हरदा टिमरनी/-रेल्वे ओवर ब्रिज के वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने दिया आवेदन नगर के वार्ड नं 02 के पार्षद गुलशन कुमार चौरसिया द्वारा एस डीएम संजीव कुमार नागू को आवेदन देकर मांग की गई है कि निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज के पास से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है परंतु वह मार्ग खराब है वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है जिसके कारण आवागमन, वाहन एवं पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है ।आये दिन राहगीर गिर रहै है इस रास्ते का उपयोग वार्ड नं 01 एवं 02 के निवासी तथा लगभग 40 गांव के लोगो के द्वारा किया जाता है उन्होंने संबंधित विभाग/ठेकेदार से मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम से चर्चा कर इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की।नगर क्षेत्र में ब्रिज निर्माण कम्पनी द्वारा भारी लापरवाही की जा रही है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
हरदा टिमरनी/-रेल्वे ओवर ब्रिज के वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने दिया आवेदन नगर के वार्ड नं 02 के पार्षद गुलशन कुमार चौरसिया द्वारा एस डीएम संजीव कुमार नागू को आवेदन देकर मांग की गई है कि निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज के पास से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है परंतु वह मार्ग खराब है वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है जिसके कारण आवागमन, वाहन एवं पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है ।आये दिन राहगीर गिर रहै है इस रास्ते का उपयोग वार्ड नं 01 एवं 02 के निवासी तथा लगभग 40 गांव के लोगो के द्वारा किया जाता है उन्होंने संबंधित विभाग/ठेकेदार से मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम से चर्चा कर इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की।नगर क्षेत्र में ब्रिज निर्माण कम्पनी द्वारा भारी लापरवाही की जा रही है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
- 😌 Sport 🙏1
- क्रिकेट का महामुकाबला1
- UP: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारा! उठक-बैठक करवाई गई! शाहजहांपुर में एक डिग्री कॉलेज के पास एक 17 साल के लड़के, मोहम्मद अब्दुल को एक हिंदू दोस्त से मिलने के लिए कॉलेज इलाके में आने के आरोप में एक हिंदूवादी कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा और उससे उठक-बैठक करवाई!1
- देखे बिजली की अवैध वसूली के प्रमाण पूरा यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं आप इस प्रकार उनकी अवैध वसूली रोकी जा सकती है1
- – गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात फ्लैट का किराया मांगने पहुंचीं मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को लाल रंग के बैग में भरकर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दे रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।।1
- धान खरीदी केन्द्रों में तय मानक अधिक धान तौल1
- Post by SWADESH KI AWAZ NEWS1
- देखिए इस प्रकार एक माह 5 हजार से अधिक दलित बीपीएल धारी को दुर्भाग्य इस देश का बात राम राज्य की करते हैं और काम रावण के करते हैं वा करवाते हैं अभी भी वक्त है भगवान ऊपर वाले को डरो सत्ता के दरिंदो 👏🕉️☪️✝️ सर इस प्रकार मध्य प्रदेश में तबाही मची हुई है बिजली कंपनी की लूट के कारण।1
- स्पार्किंग से लगी आग , गैस टंकी फटने से आग का गुबार घर जलकर हुआ खाक । बैतूल - बैतूल जिले में आठनेर विकासखंड के हिंडली में स्पार्किंग होने से गली आग ने घर जलकर खाक कर दिया । आग तब बड़ी जब आग से गर्म होकर घर में रखी गैस सिलेंडर फटा और आग के गुबार ने पूरे घर को चपेट में ले लिया । आग लगने की जानकारी लगते ही पहले बिजली बंद करवाई गई और नगरपालिका आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके द्वारा आग और काबू पाया गया। आग से घर में रखा सारा सामन जलकर खाक हो गया । आग का मुख्य कारण बिलजी और गैस सिलेंडर फटना बताया बताया जा रहा है । गनीमत रही कि आग जब भड़की घर में कोई नहीं था । घर में रखा लाखों कैस और सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में कुछ दिन पहले ही मक्के की फसल बेची थी । फसल से आया लाखों रुपए जलकर खाक हो गए1