चापड़ा में हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश आरोपी हुए गिरफ्तार बाली थाना अंतर्गत चापड़ा में दुकान पर हुई लूट का पुलिस ने आज रविवार को पर्दाफाश किया है इसमें सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी अश्विन पाटीदार ने शिकायत की थी कि उनके जूते चप्पल की दुकान में अज्ञात बदमाश घुसे और उनसे मारपीट कर उनके गल्ले से ₹60000 करीब लूट लिए। आरोपी अर्टिगा कर से आए थे जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच की गई जिसमें बाग़ली के रहने वाले सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पूरी घटना के मामले में जीत पिता जस्सू राठौर, सुमित पिता दीपक, विजय राज पिता हिम्मत राठौर, वसीम पिता अय्यूब, तन्मय सिसोदिया, सोफियान शेख, मोहित टांक को गिरफ्तार किया गया है।
चापड़ा में हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश आरोपी हुए गिरफ्तार बाली थाना अंतर्गत चापड़ा में दुकान पर हुई लूट का पुलिस ने आज रविवार को पर्दाफाश किया है इसमें सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी अश्विन पाटीदार ने शिकायत की थी कि उनके जूते चप्पल की दुकान में अज्ञात बदमाश घुसे और उनसे मारपीट कर उनके गल्ले से ₹60000 करीब लूट लिए। आरोपी अर्टिगा कर से आए थे जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच की गई जिसमें बाग़ली के रहने वाले सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पूरी घटना के मामले में जीत पिता जस्सू राठौर, सुमित पिता दीपक, विजय राज पिता हिम्मत राठौर, वसीम पिता अय्यूब, तन्मय सिसोदिया, सोफियान शेख, मोहित टांक को गिरफ्तार किया गया है।
- सिलवानी गांधी आश्रम बालक छात्रावास में अव्यवस्थाएं, छात्रों ने प्रशासन से की शिकायत1
- नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश सरकार की साइकिल वितरण योजना, करेली में 118 छात्राओं को दी गई साइकिल1
- #engineering #vairalvideo #vlog vairal#badi barna river1
- नरसिंहपुर : मामूली विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी को मारा बका,ग्रामीण हुआ लहूलुहान1
- गांव की एक किशोरी बेटों को झूठे मामले में रही है फंसा महिलाएं पहुंची इंसाफ की मांग करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय1
- खनिज विभाग की कार्रवाई अवैध रेत का परिवहन करते शक्कर नदी घाटपिपरिया में खनिज विभाग और धनलक्ष्मी कंपनी की संयुक्त टीम ने पकडा ट्रेक्टर ट्राली निकलते समय नदी में फंसा ट्रैक्टर, खनिज विभाग के अधिकारी ओ० पी० बघेल द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन गाडरवारा। नरसिंहपुर खनिज विभाग और धनलक्ष्मी कंपनी की संयुक्त टीम ने अवैध रेत का उठाव करते हुए डोंगरगांव थाना क्षेत्र के पास शक्कर नदी घाटपिपरिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत भरते रंगे हाथ पकड़ा, पकड़े ट्रैक्टर को खदान से नदी पार करते समय पानी की धार में ट्रैक्टर ट्राली बैठक ले गई। जिसके बाद ठेकेदार कंपनी की उड़ान दास्तां दल द्वारा लगातार मशक्कत की गई परंतु निकलने से नाकाम रहे। इसके पश्चात खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा फैंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए इस पास सम्पर्क कर अन्य ट्रैक्टर या मशीन का इंतजाम किया जाने का हवाला देकर निकल गए। जबकि ठेकेदार कंपनी की उड़ान दास्तां दल ट्रैक्टर के चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर खंगालते नजर आए। ट्रैक्टर पकड़ने के बाद मौके पर अधिकारियों में उदासीनता दिखाई दी, ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पता चला है कि ट्रैक्टर क्षेत्रीय तेंदूखेड़ा विधायक करीबी, मनकवारा पंचायत के सरपंच पति और उपसरपंच अजीत कौरव का है, जिनके द्वारा लगातार कई महिनों से शक्कर नदी के घाट पिपरिया घाट से रेत उठाकर कहार टोला पर बने नवीन स्कूल भवन, घाटपिपरिया में बन रहे घरों में और भट्टी के निर्माण कार्य तक रेत डाली जा रही है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा ही अवैध कार्य किया जा रहे हैं जो कि गलत है। अब देखना यह होगा कि नरसिंहपुर जिले के जिम्मेदार अधिकारी खनिज विभाग और धनलक्ष्मी कंपनी के संयुक्त टीम अपने बीवी को निर्णय पर कार्यवाही कर पाएंगे या फिर सफेद पोश नेताओं के आगे जिम्मेदार अधिकारियों को भी नतमस्तक होना पड़ेगा। क्या कहना है इनका 1. एनटीपीसी के द्वारा 27 लाख रुपए की एक बिल्डिंग प्रदान की गई है, बिल्डिंग एक ऐसे टोल पर है जहां जाने या वाहन पहुंचने का रास्ता नहीं है ठेकेदार के कहने पर हमारे द्वारा सहयोग प्रदान कर शक्कर नदी से रेत उठाकर बिल्डिंग के निर्माण में दी जा रही है। मनकवारा पंचायत उपसरपंच और ट्रैक्टर मालिक अजीत कौरव 2. एनटीपीसी द्वारा जिस नलिन स्कूल बिल्डिंग का हमें काम मिला था वह काम लगभग पूरा हो चुका है टाइल्स और पुट्टी का काम चल रहा है। रेत का कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है ना ही सरपंच महोदय से हमने कोई रेत डालने बोला है। अगर रेत उठाओ चल रहा है तो किसी अन्य स्थान पर पहुंचाई जा रही होगी। भवन ठेकेदार राहुल लोधी 3. शक्कर नदी घाट पिपरिया में एक ट्रैक्टर द्वारा लगातार रेट उठाने की जानकारी मिलने पर नरसिंहपुर खनिज विभाग और धनलक्ष्मी कंपनी की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया है नदी से निकलते समय पानी के बीच धार में ट्रैक्टर ट्राली बैठक ले गए हैं, आसपास से दूसरे ट्रैक्टर या मशीन ले जाकर निकालने की कोशिश की जाएगी ट्रैक्टर निकाल कर तुरंत ही ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यवाही की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी ओ० पी० बघेल4
- PREMIUM QUALITY COLLAR T-SHIRT 👕 Rajshree garments main road kandeli narsinghpur Mob- 87700772561
- Deewani hu teri1
- ✨♥️🙏🧿Order now 🙏 🌿 ♥️🦋👀💫🙏 Bride mehndi of choice🫶😚1