*जिले को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करवाने के संबंध में भाजपाइयों ने विधायक सिंघवी को दिया ज्ञापन--- छीपाबड़ौद।भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद एवं हरनावदा शाहजी के दोनों मंडल अध्यक्ष हितेश कुमार वैष्णव एवं जितेन्द्र गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक आवास पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि हैं कि छीपाबड़ौद तहसील सहित बारां जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान धराशाही हो गए हैं। खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे किसान भाईयो कि संपूर्ण फसलें नष्ट हो चुकी है। दिहाड़ी मजदूरों को बारिश के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है और परिवार के भरण पोषण का भारी संकट खड़ा हो गया है। विधायक सिंघवी को ज्ञापन सौंपकर मांग की हैं क्षेत्र वासियों के कच्चे मकान धराशाही हो गए उनको शीघ्र अति शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्मिलित किया जाएं। और जिले के दिहाड़ी मजदूरों एवं किसान भाईयों के हित में जिले को आपदाग्रस्त जिला घोषित कर विशेष बजट जारी कर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने का श्रम करें। इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष नवल किशोर मेहता, पुर्व मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, रसद विभाग डायरेक्टर इंद्रनारायण घाटीवाल, रामनिवास नागर, नरेन्द्र गुर्जर, पंकज यादव, पवन नागर टांची, टीकम चंद गांवरिया सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
*जिले को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करवाने के संबंध में भाजपाइयों ने विधायक सिंघवी को दिया ज्ञापन--- छीपाबड़ौद।भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद एवं हरनावदा शाहजी के दोनों मंडल अध्यक्ष हितेश कुमार वैष्णव एवं जितेन्द्र गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक आवास पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि हैं कि छीपाबड़ौद तहसील सहित बारां जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान धराशाही हो गए हैं। खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे किसान भाईयो कि संपूर्ण फसलें नष्ट हो चुकी है। दिहाड़ी मजदूरों को बारिश के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है और परिवार के भरण पोषण का भारी संकट खड़ा हो गया है। विधायक सिंघवी को ज्ञापन सौंपकर मांग की हैं क्षेत्र वासियों के कच्चे मकान धराशाही हो गए उनको शीघ्र अति शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्मिलित किया जाएं। और जिले के दिहाड़ी मजदूरों एवं किसान भाईयों के हित में जिले को आपदाग्रस्त जिला घोषित कर विशेष बजट जारी कर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने का श्रम करें। इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष नवल किशोर मेहता, पुर्व मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, रसद विभाग डायरेक्टर इंद्रनारायण घाटीवाल, रामनिवास नागर, नरेन्द्र गुर्जर, पंकज यादव, पवन नागर टांची, टीकम चंद गांवरिया सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
- osho birthday celebration at katne MP.1
- राघौगढ़ : NFL परिसर से खेत–बाउंड्री तक तेंदुए का कैमरे में कैद मूवमेंट, दहशत में लोग . . . . #NFL #NFLपरिसर #तेंदुआ #LeopardMovement #तेंदुआदहशत #ViralVideo #वनविभाग #ForestDepartment #WildlifeAlert #गुना #GunaNews #BreakingNews #WildlifeNews #सतर्कताअपील #PublicAlert1
- नगर परिषद साडोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, सम्माननीय नागरिक बंधुओं एवं पार्षद भाइयों से विनम्र निवेदन मैं रवि मोहन, पार्षद वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद साडोरा में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए नगर की गंभीर समस्याओं की ओर आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। नगर में निरंतर भेदभावपूर्ण कार्य, गुणवत्ताहीन निर्माण, जनसमस्याओं की अनदेखी, बारिश/बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ, तथा नगर के रुके हुए विकास कार्य आम नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ हितग्राहियों की मृत्यु के उपरांत भी उनके परिजनों को शेष स्वीकृत राशि/लाभ प्रदान नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है। इन सभी जनहित के विषयों को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अतः नगर हित, न्याय एवं पारदर्शिता की माँग को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से लोकतांत्रिक एवं अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश हूँ। मैं आप सभी नागरिक बंधुओं, माताओं-बहनों एवं पार्षद साथियों से समर्थन, सहयोग एवं एकजुटता की अपील करता हूँ, ताकि साडोरा नगर को उसका विकास का अधिकार दिलाया जा सके। धन्यवाद। आपका रवि मोहन पार्षद, वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद साडोरा2
- अशोकनगर बहादुरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी -- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- #protest #agitation टिब्बी किसान आंदोलन में हुए दमन के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय किसान सभा का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन 16 दिसम्बर को...एआईकेएस राज्य संयुक्त सचिव डॉ० संजय माधव...1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। कोटा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गरीबों के रहना में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के आंसू पोंछ ने वाले। सुप्रसिद्ध उद्योगपति प्रेमजी भाटिया का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही उनके आवास पर और उनके मोबाइल पर ताता लगा हुआ है। सबसे पहले बधाई उन्हें स्पीकर ऑन बड़े गाने कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भास्कर के पूर्व प्रवधक पत्रकार बृजेंद्र सिंह झाला ने और शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने। कांग्रेस के नेता क्रांति तिवारी शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन। सिंधी समाज के कद्दावर नेता पूर्व पार्षद किशोर मंददानी। सैकडो लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।1