मैनपुरी ब्रेकिंग रिपोर्टर अमित कौशिक *फर्जी कंपनियों के नाम पर करोड़ों की जीएसटी चोरी, दो शातिर गिरफ्तार पुलिस और gst विभाग की संयुक कार्यवाही से,, :-फर्जी कंपनियां रजिस्टर कर उनके जीएसटी नंबरों पर फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बी ओ :-आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कागजी कंपनियां बनाते थे। इन कंपनियों के जीएसटी नंबरों का इस्तेमाल कर बिना माल की खरीद-बिक्री दिखाते हुए फर्जी बिलिंग की जाती थी। जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
मैनपुरी ब्रेकिंग रिपोर्टर अमित कौशिक *फर्जी कंपनियों के नाम पर करोड़ों की जीएसटी चोरी, दो शातिर गिरफ्तार पुलिस और gst विभाग की संयुक कार्यवाही से,, :-फर्जी कंपनियां रजिस्टर कर उनके जीएसटी नंबरों पर फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बी ओ :-आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कागजी कंपनियां बनाते थे। इन कंपनियों के जीएसटी नंबरों का इस्तेमाल कर बिना माल की खरीद-बिक्री दिखाते हुए फर्जी बिलिंग की जाती थी। जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
- मैनपुरी सदर तहसील पर लेखपाल को दबंगों ने धमकाया और कानून को से की अब्दरता वीडियो व वायरल गलत काम के दवा बनाने का कर रहे थे प्रयास1
- Post by विक्रम सिंह पत्रकार1
- Post by VIKRAM Singh1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा विश्रामोपरांत,पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन* मैनपुरी। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के विश्रामोपरांत आज अष्टम दिवस में पूर्णाहुति यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति यज्ञ में सर्वप्रथम कथा यजमान डॉ जितेंद्र सक्सेना एवं श्रीमती नीरजा सक्सेना, पुत्री दिव्या सक्सेना एवं अमन सक्सेना,पुत्री साक्षी सक्सेना एवं पीयूष भटनागर, पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा का तिलक लगाकर कर एवं मल्यार्पण कर पूजन किया तत्पश्चात आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कराते हुए यज्ञ सम्पन्न कराया। कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने पूर्णाहुति के बाद भगवान की आरती की। इस अवसर पर आयोजक सिद्धार्थ सक्सेना एवं युग, कास्वी, दिव्या सक्सेना,अमन सक्सेना, साक्षी, पियूष भटनागर,अंजना सक्सेना, राजेश सक्सेना, दीपाली, दिव्या सक्सेना, आचार्य चंदन मिश्रा,आचार्य श्री कृष्ण दुबे, डॉ चंद्रमोहन सक्सेना, राजू रंगशाल,आकाश तिवारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ, अमित कौशिक, प्रशांत कुलश्रेष्ठ,अल्का,निशा, निहारिका,मधु चौहान,निधि सक्सेना,दीपा,गोरी, सुरभि,विकास सक्सेना, मोहित, स्मृति,सोनेश,सुशील,गौरव, सुनील,अरुण, सोनेश, निशा सक्सेना, क्रांति कुमार सक्सेना,राजेंद्र बाबू, दीपक, मोहित,गौरव,आदित्य सक्सेना, शगुन सक्सेना,मुवार,पायल,ईशान, गौरव,सचिन, नेहा शुक्ला,पूजा, सचिन, कुलदीप आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - उर्स ख़्वाजा ग़रीब नवाज के मौके पर नि शुल्क शिवर का आयोजन अलीगढ़ और आगरा की स्वास्थ विभाग की टीम ने लगाया शिवर डाक्टरों ने नेत्र रोगियों का किया नि शुल्क उपचार महिला और पुरुष डाक्टरों ने किया मरीजों का उपचार उपचार के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे नेत्र रोग के मरीज शहर के आगरा रोड पर बड़ी खानकाह में आयोजित हुआ शिविर बाईट - सुमित नागपाल - डाक्टर4
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है आज सुबह 11 बजे के आसपास मैनपुरी से किशनी जा रही बस ने भांवत गांव में किनारे खड़े अपनी बाइक सवार दो लोग वीरपाल और अर्जुन नाम के ब्यक्ति को टक्कर मार दी घायलों को तुरन्त मैनपुरी जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने सैफई में रेफर कर दिया है और क्या कुछ कहते नजर आए मौके पर लोगों द्वारा यह भी आप सुनिए मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट6
- आज एटा शहर के गोविन्द विधालय पीपल अड्डा में सालाना उतसव बडे ही धुमधाम तरीके से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अधयक्ष श्री पृमोद गुप्ता जी रहे उनका सम्मान विधालय के पृवधक श्री नेम दत्त जी ने किया जिसमें वाडृ न सात के सभा सद भी मोजूद रहे तधा पत्रकारों का सम्मान किया गया एटा शहर के तमाम लोग मोजूद रहे रौकी पत्रकार एटा शहर से4
- मैनपुरी किशनी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा युवक हुआ घायल ग्रामीण लगाया जाम जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझो जाकर जाम को खुलवाया1