Shuru
Apke Nagar Ki App…
अररिया ज़िला अंतर्गत घूरना थाना क्षेत्र से 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र "ई " समवाय घूरना बि ओ पी दुमर्बना के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव बाबून भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 192/05 के नजदीक भारत साइड लगभग 200 मीटर पर तस्करी का जब्त 165 किलोग्राम गांजा के साथ जिसे नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था।जिसे सशस्त्र सीमा बल की नाका टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम राज कुमार शाह , उम्र-56 साल, पिता- स्व. अवध लाल शाह, गांव- बाबून, , जिला- अररिया, राज्य- बिहार का निवासी था ।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद थाना घूरना को सुपूर्द किया गया ।
Journalist M Rana
अररिया ज़िला अंतर्गत घूरना थाना क्षेत्र से 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र "ई " समवाय घूरना बि ओ पी दुमर्बना के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव बाबून भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 192/05 के नजदीक भारत साइड लगभग 200 मीटर पर तस्करी का जब्त 165 किलोग्राम गांजा के साथ जिसे नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था।जिसे सशस्त्र सीमा बल की नाका टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम राज कुमार शाह , उम्र-56 साल, पिता- स्व. अवध लाल शाह, गांव- बाबून, , जिला- अररिया, राज्य- बिहार का निवासी था ।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद थाना घूरना को सुपूर्द किया गया ।
More news from Araria and nearby areas
- 8141410237 Full Video Link https://youtu.be/Kre-1F3tjIg?si=o59Qag4xE--efkkc1
- Khagra Mela Udghatan1
- स्वर्गीय प्रसन लाल विश्वास स्मृति में 16 वीं चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का आयोजन 20 जनवरी सेआज रविवार दिन के 11बजे क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बैठक ग्रामीणों के बीच हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता नव किशोर विश्वास के द्वारा की गई। बैठक में फैसला लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लड़कों का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें की कुल 8 टीम भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 20जनवरी से 30जनवरी तक किया जाएगा वहीं साथ ही बीच में सरस्वती पूजा को लेकर दो दिनों के लिए टूर्नामेंट की स्थगित रहेगा ।टूर्नामेंट को लेकर नई कमेटी का गठन एक दो दोनों में कर दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों मे उमेश विश्वास, संजीत विश्वास, वरुण विश्वास उर्फ बबलू,अमित विश्वास, सुरेश विश्वास, सिकंदर विश्वास,किशोर शंकर संजय, जयंत जीतू, राजेश, सत्यम किशोर (विक्की), राहुल, नीरज विश्वास,अजीत , ज्ञानदेव,मिंटू, अनिरुद्ध, सुमित, अखिलेश,सौरभ, दुर्गेश, इत्यादि सभी ग्रामवासी एवं नवयुवक मौजूद थे। टूर्नामेंट आयोजन को लेकर ग्राम वासियों एवं युवकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।1
- मनरेगा कोई एहसान नहीं, ये मज़दूर का संवैधानिक हक़ है! इसी हक़ की हिफ़ाज़त के लिए गांव-गांव से लोग सड़कों पर हैं! Reporting by Akshay Raj 👉91995038091
- भाई तीन बार बिहार से गोल्ड मेडल जीता अब फिर से ब्रॉन्ज मैडल जीत लिया हैं और परिवार मैं खुशी का माहौल बहन बोली सबको मिठाई खिलाएंगे!!1
- आप लोग को यह वीडियो कैसा लगा अच्छा लगा हो तो फौलो लाइक करना ना भूलेकमेंट करके जरूर बताएं भाई1
- स्लग--- कम उम्र, बड़ा सपना और मजबूत हौसला—रिद्धि शर्मा आज उन बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं, जो मेहनत और लगन से कुछ बड़ा करना चाहते हैं। एंकर मधेपुरा से एक बेहद गर्व की खबर है, जहाँ कक्षा प्रथम की नन्ही बच्ची ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरा जिला ही नहीं, बल्कि बिहार भी गौरवान्वित हो गया है। लोक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर मधेपुरा की रिद्धि शर्मा ने इतिहास रच दिया है। मधेपुरा की नन्ही कलाकार रिद्धि शर्मा ने अपनी प्रतिभा से देशभर में पहचान बना ली है। कक्षा प्रथम की छात्रा रिद्धि ने राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित रविंद्र भवन में 6 और 7 जनवरी को आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिद्धि ने लोक नृत्य कजरी की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर निर्णायक भी भाव-विभोर हो गए और रिद्धि को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इससे पहले रिद्धि ने जिला स्तर पर जीत दर्ज कर राज्य स्तर में प्रवेश किया था। 14 दिसंबर को जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रिद्धि ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई थीं। राष्ट्रीय उपलब्धि के बाद जब रिद्धि मधेपुरा लौटी, तो उसका जोरदार स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, मिठाइयों और तालियों की गूंज के बीच लोगों ने नन्ही रिद्धि का उत्साह बढ़ाया। साथी बच्चों ने उसे गोद में उठाकर खुशी जाहिर की। बाइट – रिद्धि शर्मा “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं आगे भी देश के लिए अच्छा करना चाहती हूँ।” रिद्धि की इस सफलता पर माता-पिता, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विजुअल -डांस करते बच्ची, खास बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब रिद्धि का चयन काठमांडू में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जहाँ वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।4
- Post by Kundan Kumar1