Shuru
Apke Nagar Ki App…
you are on path to improvement.
User6158
you are on path to improvement.
More news from Kullu and nearby areas
- क्राइम रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। जिला कुल्लू में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर कुल्लू द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दो मामले पंजीकृत हुए हैं । * STF कुल्लू की टीम द्वारा बड़ोगी समीप राऊगी नाला में नाकाबन्दी के दौरान एक स्कूटी (नं. HP34E 3818) को चैकिंग हेतु रोका गया । तलाशी के दौरान ओम प्रकाश (34 वर्ष) पुत्र श्री बुध राम निवासी गांव मलोगी डाकघर रायसन तहसील व जिला कुल्लू के कब्जे से *कुल 524 ग्राम चरस* बरामद की गई है । * वहीं पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा त्राम्बली में गश्त के दौरान संदीप (40 वर्ष) पुत्र श्री रामेश्वर निवासी गाँव व डाकघर बरोटा तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) के कब्जे से *कुल 112 ग्राम चरस* बरामद की गई है । इस संदर्भ में उपरोक्त मामलों में पुलिस थाना सदर कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज किए गए हैं । बरामद नशे की आपूर्ति श्रृंखला की गहन जांच की जा रही है तथा मामलों में अगामी अन्वेषण जारी है।1
- चंबा — बर्फबारी के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भोजन और सुरक्षित आवास की कमी होने पर वन्यप्राणी निचले इलाकों का रुख करते हैं। ऐसे समय में लोगों को सतर्क और संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। यह जानकारी वाइल्ड लाइफ चंबा में कार्यरत डीएफओ कुलदीप सिंह जमवाल ने दी। डीएफओ कुलदीप सिंह जमवाल ने आमजन से अपील की है कि बर्फबारी के मौसम में दिखाई देने वाले वन्यप्राणियों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह वन्यप्राणी प्राकृतिक परिस्थितियों के कारण अस्थायी रूप से मानव बस्तियों के आसपास आ जाते हैं और इनके साथ छेड़छाड़ या हिंसा कानूनन अपराध है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी क्षेत्र में वन्यप्राणी नजर आते हैं तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीव संरक्षण में आमजन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सहयोग से ही मानव–वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सकता है। बाइट कुलदीप सिंह जमवाल डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा।1
- इंदिरानगर में नशे में धुत चालक ने रेस्तरां में टक्कर मारी। राहगीरों की मुश्किल से जान बची और कार जब्त कर ली गई। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- 💥 सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के इस युवा सनी ठाकुर ने हरिपुरधार बस हादसे को लेकर शासन-प्रशासन को आईना दिखाया है। इस युवा ने जनहित में आवाज बुलंद की है।✅ 👉 सवाल है कि क्या सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएगी? 👉 क्या इस युवा का शासन - प्रशासन से सवाल करना सही है? जवाब जरूर दें 🙏🙏 #Giripar, #Haripurdhar, #BusAccident, #RoadSafety, #YouthVoice, #PublicConcern, #JanHit, #HimachalNews, #Sirmaur1
- Post by Anoopshukla1
- चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज ने क्षेत्र में अवैध रूप से कश्मल (जड़ी-बूटी) उखाड़ने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने वन विभाग से इस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके। विधायक हंसराज ने कहा कि कश्मल जैसी बहुमूल्य औषधीय वनस्पतियां न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी और जैव विविधता की रीढ़ भी हैं। अवैध तरीके से इनके उखाड़े जाने से जंगलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है और भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाए, ताकि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दे सकें। विधायक ने कहा कि प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाइट हंस राज भाजपा विधायक चुराह।1
- Post by Anoopshukla1
- *एडवोकेट जावेद अख्तर* जी, *एडवोकेट शाहिद अली* जी, *एडवोकेट हिजाब खान* जी को किसान मज़दूर महासंग्राम संगठन के *कानूनी सलाहकार* बनाए जाने पर दिली मुबारकबाद एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।1