Shuru
Apke Nagar Ki App…
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ - जालौन 🚨 😡 बदमाश हुए बेलगाम! मंदिर जा रही महिला के साथ हुई छीना झपटी 💍 3 बदमाश महिला का मंगलसूत्र छीनकर हुए फरार 🏃♂️💨 🎥 पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद 😳 💢 महिला सशक्तिकरण की उड़ रही धज्जियां! 😨 अब महिलाएं घर से निकलने में डर रही हैं 🗣️ योगी सरकार के "यमपुरी भेजने" वाले दावे बने मज़ाक! 📍 उरई कोतवाली क्षेत्र के मौनी मंदिर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 🕵️♂️
Akhilesh soni
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ - जालौन 🚨 😡 बदमाश हुए बेलगाम! मंदिर जा रही महिला के साथ हुई छीना झपटी 💍 3 बदमाश महिला का मंगलसूत्र छीनकर हुए फरार 🏃♂️💨 🎥 पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद 😳 💢 महिला सशक्तिकरण की उड़ रही धज्जियां! 😨 अब महिलाएं घर से निकलने में डर रही हैं 🗣️ योगी सरकार के "यमपुरी भेजने" वाले दावे बने मज़ाक! 📍 उरई कोतवाली क्षेत्र के मौनी मंदिर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 🕵️♂️
- User4691Konch, Jalaun🙏on 3 November
- Chandra Mohan NishadRudrapur, Deoria😡on 23 October
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन | चुर्खी थाना क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकरी जरा में सामूहिक बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपी गौरव पुत्र जीत सिंह के घर व संपत्ति पर बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया गया। साथ ही गांव में डुग्गी पिटवाकर मुनादी कर आरोपी को शीघ्र न्यायालय व थाने में उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। यह मामला जुलाई माह का है, जब आरोपी गौरव ने अपने मामा के लड़के विशाल (निवासी कानपुर देहात) के साथ मिलकर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को बरामद किया। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में दिए गए बयान में युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गौरव और विशाल ने सिरसा कलार क्षेत्र, गुजरात सहित अन्य स्थानों पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद अक्टूबर माह में गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। चुर्खी थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी को कई बार नोटिस और समन भेजे गए, लेकिन वह न तो थाने में पेश हुआ और न ही न्यायालय में हाजिर हुआ। लगातार फरार रहने के चलते पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर बीएनएसएस की धारा 84 के तहत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया और मुनादी कर ग्रामीणों को आरोपी की फरारी व उसके खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी जल्द पेश नहीं हुआ तो आगे और कठोर कदम उठाए जाएंगे।1
- B S R NEWS: जनपद जालौन में भीम आर्मी जय भीम संगठन में फिर वापसी जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह बौद्ध...1
- अलीगढ़ न्यूज़ | कचहरी रोड पर छात्रों का प्रदर्शन, तुलसी पूजन का दिया संदेश अलीगढ़। क्रिसमस के विरोध और तुलसी पूजन का संदेश देते हुए एक राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े छात्रों ने अलीगढ़ में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कचहरी रोड स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क, सिविल लाइन क्षेत्र में किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण की अपील करते नजर आए। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य सनातन परंपराओं को बढ़ावा देना तथा युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। रिपोर्ट: ज्योति स्थान: अलीगढ़ सौजन्य: शाक्य संदेश भारत दर्शन न्यूज़ (नेशनल) अलीगढ़ न्यूज़ | कचहरी रोड पर छात्रों का प्रदर्शन, तुलसी पूजन का दिया संदेश | शाक्य सन्देश https://share.google/YisoyYK0iAEuAT94m1
- Mahoba ka Prachin Mandir Badi Chand Ka Mata Rani Ka bahut shaktishali Mandir Jo Mannat mangoge vah Milta Hai Ram Avatar gaye the2
- पावर बढ़ाने के चक्कर में गई युवक की जान युवक के दोस्तों ने युवक से कहा कि वह इस दवा से ज्यादा ताकतवर हो जाएगा और हुआ उसका उल्टा ही।1
- मलखानपुर अंबेडकर पार्क में बौद्ध कथा को लेकर विवाद,हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रदर्शन, दो आरोपी हिरासत मे, कानूनी कार्यवाही शुरू1
- खबर औरैया से औरैया पधारे अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास जी महाराज के कर कमलो द्वारा मूर्ति का किया गया अनावरण3
- जालौन जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी जालौन जिले के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का पल सामने आया है। प्रधान 11 क्रिकेट टीम ने इंदरगढ़ (जिला दतिया, मध्यप्रदेश) में आयोजित 31 हजार रुपये इनामी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी प्रधान 11 पडोखर में आयोजित एक लाख रुपये के इनामी टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी है, जिससे टीम की शानदार फॉर्म और दमदार प्रदर्शन एक बार फिर साबित हुआ। फाइनल मुकाबले में दिखा जबरदस्त रोमांच फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में प्रधान 11 को जीत के लिए 3 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे। दबाव भरे इस पल में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार सूझबूझ और आत्मविश्वास दिखाते हुए छक्का और चौका जड़कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा। व्यक्तिगत पुरस्कार मैन ऑफ द मैच: पवन राजावत मैन ऑफ द सीरीज: समीर आरव प्रधान 11 की इस लगातार सफलता से जालौन जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों और समर्थकों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।1