रवि रावत की रिपोर्ट जनपद बाराबंकी शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम बाराबंकी। आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि पर्व पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में एसएसआई अमरनाथ राय, एसआई रमेश कुमार, महिला उप निरीक्षक किरण देवी, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल अनवर, महिला कांस्टेबल प्रीतू एवं महिला कांस्टेबल पारुल मौजूद रहे। कार्यक्रम रामसेवक इंटर कॉलेज लाख पेड़ाबाग, थाना कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी में आयोजित हुआ। इस दौरान छात्राओं और महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र एवं महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को "नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन" के साथ ही साइबर क्राइम, यातायात नियम, बाल विवाह, पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा और गुड टच-बैड टच की जानकारी दी। इसके अलावा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नंबर बताए गए— 👉 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा 👉 1090 – वूमेन पावर हेल्पलाइन 👉 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 👉 108 – एंबुलेंस सेवा 👉 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन 👉 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन 👉 102 – स्वास्थ्य सेवा साथ ही लाभकारी सरकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। 📍 थाना – कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी [30/09, 5:27 pm] Satish Bhai Patrakar: बाराबंकी। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के संस्थापक प्रोफेसर खलील अहमद राईनी की जयंती पर सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर खिराज ए - अकीदत पेश करते हैं ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहाँ की यह संगठन राईन समाज के ख़ून से सीचा हुआ है तब आज इतना फला फुला हैं आज पूरे देश में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का नाम हैं संगठन का गठन 1998 में प्रोफ़ेसर खलील अहमद राईनी, अली अनवर, उस्मान हलाल खोर आदि लोगो ने किया था । प्रोफ़ेसर साहब को धमकी मिलना सुरु हो गई की आप अनवरवा जुलाहवा (अली अनवर अंसारी) का साथ न दो वरना आपके लिए ठीक नहीं होगा पर ख़लील राईनी साहब उन लोगों की बातो से डरे नहीं बहादुरी से संगठन को आगे बढ़ाते रहे। 30 सितम्बर 1999 प्रोफ़ेसर ख़लील राईनी घर से निकले जो आज तक नहीं आये। संगठन व पसमाँदा मुसलमानों की तरक्की के लिए अपनी जान कुर्बानी देने वाले पहले शहीद हुए पसमांदा मुसलमान इनके एहशान को कभी भूल नहीं सकता है न भुलाया जा सकता है आज देश के प्रधानमंत्री पसमांदा का नाम कई बार लिए है उनके लिए कुछ काम भी किए है। ये पेड़ खलील राईनी ने लगाया था आज उसकी छाया व फल हम पसमांदा समाज के लोगों को मिल रहा हैं खलील राईनी साहब की यौमे वफ़ात के मौके पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।खलील अहमद राईनी ने अपनी जान देकर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ को जिन्दा रखा , उनके खून की बूंद बूंद ने पसमांदा तहरीक को ज़िंदगी दी है आज पसमांदा तहरीक के लिए जान देने वाले का नाम तारीख के पन्नों से गायब है। इस अवसर पर संगठन के जिलाउपाध्यक्ष हाजी नूरुलहसन अंसारी, महमूद चौधरी, नगर अध्यक्ष निसार राईन, जावेद राईन, शफीक राईन, गुलजार कुरैशी, रियाज राईन, अब्दुल्ला राईन, रिजवान राईन, खलील राईन, गुफरान राईन, सररुख राईन, जावेद पीर, इमरान राईन, सलमान राईन, जिला सचिव कुतुबुद्दीन, वकील अंसारी, मुक्तार मंसूरी, सद्दाम इदरीसी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रवि रावत की रिपोर्ट जनपद बाराबंकी शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम बाराबंकी। आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि पर्व पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में एसएसआई अमरनाथ राय, एसआई रमेश कुमार, महिला उप निरीक्षक किरण देवी, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल अनवर, महिला कांस्टेबल प्रीतू एवं महिला कांस्टेबल पारुल मौजूद रहे। कार्यक्रम रामसेवक इंटर कॉलेज लाख पेड़ाबाग, थाना कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी में आयोजित हुआ। इस दौरान छात्राओं और महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र एवं महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को "नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन" के साथ ही साइबर क्राइम, यातायात नियम, बाल विवाह, पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा और गुड टच-बैड टच की जानकारी दी। इसके अलावा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नंबर बताए गए— 👉 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा 👉 1090 – वूमेन पावर हेल्पलाइन 👉 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 👉 108 – एंबुलेंस सेवा 👉 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन 👉 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन 👉 102 – स्वास्थ्य सेवा साथ ही लाभकारी सरकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। 📍 थाना – कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी [30/09, 5:27 pm] Satish Bhai Patrakar: बाराबंकी। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के संस्थापक प्रोफेसर खलील अहमद राईनी की जयंती पर सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर खिराज ए - अकीदत पेश करते हैं ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहाँ की यह संगठन राईन समाज के ख़ून से सीचा हुआ है तब आज इतना फला फुला हैं आज पूरे देश में
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का नाम हैं संगठन का गठन 1998 में प्रोफ़ेसर खलील अहमद राईनी, अली अनवर, उस्मान हलाल खोर आदि लोगो ने किया था । प्रोफ़ेसर साहब को धमकी मिलना सुरु हो गई की आप अनवरवा जुलाहवा (अली अनवर अंसारी) का साथ न दो वरना आपके लिए ठीक नहीं होगा पर ख़लील राईनी साहब उन लोगों की बातो से डरे नहीं बहादुरी से संगठन को आगे बढ़ाते रहे। 30 सितम्बर 1999 प्रोफ़ेसर ख़लील राईनी घर से निकले जो आज तक नहीं आये। संगठन व पसमाँदा मुसलमानों की तरक्की के लिए अपनी जान कुर्बानी देने वाले पहले शहीद हुए पसमांदा मुसलमान इनके एहशान को कभी भूल नहीं सकता है न भुलाया जा सकता है आज देश के प्रधानमंत्री पसमांदा का नाम कई बार लिए है उनके लिए कुछ काम भी किए है। ये पेड़ खलील राईनी ने लगाया था आज उसकी छाया व फल हम पसमांदा समाज के लोगों को मिल रहा हैं खलील राईनी साहब की यौमे वफ़ात के मौके पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।खलील अहमद राईनी ने अपनी जान देकर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ को जिन्दा रखा , उनके खून की बूंद बूंद ने पसमांदा तहरीक को ज़िंदगी दी है आज पसमांदा तहरीक के लिए जान देने वाले का नाम तारीख के पन्नों से गायब है। इस अवसर पर संगठन के जिलाउपाध्यक्ष हाजी नूरुलहसन अंसारी, महमूद चौधरी, नगर अध्यक्ष निसार राईन, जावेद राईन, शफीक राईन, गुलजार कुरैशी, रियाज राईन, अब्दुल्ला राईन, रिजवान राईन, खलील राईन, गुफरान राईन, सररुख राईन, जावेद पीर, इमरान राईन, सलमान राईन, जिला सचिव कुतुबुद्दीन, वकील अंसारी, मुक्तार मंसूरी, सद्दाम इदरीसी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
- शिवांकी यादव ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की सगी भतीजी है शिवांकी यादव उमरी निवासी प्रदीप कुमार यादव की पुत्री ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल दुर्घटना के समय पर्स में मिले लाखों के जेवरात किया वापस अरविंद कुमार पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम कैमई थाना देवा बाराबंकी की मोटरसाइकिल से विगत 19 दिसंबर को चोटिल हुई थी शिवांकी यादव बाईक पर पीछे बैठी अरविंद की पत्नी सीमा देवी का पर्स शिवांकी यादव की साइकिल में फंसकर गया था छूट। प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़ देवा से पढ़कर वापस आ रही थी शिवांकी यादव शिवांकी यादव के साथ पढ़कर वापस लौट रही सहेलियों ने पर्स के साथ शिवांकी यादव को पहुंचाया था घर आज उनको घर बुलाकर जे के ए चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने अपनी भतीजी से वापस कराया उनका पर्स ,जेवरात व 585 रुपए।1
- बाराबंकी जिले के त्रिलोकपुर स्थित ऐतिहासिक पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर शिव शक्ति द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को इस द्वार का भूमि पूजन किया गया था, जिसके बाद बुधवार से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। प्रयागराज के यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानंद महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ द्वार के खंभे की नींव रखी। उन्होंने स्वर्ण और सीमेंट का मसाला डालकर नींव का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने 'जय हनुमान जय श्री राम' के नारे लगाए। स्थानीय निवासी पंडित कमलेश शुक्ला ने बताया कि यह द्वार पूरे क्षेत्रवासियों के लिए एकता का प्रतीक है। इस शिव शक्ति द्वार में कुल चार खंभे होंगे। द्वार को भव्य रूप देने के लिए बाहर से विशिष्ट कारीगरों को बुलाया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद हनुमान मंदिर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। इस द्वार का निर्माण जनसहयोग से किया जा रहा है, जिसमें भक्त श्रमदान और धन दान कर रहे हैं।4
- ❤️ एक शाम फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के नाम | आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा महिमा चौधरी जी | Special Thanks Diksha Negi And KS Negi ❤️1
- जय गंगे मैय्या1
- दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने में मिले कीड़े-मकोड़े लखनऊ। दुबग्गा स्थित मशहूर कूल कॉर्नर (पूड़ी वाले) पर खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का गंभीर आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोग यहां अच्छी क्वालिटी और स्वादिष्ट भोजन की उम्मीद में पहुंचते हैं, लेकिन परोसे गए खाने में मरे हुए कीड़े-मकोड़े मिलने से ग्राहकों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, आए दिन बड़े और फेमस होटलों व खाने-पीने की जगहों पर ऐसी लापरवाही सामने आ रही है। इसके बावजूद फूड विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे जांच-पड़ताल कर ऐसे प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी कर दिया जाता है। लोगों का आरोप है कि महंगे दामों पर थाली परोसने वाले इस कूल कॉर्नर में साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्राहकों ने फूड विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है कि दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने से पहले सावधानी बरतें।1
- छत्तीसगढ़ में हथियारबंद भीड़ ने चर्चों में तोड़फोड़ की, प्रेयर हॉल को आग लगा दी, एक ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए, और एक ईसाई आदमी के घर में आग लगा दी।1
- *थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा गैस कटर से ए0टी0एम0 में चोरी करने वाले 03 अन्तर्जनपदीय चोरों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से गैस कटर, एलपीजी गैस सिलेण्डर , सब्बल , 02 अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, 01 अदद तमंचा व अन्य औजार बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी (दक्षिणी) श्री रितेश कुमार सिंह की बाइट-1
- नेत्रहीन छात्रा से बदतमीजी करते भाजपा उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल- एमपी कांग्रेस ने घेरा ◆ जबलपुर महानगर की भाजपा उपाध्यक्ष अंजू भार्गव एक नेत्रहीन छात्रा के साथ अभद्रता करती दिखाई दे रही हैं ◆ नेत्रहीन छात्रा भी विरोध करते हुए कहती है कि "आप मुंह से बात कीजिए"1