तंत्रोक़्त विधि विधान से होती है सन 1917 से माता बलहेश्वरी की पूजा इस दरबार में माता शैलपुत्री के पूजा से हि आम जनों के दर्शन हेतु पट खोल दिया जाता है उपरोक़्त बातें पूजा समिति के सक्रिय पदाधिकारी सह भाजपा नेता राजीव झा एवं पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू झा ने बताया सन 1917 से शुरू हुई ग्राम बलहा प्रखंड राजनगर में शारदिय नवरात्री पूजन सह विधि विधान जो की दरभंगा महाराज के पूजन पद्धति तंत्रोक़्त विधि से होती आईं है मंदिर के बगल में प्रसिद्ध तालाब दुर्गा पोखरा से 108 पवित्र कलश में जल भर कर वयोवृद्ध एवं मुख्य पुजारी बिनोद झा के सानिध्य में माता का कलश स्थापना के साथ हि दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाते है दूर दूर से लोग इस मंदिर में पहुँचते है बलहेश्वरि दरबार का मान्यता है की बांझन को पुत्र निर्धन को धन के साथ जिसने जिसे भी मन्नत माँगा होगा माता ने पूरा किया होगा इसलिए इलाके के दर्जनों गाँव की माताऐ बहने संध्या काल नंगे पाँव चलकर दरबार में दीप जलाने आती है लगमा से विद्वान वेदपाठी आते है
तंत्रोक़्त विधि विधान से होती है सन 1917 से माता बलहेश्वरी की पूजा इस दरबार में माता शैलपुत्री के पूजा से हि आम जनों के दर्शन हेतु पट खोल दिया जाता है उपरोक़्त बातें पूजा समिति के सक्रिय पदाधिकारी सह भाजपा नेता राजीव झा एवं पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू झा ने बताया सन 1917 से शुरू हुई ग्राम बलहा प्रखंड राजनगर में शारदिय नवरात्री पूजन सह विधि विधान जो की दरभंगा महाराज के पूजन पद्धति तंत्रोक़्त विधि से होती आईं है मंदिर के बगल में प्रसिद्ध तालाब दुर्गा पोखरा से 108 पवित्र कलश में जल भर कर वयोवृद्ध एवं मुख्य पुजारी बिनोद झा के सानिध्य में माता का कलश स्थापना के साथ हि दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाते है दूर दूर से लोग इस मंदिर में पहुँचते है बलहेश्वरि दरबार का मान्यता है की बांझन को पुत्र निर्धन को धन के साथ जिसने जिसे भी मन्नत माँगा होगा माता ने पूरा किया होगा इसलिए इलाके के दर्जनों गाँव की माताऐ बहने संध्या काल नंगे पाँव चलकर दरबार में दीप जलाने आती है लगमा से विद्वान वेदपाठी आते है
- Post by Suubodhkumar1
- राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा खजौली विधानसभा के बासोपट्टी प्रखंड में समीक्षा बैठक रखी गई।1
- जानकी फिल्म्स की ओर से नव वर्ष पर रिलीज मैथिली वीडियो अलबम ' सीया के डगरिया " मधुबनी : जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को मैथिली वीडियो अलबम 'सीया के डगरिया'' रिलीज किया गया। पारम्परिक गीत पर आधारित इस वीडियो अलबम में स्वर दिया है भीमनाथ झा ने। जबकि आलोक झा के संगीत इस वीडियो अलबम को सुसज्जित किया है। जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के गौशाला स्थित कार्यालय से वीडियो अलबम का उद्घाटन श्रीमती कलपना सिंह । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती कलपना सिंह ने बताया कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से समय-समय पर मैथिली वीडियो अलबम, वेब सीरिज और फीचर फिल्म का निर्माण किया जाता है। यह एक ऐसा मंच है जो मिथिला के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए प्रतिबद्ध है। जानकी फिल्म्स के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो अलबम को देखा जा सकता है। इसके आफिशियल यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अलबम उपलब्ध हैं जो मैथिली दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं। इस अवसर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि भक्ति मय मनोरंजन के लिहाज से यह एक उत्कृष्ट वीडियो एलबम है, उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है कि इस वीडियो अलबम को दर्शक हाथोंहाथ लेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की। मालूम हो कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट की लिमिटेड की ओर से अब कई मैथिली फिल्मों, वेब सीरिज और वीडियो अलबम का निर्माण किया गया है। चर्चित मैथिली फिल्म 'बबितिया' और 'विद्यापति' का निर्माण इसी बैनर की ओर से किया गया है।1
- दरभंगा में घर के पास मिला सुबह सवेरे एक युवक का शव, परिजन ने जताया हत्या का आशंका घटना शनिवार की है1
- बहेरा थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी की फांसी लगाकर मौत, पुलिस जांच में जुटी। Darbhanga Tak1
- दरभंगा मे अब मोटर साईकिल भी वन वे मे नहीं चलेगा सभी को नियम का पालन करना है सुनिए नया फरमान जिला प्रशासन ने क्या कहा #breakingnewstoday #BREAKING #Bihar #PTB1
- Post by सुरेश चौहान1
- बिस्फी विधायक आसिफ अहमद ने जनता से किए गए वादे को पूरा किया।1