सिंगरौली में लगातार हो रहे दुर्घटनाएं पर नहीं लग रहा पा रहा अंकुश। पिछले दिनों दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई थी एक सप्ताह के अंदर करीब 8 से 10 मौत हो चुकी। जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा रीवा संभाग हेड ✍️ ✍️ घटना की जानकारी मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में जिला चिकित्सालय सह ड्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजनों ने मचाया हंगामा। बरगवां थाना अंतर्गत तेलदह टोल प्लाजा के समीप में हुआ भीषण सड़क हादसा हाईवा राखड वाहन कि टक्कर से बाइक सवार युवक कि हुई मौके पर मौत। परिजन ने किया चक्का जाम अल सुबह कि घटना दोपहर 1:00 बजे तक लग रहा लंबा जाम कड़ी मस्तक के बाद नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह जाम खुलवा पाए। मृतक कहीं से काम करके लौटा था परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग। मृतक बरगवां थाना क्षेत्र स्थित धौरड निवासी बताया जा रहा। घटनास्थल पर लोगों ने किया चक्का जाम और हड़ताल करने वाले के खिलाफ एडिशनल एसपी ने कहा ऐसा ना करें आप सभी से अपील है नहीं मानने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सिंगरौली में लगातार हो रहे दुर्घटनाएं पर नहीं लग रहा पा रहा अंकुश। पिछले दिनों दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई थी एक सप्ताह के अंदर करीब 8 से 10 मौत हो चुकी। जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा रीवा संभाग हेड ✍️ ✍️ घटना की जानकारी मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में जिला चिकित्सालय सह ड्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजनों ने मचाया हंगामा। बरगवां थाना अंतर्गत तेलदह टोल प्लाजा के समीप में हुआ भीषण सड़क हादसा हाईवा राखड वाहन कि टक्कर से बाइक सवार युवक कि हुई मौके पर मौत। परिजन ने किया चक्का जाम अल सुबह कि घटना दोपहर 1:00 बजे तक लग रहा लंबा जाम कड़ी मस्तक के बाद नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह जाम खुलवा पाए। मृतक कहीं से काम करके लौटा था परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग। मृतक बरगवां थाना क्षेत्र स्थित धौरड निवासी बताया जा रहा। घटनास्थल पर लोगों ने किया चक्का जाम और हड़ताल करने वाले के खिलाफ एडिशनल एसपी ने कहा ऐसा ना करें आप सभी से अपील है नहीं मानने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
- Kabootar 21
- Meri gori gori 💗😁 bollywood_indu1
- Post by Ravindra Singh1
- मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले IPS अधिकारी की कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए कार्यभार संभालने कर्नाटक के हासन जिला जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे बने घर से जा टकराई हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए1
- 😝😝😝😀1
- Singrauli में Azadi के 77 साल बाद आदिवासी पारिवारों तक पहुंची बिजली | Tribal Development | Adani1
- Science exhibition kendriya vidyalaya SINGRAULI (MADHYA PRADESH)1
- anpara to Singrauli Sidhi Rewa Madhya Pradesh1