Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kalua Bihari
More news from बिहार and nearby areas
- महुआव बाजर2
- हॉस्पिटल का वीडियो आया है1
- Post by Shivlala Kumar1
- "डेढ़ महीने से बह रहा है हजारों लीटर पानी, प्रशासन बेखबर! 😡💧" हमारे वार्ड में पिछले 45 दिनों से नल-जल योजना की पाइप टूटी है। वार्ड मेंबर रोज यहाँ से गुजरते हैं लेकिन इसे अनदेखा कर रहे हैं। क्या जनता के टैक्स के पैसे को ऐसे ही नाली में बहने दिया जाएगा? इसे तुरंत ठीक किया जाए! #NalJalYojana #PublicIssue #WaterWastage #BiharNews #Samasya #Prashasan #WardMember #ViralVideo1
- नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews1
- दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार लोकेशन:- दरभंगा। हाई कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन, लहेरियासराय चट्टी चौक पर चार दुकानें ध्वस्त। धरना दे रहे दुकानदारों पर लाठीचार्ज, वैकल्पिक दुकान की मांग को किया अनसुना। दरभंगा। लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक के बीच रविवार को पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए चार दुकानों को ध्वस्त कर 40 फीट चौड़ा रास्ता निकाल दिया। यह रास्ता शिक्षक व मकान मालिक सोनू चौधरी को उनके आवास तक आने-जाने के लिए दिया जाना है। मामला वर्ष 1976 से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान सिविल कोर्ट दरभंगा, अंचल अधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। तोड़ी गई सभी दुकानें नगर निगम के अधीन बताई जा रही हैं। कार्रवाई से पहले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और टूटने वाली दुकानों के सामने धरना पर बैठ गए। विरोध के चलते लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक तक का पूरा बाजार बंद रहा। दुकानदारों की मांग थी कि पहले उन्हें वैकल्पिक दुकान उपलब्ध कराई जाए, उसके बाद ही तोड़फोड़ की जाए। धरना दे रहे दुकानदारों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद उन्हें मौके से खदेड़ दिया गया। इसके तुरंत बाद बुलडोजर चलाकर चारों दुकानों को ध्वस्त कर रास्ता बना दिया गया। दुकानदारों का आरोप है कि यह कार्रवाई पूरी तरह तानाशाहीपूर्ण है। उनका कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण को लेकर कुल 61 दुकानों को तोड़ा जाना है, जिसको लेकर कोर्ट का आदेश भी है कि नगर निगम पहले दुकानों का निर्माण कर प्रभावितों को वैकल्पिक व्यवस्था दे, उसके बाद ही पुरानी दुकानों को तोड़ा जाए। दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम एक ओर सोनू चौधरी से जुड़े अदालती आदेश का पालन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों के पक्ष में दिए गए कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर रहा है। प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि हाई कोर्ट के आदेश के साथ-साथ उनके पुनर्वास, रोजगार और आजीविका की सुरक्षा के लिए भी ठोस एवं स्पष्ट व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक दुकान दिए इस तरह की कार्रवाई न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधा हमला है।2
- मोतिहारी के कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की जा रही है। आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र शायन कुमार और उनकी MP पत्नी शांभवी चौधरी यजमान बने है। #exposesitamarhi #motihari #shiva1
- कोई व्यक्ति आपसे सामान लेता है और पैसा मारता है तो हो जाइए सावधान इंडिया में फेक फोन पर भी चल रहा है1
- मधुबनी: मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के आवास पर आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल VIP पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश साहनी। भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश।#MakarSankranti #MukeshSahani #VIPParty #SumanKumarMahaseth #Madhubani1