Shuru
Apke Nagar Ki App…
ट्रिगर वार्निंग/सेंसिटिव वीडियो लखीमपुर-खीरी- शहर ही बीती रात बाइक में आग लगने से दर्दनाक हादसा एक युवक जिंदा जल कर मरा ,दूसरा घायल सड़क पर बाइक फिसल कर गिरने से लगी आग मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाई घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए चिकित्सालय भेजा गया सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन का मामला.
गजेन्द्र कुमार सिंह
ट्रिगर वार्निंग/सेंसिटिव वीडियो लखीमपुर-खीरी- शहर ही बीती रात बाइक में आग लगने से दर्दनाक हादसा एक युवक जिंदा जल कर मरा ,दूसरा घायल सड़क पर बाइक फिसल कर गिरने से लगी आग मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाई घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए चिकित्सालय भेजा गया सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन का मामला.
- Suresh ChandraSadar, Varanasi😡on 10 August
More news from Varanasi and nearby areas
- अस्पताल गेट पर इंसानियत टूट गई- मध्य प्रदेश के सतना में सड़क हादसे में कमलेश रावत का पैर टूट गया। उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में तबीयत बिगड़ी, उल्टियां होने लगीं। एंबुलेंस के बाहर उल्टी करने के दौरान उसके छीटें गाड़ी पर पड़ गये अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही बेशर्म ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस को धुलवाया एंबुलेंस संचालक जवाब-तलब किया गया है1
- नमस्ते आपका दिन शुभ हो! वाराणसी में एक आदर्श आवासीय या निवेश प्लॉट की तलाश में हैं? शहर के सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे इलाकों में से एक, रोहनिया-गंगापुर रोड पर विशेष प्लॉट उपलब्ध हैं! ✅ गंजारी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से केवल 3 किमी दूर ✅ रोहनिया पुलिस स्टेशन से केवल 2 किमी दूर ✅ सनबीम स्कूल से 1.5 किमी दूर उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, शांत वातावरण और तेज़ी से विकसित हो रहे बुनियादी ढाँचे का आनंद लें - आपके सपनों के घर या स्मार्ट निवेश के लिए आदर्श स्थान। सीमित प्लॉट उपलब्ध हैं! साइट विज़िट और बुकिंग विवरण के लिए अभी 8004125382 शिवम पाण्डेय पर कॉल करें। https://youtube.com/shorts/REQHZw2WU1M?feature=share1
- Post by Suyash Kumar Mishra Ashu1
- भदोही के मदर हलीमा पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रन डे के अवसर पर एनुअल फेट का भव्य आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम में बच्चों1
- घने कोहरे की चादर में लिपटेगा पूर्वांचल, जानें वाराणसी का क्या रहेगा हाल... वाराणसी। काशी में ठंड और कोहरे ने शनिवार को अपना सबसे तीखा असर दिखाया। जिले में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह दृश्यता महज 100 मीटर दर्ज की गई, जबकि शहर में भी 200 मीटर दूर तक देख पाना मुश्किल हो गया। शाम ढलते ही सड़कें और स्ट्रीट लाइटें कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आईं। गांव-देहात से लेकर शहर तक ठंड का असर एक जैसा रहा। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे। रात में तेजी से गिरा तापमान शनिवार की रात 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं रात 12 बजे तक पारा लुढ़ककर 9 डिग्री के करीब आ गया। ठिठुरन का असर काशी के घाटों पर भी साफ नजर आया। आमतौर पर गुलजार रहने वाले घाटों पर पर्यटकों की संख्या घटकर लगभग आधी रह गई।शहर की सड़कें, जो शाम आठ बजे तक जाम से जूझ रही थीं, देर रात तक लगभग खाली नजर आईं। सुबह कोहरा, दोपहर में हल्की राहत शनिवार की सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा काफी घना रहा। 11 बजे के आसपास धूप निकली जरूर, लेकिन वह कमजोर रही। हालांकि दोपहर होते-होते तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इस दौरान सुबह और दोपहर के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर महसूस किया गया। अलाव का सहारा लेते लोग ठंड बढ़ने के साथ ही जिले के कई इलाकों में लोग अलाव के चारों ओर जुटे नजर आए। खासकर सुबह और देर रात ठंड का असर ज्यादा रहा।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम, 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर के समय हवा करीब 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, फिलहाल वाराणसी के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।1
- मिर्ज़ापुर में दुबई के मेला1
- लोकेशन : अमृतसर,पंजाब दिनांक : 6 दिसंबर पीटेक्स मेले में वरुण सरीन नामक व्यक्ति ने मुस्लिम स्वामित्व वाली नॉनवेज दुकानों की पहचान की और दुकानों पर “हलाल” लिखने का निर्देश दिया। उसने दुकानदारों पर कलमा पढ़कर हलाल भोजन परोसने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।1
- *दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद में नकली दवाओं की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो आरोपियों गौरव भगत और श्रीराम उर्फ विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।* जांच में सामने आया है कि स्किन रोगों में इस्तेमाल होने वाली बेटनोबेट जैसी क्रीम भी नकली तरीके से तैयार की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान करीब 2.30 करोड़ रुपये मूल्य का नकली दवा और कच्चा माल जब्त किया गया है। आरोपियों के नेटवर्क से उत्तर भारत के कई राज्यों में इन नकली दवाओं की सप्लाई की जा रही थी। मामले में आगे की जांच जारी है।1