विशेष गहन पुनरीक्षण 2025: कलेक्टर ने पीजी कॉलेज गुना में ली बीएलओ बैठक गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समयबद्धता पर दिया जोर ।(*मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)* | निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक संचालित होगा। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने शासकीय पीजी कॉलेज गुना में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की बैठक ली और आगामी पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक वितरित करेंगे, जिनमें मतदाता अपनी जानकारी भरकर वापस करेंगे। उन्होंने बीएलओ से संवाद करते हुए पूछा कि कितने नए बीएलओ नियुक्त हुए हैं, कितने अधिकारी बीएलओ ऐप का सुचारु संचालन कर पा रहे हैं तथा मैपिंग प्रक्रिया में किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीएलओ ने अपने अनुभव एवं समस्याएं साझा कीं, जिन पर कलेक्टर श्री कन्याल ने ध्यानपूर्वक चर्चा की और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब हम टेबल वर्क को पूरी तैयारी और सटीकता के साथ करेंगे, तब फील्ड पर काम करना अधिक सहज और प्रभावी होगा। कलेक्टर श्री कन्याल ने सुपरवाइजर एवं मास्टर ट्रेनर को भी बीएलओ को हर सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, प्रत्येक अधिकारी निर्धारित समयसीमा में पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। इस दौरान एडीएम अखिलेश जैन, एसडीएम शिवानी पाण्डेय, एसडीएम आरोन महेश बमन्हा, तहसीलदार जीएस बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।(*मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)*
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025: कलेक्टर ने पीजी कॉलेज गुना में ली बीएलओ बैठक गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समयबद्धता पर दिया जोर ।(*मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)* | निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक संचालित होगा। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने शासकीय पीजी कॉलेज गुना में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की बैठक ली और आगामी पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक वितरित करेंगे, जिनमें मतदाता अपनी जानकारी भरकर वापस करेंगे। उन्होंने बीएलओ से संवाद करते हुए पूछा कि कितने नए बीएलओ नियुक्त हुए हैं, कितने अधिकारी बीएलओ ऐप का सुचारु संचालन कर पा
रहे हैं तथा मैपिंग प्रक्रिया में किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीएलओ ने अपने अनुभव एवं समस्याएं साझा कीं, जिन पर कलेक्टर श्री कन्याल ने ध्यानपूर्वक चर्चा की और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब हम टेबल वर्क को पूरी तैयारी और सटीकता के साथ करेंगे, तब फील्ड पर काम करना अधिक सहज और प्रभावी होगा। कलेक्टर श्री कन्याल ने सुपरवाइजर एवं मास्टर ट्रेनर को भी बीएलओ को हर सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, प्रत्येक अधिकारी निर्धारित समयसीमा में पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। इस दौरान एडीएम अखिलेश जैन, एसडीएम शिवानी पाण्डेय, एसडीएम आरोन महेश बमन्हा, तहसीलदार जीएस बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।(*मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)*
- Vasant kumar maheshwariGuna, Madhya Pradesh👏on 3 November
- राघौगढ़ : पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के सबाल और बयान सुनिए, अब हो सकता है सुधार..... #Raghogarh1
- Post by राजेश पाटीदार1
- कौन कहता है गधे में दिमाग नहीं होता बिना सोचे समझे दूसरो के बारे में कुछ ना बोले1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- आज 12:00 बजे प्रदीप पुत्र हन्नाम वंशकार 27 वर्ष पठार मोहल्ला अशोक नगर एवं पीयूष बांधकर पुत्र संदीप उम्र चार वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से माहौर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल से गिर जाने से पूरी तरीके से जख्मी हो गए दोनों को अहिरवार समाज संघ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडोरा पहुंचा साथ में थे अहिरवार समाज संघ के जिला कोषाध्यक्ष भाई मोहर सिंह चौधरी वेद प्रकाश मोहने1
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- Bhastrika pranayam1
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1