Shuru
Apke Nagar Ki App…
User1023
- Sukhram VermaAgar, Agar Malwa👏on 16 September
More news from Indore and nearby areas
- बाबा नारायण दास जी की पावन भूमि खरगोन जिले के गांव कातोरा मे केसरीनंदन ग्रुप कातोरा हैं,,, इनके द्वारा पिछले 150 दिनों से डेली गांव के प्राचीन श्रीहनुमान जी महाराज के मंदिर मे प्रातः ब्रह्ममुहूर्त मे 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक अलौकिक चोला श्रृंगार किया जाता हैं एवं राम धुन हरिनाम संकीर्तन व भजन किये जाते हैं,,,और साथ ही इस ग्रुप के द्वारा सुंदरकांड भी किया जाता हैं,,, इनका संकल्प समस्त जनमानस मे राम नाम की अलख जगा के धर्म कर्म से जोड़ना हैं एवं युवाओं को प्रेरित करना व संघठन शक्ति से समाज मे एकजुटता समभाव समरसता बनाये रखना हैं ,, और इस ग्रुप मे जुड़कर नशामुक्ति अभियान के तहत कई युवा साथियों ने अपने व्यासनों का त्याग किया हैं और गांव और समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बने हैं,,,,1
- अरावली बचाओ अभियान या गंज देश के कोने-कोने में गांव गली में चौराहे पर एक ही चर्चा बनी हुई है की कैसे भी करके पर्यावरण को बचाना है हम जब प्रकृति की गोद है उसे उजाड़ने नहीं देंगे2
- भीम आर्मी और जयस नेता बोले—सत्ता बहुजन आवाज़ से डर रही है।1
- भोपाल आरिफ मसूद फैन्स क्लब के नेतृत्व में पार्षद लईका रफीक कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना तलैया में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- जिले के खिवनी अभ्यारण में पहली बार दिखा सोन कुत्ता, दूसरे चरण के बाघ आकलन के पहले दिन बाघ भी आया नजर देवास, देवास व सीहोर जिले में फैले खिवनी अभ्यारण में पहली बार वन अमले को सोनकुत्ता (एशियन वाइल्ड डॉग) नजर आया है इसके साथ ही एक अन्य स्थान पर कर्मचारियों को बाघ भी दिखा जिसे अधिक दूरी से मोबाइल फोन के कमरे में कैद किया गया है सोनकुत्ता की उपस्थिति को लेकर अभ्यारण प्रबंधन भी उत्साहित है क्योंकि यह विलुप्त हो रही प्रजाति में शामिल है यह दोनों वन्य जीव गुरुवार को उस समय नजर आए जब अभ्यारण की टीम अखिल भारतीय बाघ गणना के दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार को जंगल भमण कर रही थी अभ्यारण प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले तक जहां पर गांव की बसाहट थी वहां बाद में झाड़ियां की सफाई आदि करके घास लगाई गई थी वर्तमान में यहां घास का मैदान है गुरुवार को जब टीम इस क्षेत्र में पहुंची तो दो सोनकुत्ते अलग-अलग नजर आए जिनके जोड़ा होने की संभावना है वहीं अभ्यारण के एक नाले में बाघ भी पानी पीते वह विचरण करते हुए वन अमले को नजर आया है इसे कैमरे में कैद किया गया है खिवनी अभ्यारण कन्नौद के रेंजर भीम सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बताया कि अभ्यारण के फोटोग्राफिक रिकॉर्ड में पहले कभी सोनकुत्ता का उल्लेख नहीं है संभव है की यह घने जंगलों में रहे होंगे किसी को नजर नहीं आए या फिर नौरादेही या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से आए हो अभ्यारण की 18 बीट में लगाई है 18 टीमेः खिवनी अभ्यारण में कुल 18 बीट है बाघ गणना के दूसरे चरण के लिए प्रत्येक बीट में एक-एक टीम को लगाया गया है दूसरा चरण एक सप्ताह तक चलना प्रस्तावित है, पहले दिन सोन कुत्ता बाघ के अलावा कई अन्य प्रजातियों के वन्य जीव भी नजर आए हैं लुप्त प्रजाति का कुशल शिकारी कुत्ता झुंड में रहना पसंद, वन अधिकारियों के अनुसार सोन कुत्ता कुशल शिकारी होता है सामान्यतःवह अकेले नहीं रहता पांच से लेकर कई बार 30 से अधिक तक का झुंड रहता है इसे सोन कुत्ता ढोल भारतीय जंगली कुत्ते के साथ ही विसलिंग डाग भी कहा जाता है यह कई बार सिटी जैसी आवाज निकालता है कुछ क्षेत्रों में इसे ढोल भी कहा जाता है इसके प्रति जागरूकता व संरक्षण के लिए हर साल 28 मई को सोन कुत्ता दिवस भी मनाया जाता है,2
- राघौगढ़ : महाशिवरात्रि को लेकर महादेव संगठन की बैठक, नई कार्यकारिणी का गठन . . . . #Raghogarh #Mahashivratri #MahadevSangathan #MahadevBhakt #ShivaBhakti #Mahashivratri2025 #ReligiousMeeting #NewExecutive #OrganizationMeeting #SocialOrganization #LocalNews1
- चारों ने माता रानी का श्रृंगार चुरा लिया1
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4