रिपोर्ट राकेश जैन रायसेन जिला रायसेन मध्य प्रदेश एंकर पीएम श्री विवेकानंद कॉलेज के टॉयलेट गंदगी से भरपूर स्क्रिप्ट शहर का एकमात्र प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज के टॉयलेट गंदगी से भरे हुए हैं वहीं सोमवार को जब हमारी टीम उस कॉलेज में पहुंची तो बहा के छात्र एवं छात्राएं परेशान दिखे रायसेन के अलावा आसपास के लगे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं ने बताया कि यहां के टॉयलेट की कभी सफाई नहीं होती है और वहां पर पानी भी नहीं आता है इसके पूर्व हम कॉलेज के सार्थक भवन मैं गए थे वहां भी यही हाल था शहर के अलावा गैरतगंज, देवनगर, नरवर, नकतरा, खरबई ,शिलपुरी जैसे दूर-दूर के ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राएं यहां आते हैं जब हमने वहां की छात्राओं से पूछा तो आप कैसे आते हैं तो उन्होंने बताया कि पहले हम बस द्वारा बस स्टैंड आते हैं इसके बाद ऑटो से कॉलेज आते हैं इन इलाकों से आने वाली बसों की सवारियों को ठूस ठूस कर भरा जाता है जिससे छात्राओं को काफी असहजता महसूस होती है उन्होंने शासन से मांग की है कि दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बसों की व्यवस्था की जाए उसका जो भी शुल्क होगा छात्र-छात्राएं वहन करेंगे
रिपोर्ट राकेश जैन रायसेन जिला रायसेन मध्य प्रदेश एंकर पीएम श्री विवेकानंद कॉलेज के टॉयलेट गंदगी से भरपूर स्क्रिप्ट शहर का एकमात्र प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज के टॉयलेट गंदगी से भरे हुए हैं वहीं सोमवार को जब हमारी टीम उस कॉलेज में पहुंची तो बहा के छात्र एवं छात्राएं परेशान दिखे रायसेन के अलावा आसपास के लगे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं ने बताया कि यहां के टॉयलेट की कभी सफाई नहीं होती है और वहां पर पानी भी नहीं आता है इसके पूर्व हम कॉलेज के सार्थक भवन मैं गए थे वहां भी यही हाल था शहर के अलावा गैरतगंज, देवनगर, नरवर, नकतरा, खरबई ,शिलपुरी जैसे दूर-दूर के ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राएं यहां आते हैं जब हमने वहां की छात्राओं से पूछा तो आप कैसे आते हैं तो उन्होंने बताया कि पहले हम बस द्वारा बस स्टैंड आते हैं इसके बाद ऑटो से कॉलेज आते हैं इन इलाकों से आने वाली बसों की सवारियों को ठूस ठूस कर भरा जाता है जिससे छात्राओं को काफी असहजता महसूस होती है उन्होंने शासन से मांग की है कि दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बसों की व्यवस्था की जाए उसका जो भी शुल्क होगा छात्र-छात्राएं वहन करेंगे
- रिपोर्ट राकेश जैन रायसेन जिला रायसेन मध्य प्रदेश एंकर फिर हुआ खबर का असर स्क्रिप्ट हमारे दर्शकों को याद होगा कि कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल के प्रांगण में बना हुआ आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सामने जिला अस्पताल के पाइपलाइन से आने वाली गंदगी फैली रहती थी जिससे यहां के डॉक्टर एवं स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था खबर चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया और हॉस्पिटल के सुपरवाइजर ने बताया की उस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है और नई पाइप लाइन डाली जाएगी जिससे यह समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी अब समस्या हे हॉस्पिटल से निकलने वाले कचरे की जो आयुर्वेद अस्पताल के सामने ही फैल जाता है देखना यह है कि इस समस्या से कब तक निजात मिलती है1
- रायसेन में कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू हो गया है। सोमवार शाम से फिर मौसम बदला, बर्फीली हवाएं चलने से तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 से लुढक कर 6 डिग्री पर आ गया।1
- Shri Ram Janki mehgaon balaji dham 🙏🌹💐1
- न्यू जॉब अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें #goodjob #nicejob #good #goodwork #nicework #job #ilovemyjob #jobopportunity #goodopportunity #jobvacancy #jobs #indore #dewas #khargone #jabalpur #bhopal #good #khandwa #hardanger #harda #ratlam #pithampur #sanawad #omkareshwar #raisen #vidisha #ashoknagar #1
- BERSIYA HIGHWAY 🛣️📍1
- सुन्दर काण्ड #विदिशा #मध्यप्रदेश #1
- Vidisha City | tourism places Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश का सबसे सुदंर जिला विदिशा 🌱🇮🇳1
- Post by SabinspectorRewa Chaturvedi1