उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड रिश्ते में भांजे संग मिलकर अपने पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश सूटकेस में पैक करके 50 KM दूर फेंक दी। नौशाद सऊदी अरब में रहकर कमाता था। इधर,पत्नी के भांजे से संबंध हो गए थे एक हफ्ते पहले ही वो सऊदी अरब से लौटा तो पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर मर्डर कर डाला। पत्नी ही निकली कातिल, ट्राली बैग में मिला था अज्ञात का शव, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर देर रात्रि कर दिया खुलासा, देवरिया में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या, शव को ट्राली बैग में भर खेत में फेंका। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधक बने अपने पति की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोप है कि महिला ने धारदार हथियार से पति पर छह बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मईल थाना क्षेत्र के भटौली की रहने वाले थे दंपत्ति। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हत्या के बाद शव को एक ट्राली बैग में भरकर लगभग 50 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी छापर पठखौली गांव के पास गेहूं के खेत में फेंक दिया था । पुलिस को खेत में बैग मिलने की सूचना मिली थी,जिसमें शव होने की पुष्टि हुई। शव की पहचान होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मृतक की पत्नी तक पहुँच बनाई। आप को बता दे की एसपी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मईल थाना क्षेत्र के भटौली पहुंची, जिसमें सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, तरकुलवा और मईल थानों के थाना प्रभारी, एसओजी और सर्विलांस टीम शामिल थी। वहां पुलिस ने एक महिला (पत्नी) से पूछताछ शुरू की, लेकिन वह शुरू में टालमटोल करती रही। जब पुलिस ने सख्ती से सवाल किए कि अगर वह सुबह छह बजे घर से गई थी तो घर से बैग,बेडशीट और अन्य सामान कैसे निकला, तो वह फंस गई और पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। महिला के प्रेमी के खिलाफ पहले से ही मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड रिश्ते में भांजे संग मिलकर अपने पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश सूटकेस में पैक करके 50 KM दूर फेंक दी। नौशाद सऊदी अरब में रहकर कमाता था। इधर,पत्नी के भांजे से संबंध हो गए थे एक हफ्ते पहले ही वो सऊदी अरब से लौटा तो पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर मर्डर कर डाला। पत्नी ही निकली कातिल, ट्राली बैग में मिला था अज्ञात का शव, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर देर रात्रि कर दिया खुलासा, देवरिया में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या, शव को ट्राली बैग में भर खेत में फेंका। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधक बने अपने पति की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोप है कि महिला ने धारदार हथियार से पति पर छह बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मईल थाना क्षेत्र के भटौली की रहने वाले थे दंपत्ति। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हत्या के बाद शव को एक ट्राली बैग में भरकर लगभग 50 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी छापर पठखौली गांव के पास गेहूं के खेत में फेंक दिया था । पुलिस को खेत में बैग मिलने की सूचना मिली थी,जिसमें शव होने की पुष्टि हुई। शव की पहचान होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मृतक की पत्नी तक पहुँच बनाई। आप को बता दे की एसपी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मईल थाना क्षेत्र के भटौली पहुंची, जिसमें सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, तरकुलवा और मईल थानों के थाना प्रभारी, एसओजी और सर्विलांस टीम शामिल थी। वहां पुलिस ने एक महिला (पत्नी) से पूछताछ शुरू की, लेकिन वह शुरू में टालमटोल करती रही। जब पुलिस ने सख्ती से सवाल किए कि अगर वह सुबह छह बजे घर से गई थी तो घर से बैग,बेडशीट और अन्य सामान कैसे निकला, तो वह फंस गई और पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। महिला के प्रेमी के खिलाफ पहले से ही मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
- Post by विधिक सलाहकार1
- लखनऊ राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन1
- 📍 सिकन्दरपुर – बलिया 🚩 बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, नगर में उमड़ा जनसैलाब ➡️ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बजरंग दल शौर्य संचलन पद यात्रा का हुआ भव्य आयोजन ➡️ यात्रा का शुभारम्भ सिकन्दरपुर बाईपास से, मुख्य बाज़ार होते हुए कई प्रमुख मार्गों पर हुआ भ्रमण ➡️ हाथों में भगवा ध्वज, भारत माता व श्रीराम के जयकारों से गूंजा नगर ➡️ युवाओं में राष्ट्रीय भावना, सामाजिक दायित्व और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य 🛑 कार्यक्रम में रहे प्रमुख • प्रांत सह मंत्री मंगलेदव चौबे • विहिप जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल • प्रतीक राय, मनोज मोदनवाल, राजू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद1
- maa1
- Post by Yuva RJD Neta Siwan1
- आरा शहर की सबसे पुरानी मोबाइल दुकान ZERON PLUS MOBILE REPAIR SHOP ARA 91354310001
- यही है ज़िन्दगी साल जरूर बदल रहा है मगर साथ नहीं धनी पान्डेय भोजपुर 🙏1
- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को कहा कि बिहार की चुनाव से हर कर विदेश में छुप गए हैं1