्त फार्मो का अवलोकन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिए कि पूरे फॉर्म को सही तरीके से भरवाते और बेहतर क्वालिटी की फोटो ली जाए। वहीं खंड विकास अधिकारी भावल खेड़ा ने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के बारे में
जिलाधिकारी को बताया। जिसपर उन्होंने निर्देश दिए की अनुपस्थित बीएलओ की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा विशेष अभियान की अब 31 जनवरी (शनिवार) तथा एक फरवरी को सम्बन्धितों द्वारा कार्यवाहियां सुनिश्चित कराई जाएगी। निर्वाचक नामावली में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही है तो उस त्रुटि को दूर करने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले
सभी अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी तथा फार्म-6 प्राप्त किये जायेंगे। विशेष अभियान की तिथियों में निर्वाचक नामावली सभी मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क नाम देखने हेतु उपलब्ध रहेगी। अर्ह व्यक्तियों द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल कराये जाने के लिए फार्म-6, सूची से नाम अपमार्जित कराये जाने के लिए फार्म-7 पर तथा सूची में विद्यमान प्रविष्टि में संशोधन / प्रविष्टि को स्थानान्तरित कराये जाने के लिए फार्म-8 पर आवेदन बूथ लेविल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
- पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 का सजीव प्रसारण, 3650 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त पब्लिक की लहर शाहजहांपुर, 18 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2000 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण किया। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ से आयोजित हुआ, जिसका सजीव प्रसारण शाहजहांपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत जनपद के नगर निगम सहित सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के कुल 3650 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में ₹01 लाख की अनुदान राशि सीधे हस्तांतरित की गई। साथ ही लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को पक्का आवास मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के पात्र गरीब परिवारों को सुरक्षित, स्थायी और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है और शेष पात्र परिवारों को भी योजना का लाभ दिलाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से अपील की कि वे आवास निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में, मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं।2
- एलटी ग्रेड परीक्षा: ठंड और कोहरे के बीच 63.46% उपस्थिति, 13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजन शाहजहांपुर। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में कराई गई, जिसमें कुल 63.46 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक हुई। इसमें 5441 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3398 ने परीक्षा दी, जबकि 2043 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में उपस्थिति 62.47 प्रतिशत रही। कोहरा और शीतलहर के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई, फिर भी अधिकांश अभ्यर्थी समय से पहले केंद्रों पर पहुंच गए। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। इसमें 5217 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3366 उपस्थित और 1951 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उपस्थिति 64.53 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान मौसम में सुधार होने से धूप निकल आई, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिली। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। परीक्षा शुरू होने और समाप्ति के समय कई केंद्रों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही। ठंड और कोहरे के बावजूद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाले रखा। कुल मिलाकर प्रतिकूल मौसम के बीच परीक्षा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।1
- Post by Rajat Gupta रजत गुप्ता رجت گپتا1
- उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी तहसील पलिया तहसील पलिया पर बैठा एक भ्रष्टाचार अधिकारी अधिवक्ताओं ने लगाए नारे। भ्रष्टाचार अधिकारी रिश्वतखोर जिनके बच्चे बनेंगे चोर। आपने देखे होगे पंचायत मित्र,शिक्षा मित्र,किसान मित्र, अगर देखने हैं वसूली मित्र तो आए तहसील पलिया आपको देखने को मिलेगे वसूली मित्र जिनको लेकर आए हैं मोहम्मदी तहसील से सक्षम अधिकारी अपने साथ एक भ्रष्टाचार सक्षम अधिकारी जिस तहसील पर कार्यरत रहा उस तहसील पर दो लेखपालों को साथ में मोटी रकम कमाई करने के लिए रखा भ्रष्टाचार अधिकारी के संरक्षण में रात्रि के समय एक लेखपाल द्वारा पांच गांठ कम्मल चोरी करते समय एक अधिवक्ता ने पकड़ा था जिस प्रकरण में सक्षम अधिकारी अपनी सफाई देने में लगें भ्रष्टाचार अधिकारी कार्यरत होने पर आए दिन होता तहसील पलिया पर विवाद कार्य शैली पर उठ रहे सवाल1
- Post by Raunak Ali Ansari1
- *ब्लैकमेलिंग के खेल का भंडाफोड़, 131 स्मार्ट फोन बरामद,फतेहगढ़ पुलिस ने कथित पत्रकार को किया गिरफ्तार* *फर्रुखाबाद* कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के बड़े मामले का खुलासा करते हुए कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 131 स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने और ब्लैकमेलिंग में किया जा रहा था। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश और पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। स्मार्ट फोन और टैबलेट गायब होने की जांच में खुलासा बताया गया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को वितरित किए गए स्मार्ट फोन और टैबलेट में से 802 स्मार्ट फोन और 5 टैबलेट गायब होने की सूचना मिली थी। इस मामले में थाना बिधूना जनपद औरैया में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी वीर प्रताप सिंह, जो कलेक्टरेट परिसर में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था, का संपर्क ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से था। जांच के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी वीर प्रताप सिंह पुत्र जगबहादुर सिंह, निवासी ग्राम पोस्ट रैली थाना बिधूना जनपद औरैया (हाल पता शास्त्री नगर, कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए न्यायालय में माफी देने की बात कही। 131 स्मार्ट फोन बरामद गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 131 स्मार्ट फोन (लावा कंपनी, रंग गहरा नीला) बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है और उसके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम को मिली सफलता इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।2
- प्रधानमंत्री आवास के लिए 3650 लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे गए एक-एक लाख रुपये शाहजहांपुर 18 जनवरी। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर निगम सहित सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के कुल 3650 लाभार्थियों के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये की प्रथम किस्त की अनुदान राशि के अंतरण की गई तथा प्रधानमंत्री आवास शहरी के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को पक्का आवास मिलने की बधाई दी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका लक्ष्य शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक पात्र गरीब परिवार को सुरक्षित, स्थायी और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार ने गरीबों को अपनी छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी संचालित की है। उन्होंने बताया कि शेष पात्र परिवारों को भी योजना का लाभ दिलाने के लिए लगातार कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से अपील की कि वे आवास निर्माण कार्य को समय पर मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरा लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 2,000 करोड़ की अनुदान राशि के अंतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के चयरमैन तथा लाभार्थियों की उपस्थित रहे।3
- बाल दिवस पर लगे मिनी मार्केट के विजेताओं का सम्मान, बच्चों का बढ़ा हौसला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. के.पी. गुप्ता ने कहा कि ऐसी संस्थाएं को आगे आना चाहिए जिससे आम लोगों में जागरूकता के साथ साथ मदद भी हो सके1
- आगरा में एक्सीडेंट होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए1