ग्राम पंचायत संदूक की गौशाला में लापरवाही का आरोप, लगातार गौवंश की मौत से नर्मदा परिक्रमा वासियों को भारी परेशानी साईं खेड़ा। जनपद पंचायत साईं खेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत संदूक में स्थित गौशाला इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं और लापरवाही के आरोपों से घिरी हुई है। धर्मशाला संचालक एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों के अनुसार गौशाला में लगातार गौवंश की मौत हो रही है, लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि मृत गौवंश का वैज्ञानिक एवं नियमसम्मत निपटान नहीं किया जा रहा। आरोप है कि गौशाला संचालक द्वारा मृत गौवंश को गौशाला के समीप स्थित धर्मशाला एवं आश्रम के बाजू में खुले क्षेत्र में फेंक दिया जाता है, जिससे नर्मदा परिक्रमा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खुले में पड़े मृत गौवंश को कुत्ते नोच लेते हैं, जिससे धर्मशाला और आसपास के क्षेत्र में हड्डियां और मांस के टुकड़े बिखर जाते हैं। इसके साथ ही उठने वाली तेज दुर्गंध से श्रद्धालुओं का धर्मशाला में ठहरना तक दूभर हो गया है। नर्मदा परिक्रमा वासियों और धर्मशाला संचालकों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर गौशाला संचालक, ग्राम सरपंच एवं थाना प्रभारी साईं खेड़ा को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। प्रशासनिक उदासीनता से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में नरसिंहपुर जिला कलेक्टर महोदय से नर्मदा परिक्रमा वासियों एवं धर्मशाला प्रबंधन ने मांग की है कि विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेकर गौशाला संचालक पर उचित कार्यवाही की जाए तथा मृत गौवंश के सम्मानजनक एवं नियम अनुसार निपटान के निर्देश दिए जाएं, ताकि नर्मदा परिक्रमा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अब देखना यह है कि प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर कब तक ठोस कदम उठाता है या फिर श्रद्धालु यूं ही अव्यवस्थाओं का दंश झेलते रहेंगे।
ग्राम पंचायत संदूक की गौशाला में लापरवाही का आरोप, लगातार गौवंश की मौत से नर्मदा परिक्रमा वासियों को भारी परेशानी साईं खेड़ा। जनपद पंचायत साईं खेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत संदूक में स्थित गौशाला इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं और लापरवाही के आरोपों से घिरी हुई है। धर्मशाला संचालक एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों के अनुसार गौशाला में लगातार गौवंश की मौत हो रही है, लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि मृत गौवंश का वैज्ञानिक एवं नियमसम्मत निपटान नहीं किया जा रहा। आरोप है कि गौशाला संचालक द्वारा मृत गौवंश को गौशाला के समीप स्थित धर्मशाला एवं आश्रम के बाजू में खुले क्षेत्र में फेंक दिया जाता है, जिससे नर्मदा परिक्रमा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खुले में पड़े मृत गौवंश को कुत्ते नोच लेते हैं, जिससे धर्मशाला और आसपास के क्षेत्र में हड्डियां और मांस के टुकड़े बिखर जाते हैं। इसके साथ ही उठने वाली तेज दुर्गंध से श्रद्धालुओं का धर्मशाला में ठहरना तक दूभर हो गया है। नर्मदा परिक्रमा वासियों और धर्मशाला संचालकों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर गौशाला संचालक, ग्राम सरपंच एवं थाना प्रभारी साईं खेड़ा को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। प्रशासनिक उदासीनता से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में नरसिंहपुर जिला कलेक्टर महोदय से नर्मदा परिक्रमा वासियों एवं धर्मशाला प्रबंधन ने मांग की है कि विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेकर गौशाला संचालक पर उचित कार्यवाही की जाए तथा मृत गौवंश के सम्मानजनक एवं नियम अनुसार निपटान के निर्देश दिए जाएं, ताकि नर्मदा परिक्रमा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अब देखना यह है कि प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर कब तक ठोस कदम उठाता है या फिर श्रद्धालु यूं ही अव्यवस्थाओं का दंश झेलते रहेंगे।
- User3615Gadarwara, Narsinghpur😡1 day ago
- गौभक्तों आपकी परीक्षा है इस वार 27 अप्रैल वह दिनांक जिस पर आयोजन की सूचना फैलाना आप सभी का कर्तव्य1
- *बनखेड़ी में युवक की गला घोंटकर हत्या, ओल नदी में पुलिस को मिला 7 दिन पुराना शव* बनखेड़ी। शुगर मिल के पीछे ओल नदी में रविवार को मिले एक युवक के शव ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतक की पहचान सेवक उर्फ शिवा कहार (23) निवासी जुनेहटा के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सेवक उर्फ शिवा रायसेन जिले के सांईखेड़ा में मजदूरी करता था। वह बीते 28 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा सांईखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। रविवार शाम बनखेड़ी में ओल नदी में शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की हालत को देखते हुए उसके 6 से 7 दिन पुराना होने का अनुमान लगाया गया। बनखेड़ी थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने गला दबाने से मौत की पुष्टि की है, जिससे मामला स्पष्ट रूप से हत्या का बन गया है। शव की पहचान के लिए पुलिस ने मृतक की तस्वीरें आसपास के थानों और सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक के संपर्कों, कार्यस्थल और लापता होने के पहले की गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।1
- Post by Ankit Raikwar1
- 6 महीने राशन नहीं, रात में चोरी, शराब के आरोप… अब पहली बार सेल्समैन संतोष लोधी से सीधी बातचीत”1
- 🔴 Jabalpur के ग्वारा गांव में डॉक्टर की हत्या से सनसनी, CCTV में दो बाइक पर 6 आरोपी दिखे | Jabalpur Doctor Murder Case 📍Jabalpur। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक बार फिर अपराध की बड़ी घटना सामने आई है। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्वारा गांव में दिनदहाड़े एक डॉक्टर की चाकुओं से हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। _ 🔴 मृतक की पहचान हत्या में जान गंवाने वाले युवक की पहचान महेंद्र साहू (27 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेंद्र साहू पेशे से डॉक्टर थे। घटना के समय वह अपने बड़े भाई की स्कॉर्पियो कार (MP04 TB 0383) से कहीं जा रहे थे। _ 🚗 कैसे दिया गया वारदात को अंजाम जानकारी के अनुसार, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने रास्ते में महेंद्र साहू की स्कॉर्पियो कार को घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जबरन गाड़ी से नीचे उतारा और चाकुओं से गले पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। _ 📹 CCTV फुटेज में आरोपी कैद घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो बाइकों पर सवार 6 आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से काम कर रही है। _ 🗣️ मृतक के पिता ने क्या बताया मृतक के पिता महेश प्रसाद साहू ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घर से स्कॉर्पियो लेकर निकला था। उसने परिजनों से कहा था कि वह बुकिंग पर गाड़ी लेकर उज्जैन जा रहा है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेटे से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उसने गाड़ी खराब होने की जानकारी दी थी। कुछ ही देर बाद परिवार को उसकी हत्या की सूचना मिली। _ 👮 पुलिस और FSL टीम की कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही CSP अंजुल आयंक, भेड़ाघाट थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है। _ 🔍 जांच जारी, जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। --- 📍 स्थान: ग्वारा गांव, भेड़ाघाट | Jabalpur 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- आखिर कब रुकेगी बाल मजदूरी, बाल संरक्षण अधिनियम को शर्मशार करते वन मंडलाधिकारी दमोह मध्य प्रदेश इंसानियत को शर्मसार करते दमोह वन मंडल अधिकारी। दमोह जिले में पदस्थ वन मंडल अधिकारी ईश्वर राम हरि जरांडे,एवं दमोह रेंजर विक्रम चौधरी के द्वारा लगातार नए-नए कीर्तिमान भ्रष्टाचार के मामले में उजागर हो रहे है। इन्हीं में से एक बड़ा मामला कांकड़ वीट का है। जहां पर दमोह जिले के रेंजर विक्रम चौधरी के द्वारा पैसा कमाने के लिए बाल मजदूरी लगातार करवाते नजर आ रहे है। इस कड़कड़ाती सर्दी में एक मासूम अपना पेट भरने के लिए शरीर पर कपड़े के बगैर मजदूरी कर रहा है। यह वारदात वन विभाग के आल्हा अधिकारियों को शर्मसार करने वाली है। दमोह जिले के अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त है। कहीं ना कहीं इन वन विभाग के अधिकारियों को सिर्फ पैसों से मतलब है।इन मासूम नन्हे मुन्ने बच्चों पर जरा भी दया नहीं आ रही है। आखिर इन सब का जिम्मेदार है कौन यह जिले के आला अधिकारियों के लिए बड़ा सवाल ।1
- “दमोह में चर्चा का विषय बना मंत्री धर्मेंद्र लोधी के निवास पर 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ”1
- पुरूष पहलवान, महिला पहलवान सहित सूरदास पहलवानने दिखाए अपने दाव पेंच, आयोजन समिति ने दर्शको व पहलवानों पर की फूलों की वर्षा1
- नशामुक्त ग्राम हस्ताक्षर अभियान में नारीशक्ति की अहम भूमिका ग्राम छेवला दुबे तहसील पटेरा जिला दमोह #bmks #bscp #damoh #patera #news #nashamuktbharat1