ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव में एक विवाहिता की धारदार हथियार से रविवार को हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मुन्ना साह की पत्नी रीना देवी (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शूरू कर दी है। हत्या का आरोप विवाहिता के भसूर और जेठानी पर लगाया गया है। घटना के समय रीना का 4 साल का बेटा दूसरे कमरे में बंद था। मृतका के भाई भीखम ने बताया कि, 'पति शादी के 2 साल बाद मारपीट करता था, मेरी बहन को छोडना चाहता था, साथ ही मारपीट कर प्रताडित करता था।' वहीं यह परी घटना मृतका के बेटा सोहम के आंखों के सामने हुईं।.4 साल के मासूम सोहम ने बताया कि, 'मम्मी को बड़े पापा, बडी मम्मी. उनकी बेटी और बेटा रितेश मारपीट कर रहे थे। मैं रो रहा था तो कहते थे कि चुप चाप रहो।' उसने बताया कि, 'बडी मम्मी हाथ पकडी थी बडे पापा पैर और रितेश टांगी से आंख पर मार दिया था। हमको अपने रूम में बंद कर दिया था। मृतका के भाई भीखम ने बताया कि, 'मेरी बहन की हत्या की गई है।"' उन्होंने आरोप लगाया कि, 'भसुर और उसके बेटे द्वारा किस्त पर खरीदी गर्ड बाडक बार-बार मांगी जाती थी। आज भी बाइक मांगने पर विवाद हआ, जिसके बाद हत्या कर दी गर्ड और बाइक लेकर फरार हो गए। भीखम ने यह भी बताया कि रीना के अंतरजातीय विवाह को लेकर परिवार अक्सर ताने मारता था और उसे घर से निकालने की कोशिश करता था। रीना के पति मुन्ना साह चेन्नई में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से घर के अन्य सदस्य फरार हैं, लेकिन पुलिस ने ससूर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगा ली है सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल किया गया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 को सूचित किया गया एवं घटनास्थल के डंस्पेक्शन के लिए FSL टीम को सूचित किया गया। घटनास्थल पर FSL टीम द्वारा घटनास्थल एवं मृतिका के शव का जांच करते हुए साक्ष्य को एकत्रित किया गया तथा मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। मृतका के शव का निरीक्षण के क्रम में गर्दन पर कटा हआ निशान मिला और आंख पर जख्म का निशान पाया गया है, प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है, मृतिका के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर कांड दर्ज किया जायेगा। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है...
ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव में एक विवाहिता की धारदार हथियार से रविवार को हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मुन्ना साह की पत्नी रीना देवी (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शूरू कर दी है। हत्या का आरोप विवाहिता के भसूर और जेठानी पर लगाया गया है। घटना के समय रीना का 4 साल का बेटा दूसरे कमरे में बंद था। मृतका के भाई भीखम ने बताया कि, 'पति शादी के 2 साल बाद मारपीट करता था, मेरी बहन को छोडना चाहता था, साथ ही मारपीट कर प्रताडित करता था।' वहीं यह परी घटना मृतका के बेटा सोहम के आंखों के सामने हुईं।.4 साल के मासूम सोहम ने बताया कि, 'मम्मी को बड़े पापा, बडी मम्मी. उनकी बेटी और बेटा रितेश मारपीट कर रहे थे। मैं रो रहा था तो कहते थे कि चुप चाप रहो।' उसने बताया कि, 'बडी मम्मी हाथ पकडी थी बडे पापा पैर और रितेश टांगी से आंख पर मार दिया था। हमको अपने रूम में बंद कर दिया था। मृतका के भाई भीखम ने बताया कि, 'मेरी बहन की हत्या की गई है।"' उन्होंने आरोप लगाया कि, 'भसुर और उसके बेटे द्वारा किस्त पर खरीदी गर्ड बाडक बार-बार मांगी जाती थी। आज भी बाइक मांगने पर विवाद हआ, जिसके बाद हत्या कर दी गर्ड और बाइक लेकर फरार हो गए। भीखम ने यह भी बताया कि रीना के अंतरजातीय विवाह को लेकर परिवार अक्सर ताने मारता था और उसे घर से निकालने की कोशिश करता था। रीना के पति मुन्ना साह चेन्नई में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से घर के अन्य सदस्य फरार हैं, लेकिन पुलिस ने ससूर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगा ली है सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल किया गया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 को सूचित किया गया एवं घटनास्थल के डंस्पेक्शन के लिए FSL टीम को सूचित किया गया। घटनास्थल पर FSL टीम द्वारा घटनास्थल एवं मृतिका के शव का जांच करते हुए साक्ष्य को एकत्रित किया गया तथा मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। मृतका के शव का निरीक्षण के क्रम में गर्दन पर कटा हआ निशान मिला और आंख पर जख्म का निशान पाया गया है, प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है, मृतिका के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर कांड दर्ज किया जायेगा। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है...
- n h 28pr bhisan ghatna1
- किसी भी प्रकार के दर्द हैं परेशान तो डॉ अतुल कुमार गुप्ता करेंगे समाधान! मां कामाख्या कायरोप्रेक्टर एण्ड न्यूरो कप क्लिनिक सासामुसा!1
- Post by Dhananjay Kumar Yadav1
- सिवान सदर अस्पताल में दलालों की खैर नहीं, घूसखोरों पर तय है बड़ी कार्रवाई सिवान सदर अस्पताल में सक्रिय दलालों और घूसखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। #SiwanSadarHospital #DalalRaj #Ghuskhor #HealthDepartment #SiwanNews #SiwanAdministration #जिलाधिकारी_सिवान1
- बेतिया कोर्ट में गरजा बिहार का स्वाभिमान, बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ गिरधारी लाल साहू पर परिवाद1
- बेतिया नगर निगम में करोड़ों की योजनाओं में फर्जीवाड़ा उजागर, फर्जी एफडी से लाखों की धोखाधड़ी का आरोप बेतिया नगर निगम की करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने संवेदक ठेकेदारों पर बैंक गारंटी के नाम पर फर्जी बैंक एफडी जमा कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस मामले को गंभीर बताते हुए महापौर ने नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। महापौर के अनुसार, विकास योजनाओं के आवंटन के दौरान नियमों के विपरीत फर्जी एफडी के कागजात जमा किए गए। कुछ मामलों में संबंधित बैंकों ने एफडी को फर्जी बताते हुए सत्यापन रिपोर्ट भी निगम को सौंपी है। महापौर ने बीते पांच वर्षों में जमा सभी एफडी की बैंक स्तर से जांच कराने, जांच पूरी होने तक एफडी की वापसी पर रोक लगाने तथा दोषी संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।1
- प्रेस विज्ञप्ति (संख्या -०१) ६ जनवरी। अपर समाहर्ता - सह-प्रभारी उप विकास आयुक्त, श्री राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जल -जीवन - हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। ०६.०१.२०२६.1
- मार्गदर्शन कॉम्पटेटिव क्लासेज के बच्चों ने नौवा स्थापना दिवस पे क्या कुछ कहा? प्रभु सर से बहुत कुछ सीखने को मिला मार्गदर्शन का जवाब नहीं!1