मंगलवार से अवागढ़ में रासलीला का शुभारंभ अवागढ़ किला रोड स्थित रामलीला मंच पर मंगलवार रात्रि लगभग 8:00 बजे से रासलीला का शुभारंभ नगर अध्यक्ष ठाकुर महेश पाल सिंह राजेश सरानी थानाप्रभारी अखिलेश दीक्षित द्वारा भगवान की आरती उतार कर किया गया कमेटी के अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा व संयोजक राधा मोहन दूबे ने बताया कि कृष्ण लीला का शुभारंभ हो चुका है भगवान की लीला का सभी लोग आनंद लें कृष्ण लीला का मंचन मथुरा वृंदावन की राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक लेखराज व ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया जा रहा है मंगलवार लीला के मंचन में मथुरा के राजा उग्रसेन बड़े ही धार्मिक राजा थे प्रजा संतों एवं ब्राह्मणों का सदैव आदर करने वाले थे उनके राज्य में पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान करने की पूरी छूट थी उनका पुत्र कंस हवन यज्ञ का विध्वंस करता था साधुओं पंडितों को मारपीट करता था उसके पिता ने जब उसे मना किया तो उसने अपने ही पिता को हथकड़ी बे ड़िया डलवाकर कारागार में डाल दिया इस प्रकार कंस के अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ती गई आज रासलीला में कृष्ण जन्म का मंचन किया जाएगा काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों की मौजूदगी रही
मंगलवार से अवागढ़ में रासलीला का शुभारंभ अवागढ़ किला रोड स्थित रामलीला मंच पर मंगलवार रात्रि लगभग 8:00 बजे से रासलीला का शुभारंभ नगर अध्यक्ष ठाकुर महेश पाल सिंह राजेश सरानी थानाप्रभारी अखिलेश दीक्षित द्वारा भगवान की आरती उतार कर किया गया कमेटी के अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा व संयोजक राधा मोहन दूबे ने बताया कि कृष्ण लीला का शुभारंभ हो चुका है भगवान की लीला का
सभी लोग आनंद लें कृष्ण लीला का मंचन मथुरा वृंदावन की राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक लेखराज व ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया जा रहा है मंगलवार लीला के मंचन में मथुरा के राजा उग्रसेन बड़े ही धार्मिक राजा थे प्रजा संतों एवं ब्राह्मणों का सदैव आदर करने वाले थे उनके राज्य में पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान करने की पूरी छूट थी उनका पुत्र कंस हवन
यज्ञ का विध्वंस करता था साधुओं पंडितों को मारपीट करता था उसके पिता ने जब उसे मना किया तो उसने अपने ही पिता को हथकड़ी बे ड़िया डलवाकर कारागार में डाल दिया इस प्रकार कंस के अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ती गई आज रासलीला में कृष्ण जन्म का मंचन किया जाएगा काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों की मौजूदगी रही
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- आज दिनांक 27/12/2025 को जिला एटा के नगर जलेसर में बांग्लादेश में हो रही सनातनियो की हत्याओं के विरोध में हिन्दू एकता समूह ने प्रदर्शन किया साथ के साथ पुतला फूका।। हिन्दू एकता समूह के सभी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष युवा अजय ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष जलेसर प्रांजुल शर्मा के नेतृत्व में बांग्लादेश मुर्दाबाद एवं घुसपैठियों भारत छोड़ो की नारेबाजी करते हुए एमजीएम ग्राउंड जलेसर से आगरा अड्डे जलेसर तक गए जहा पर सभी ने मिलकर बांग्लादेश का पुतला फूका। हिंदू एकता समूह के जिला अध्यक्ष युवा एटा अजय ठाकुर ने कहा कि दीपू दास की निर्मम हत्या कर दी गई थी उसके बाद हिंदू एकता समूह ने राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन नायब तहसीलदार जलेसर को दिया था किंतु उसके बाद भी वहां पर हिंदुओं की हत्याएं एवं घर जलाने की घटनाएं खत्म नहीं हो रही है और अगर भारत सरकार कड़ा रुख नहीं अपनाती है तो हम दिल्ली के लिए कूंच करेंगे।। साथ में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मोजूद रहे। इस मौके पर अजय ठाकुर, प्रांजुल शर्मा, नैतिक वर्मा, कार्तिक परमार,भरत वार्ष्णेय, अमन भारद्वाज , सौरव यादव, शिवम भारद्वाज, उदय ठाकुर, सोहित यादव, सूर्या पाठक, सोभित पंडित, शिवम ठाकुर, सूरज प्रजापति, करण पाठक, उदय पाठक, भानु ठाकुर, आदि गौ सेवक मोजूद रहे।3
- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल.....1
- फिरोजाबाद में छाया घना कोहरा, सुबह से थमी रफ्तार—जनजीवन प्रभावित1
- आगरा – मुंबई की रुचिका गाड़ेकर फैमिली के साथ फतेहपुर सीकरी (आगरा) घूमने आईं। 2 गाइड ने पहले तो एंट्री फीस ज्यादा ली, फिर जबरदस्ती 5100 रुपए वसूलकर दरगाह पर चादर चढ़वा दी। पुलिस ने 2 गाइड राजा कुरैशी और विश्वनाथ उपाध्याय अरेस्ट किए। पैसा भी वापस करवाया।1
- राष्ट्रपति जी आपसे निवेदन है की माफिया किला कारवाई करें हम गरीबों को सताया जाता है जमीन पर कब्जा करे हुए हमारी जमीन योगी आदित्यनाथ सीएम यूपी भू माफिया के खिलाफ कारवाई करें /अतीक अहमद गैंग भूमाफिया अनिल कुमार द्विवेदी प्रयागराज - सगम नगरा प्रयागराज में भू माफियाआ का आतक, दश गई शत्रु संपत्ति पर अतीक अहमद अनिल कुमार द्विवेदी के बिजनेस पार्टनर कर रहे है प्लाटिंग, राजस्व व पीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है शत्रु संपत्ति पर अवैध प्लाटिंग, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटौहुला इलाके के आराजी संख्या 1209 व अतीक अहमद गैंग के सदस्य जेपी दुबे व बिजनेस पार्टनर अतुल द्विवेदी व अतुल मिश्रा कर रहे है प्लाटिंग, वहीं राजस्व के अधिकारी व पीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है अवैध प्लाटिंग, जेपी दुबे हत्या के प्रयास के मुकदमे में जेल में बंद है और पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया है तो वही अतुल द्विवेदी के खिलाफ ईडी ने कार्यवाही की थी, दोनों माफिया अतीक अशरफ के करीबी है, अब देखना होगा शासन में बैठे अधिकारी भू माफिया नफीस आलम व अतीक अहमद गैंग मेंबर की अवैध प्लाटिंग पर कब बुल्डोजर1
- Post by TALIM Ali1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981