थरथरी में सनसनीखेज हत्या, बोरे में बंद युवक अंशु कुमार का शव बरामद। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 12 जनवरी 2026-थरथरी। नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल बीघा गांव के पास पुलिस ने बोरे में बंद एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान अंशु कुमार के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में एएसपी हिलसा सैलजा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोयल बीघा गांव के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो बोरे में बंद युवक का शव बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मामले का पूर्ण खुलासा हो सकेगा।
थरथरी में सनसनीखेज हत्या, बोरे में बंद युवक अंशु कुमार का शव बरामद। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 12 जनवरी 2026-थरथरी। नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल बीघा गांव के पास पुलिस ने बोरे में बंद एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान अंशु कुमार के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में एएसपी हिलसा सैलजा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि
कोयल बीघा गांव के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो बोरे में बंद युवक का शव बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मामले का पूर्ण खुलासा हो सकेगा।
- सिस्टम की फाइलों में नाम आया, लेकिन जनता के दिलों में इज़्ज़त - जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ठाकुर अविनाश सुमन जी - जनता आपके साथ थी, है और हमेशा रहेगी। #ईमानदारी_पर_कोई_FIR_नहीं #जनता_के_दिल_में_दर्ज #ठाकुर_अविनाश_सुमन #बिना_घूस_वाला_नेता #साफ_छवि_सच्चा_सेवक #जन्मदिन_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #जनता_का_विश्वास #सिसवा_शोब_पंचायत #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- तेतरिया प्रमुख विनय कुमार का आना हुआ पूर्व DGP अनिल प्रथम क़े निजी सचिव विनय बिहारी क़े यहाँ...1
- Post by Santosh kumar1
- दादर पंचायत दादर कोल्हू वार्ड नंबर 13, नल जल की समस्या से लोग है अब परेशान नालों में निकल रहे हैं नालाओं का पानी बालू ही बालू निकल रहे हैं#बिहार मुजफ्फरपुर #दादर वध 131
- सीतामढ़ी घर है मेरा....मुझे सीतामढ़ी जाना है ..वीडियो वायरल अगर कोई इन्हें जानते हैं तो सीतामढ़ी उनके घर-परिवार से मिलाने में मदद करें। #sitamarhi #exposesitamarhi1
- प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-01) 12 January . माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में प्रस्तावित समृद्धि यात्रा के मद्देनजर आज आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, श्री गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। 12.01.2026.1
- सफर में सावधान रहें जाट भंगी बोलकर भी लोग फंसा सकते हैं पैसा कमाने का नया और नयाब नुस्खा सावधान!1
- Post by Santosh kumar1
- विवेकानंद जयंती पर अभाविप मझौलिया इकाई ने किया पौधारोपण, युवाओं को दिया प्रेरणा का संदेश मझौलिया। स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर सोमवार के दोपहर करीब 12:00 बझे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मझौलिया इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मझौलिया प्रखंड के अहवर कुड़िया वार्ड संख्या–07 स्थित व्यवहरिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस अवसर पर अभाविप के मीडिया प्रभारी राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान आध्यात्मिक गुरु थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति, वेदांत दर्शन और राष्ट्रवाद को पश्चिमी दुनिया तक पहुंचाने का कार्य किया। विवेकानंद जयंती युवाओं के लिए आत्मचिंतन और प्रेरणा का दिन है। वहीं दीपु कुशवाहा एवं दिपरंजन चौरसिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत है। विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में लड्डू पासवान, श्यामबाबू कुमार, निखिल कुमार, हरेराम कुमार, अंकू पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1