चंडीगढ़ से बड़ी खबर – *गोमांस व्यापार का कनेक्शन पुराने मामलों से*? महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को लिखा पत्र, केंद्रीय जांच की मांग *चंडीगढ़*। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़, पंजाब प्रांत के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने एक बार फिर चंडीगढ़ में हो रही गोमांस तस्करी और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। महंत जी ने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और रक्षामंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग की है। दरअसल,हाल ही में सेक्टर 45 चंडीगढ़ (बुडेल क्षेत्र) और सेक्टर 27 चंडीगढ़ के एक सरकारी मकान से गोमांस व्यापार करने वालों के पकड़े जाने के बाद,महंत मनोज शर्मा ने आशंका जताई है ,कि इनका सीधा संबंध उन पुराने मामलों से हो सकता है, जिनमें मौलीजागरा की चरण सिंह कॉलोनी में दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 के दौरान गोवंश के कटे अंग मिले थे। 📌 दिसंबर 2020 – चरण सिंह कॉलोनी में मिला गाय का कटा हुआ सिर। 📌 जनवरी 2021 – मकान नंबर 490 वाली गली से बरामद हुई गाय की कटी टांग। इन मामलों की शिकायत हिंदू संगठनों ने मौलीजागरा थाना में दर्ज करवाई थी। महंत मनोज शर्मा ने खुद इन घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री को शिकायत भेजी थी, जिसका नंबर PMOPG/D/2021/0030738 है। यही नहीं, हाल ही में उन्होंने दो और शिकायतें दर्ज कीं – GOVCC/E/2025/0000428 और PMOPG/E/2025/0077860। महंत मनोज शर्मा ने कहा कि यह केवल कानून-व्यवस्था का मसला नहीं है बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने सवाल उठाया – 👉 “आख़िर असली मास्टरमाइंड कौन है? कौन लोग हैं जो बार-बार चंडीगढ़ का भाईचारा बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साज़िश कर रहे हैं?” उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले में स्पेशल टीम गठित की जाए, और उस टीम में उन्हें भी शामिल किया जाए ताकि असली अपराधियों और उनके आक़ाओं को बेनक़ाब किया जा सके। धार्मिक भावनाओं से जुड़ा यह मुद्दा लगातार गंभीर होता जा रहा है इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।
चंडीगढ़ से बड़ी खबर – *गोमांस व्यापार का कनेक्शन पुराने मामलों से*? महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को लिखा पत्र, केंद्रीय जांच की मांग *चंडीगढ़*। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़, पंजाब प्रांत के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने एक बार फिर चंडीगढ़ में हो रही गोमांस तस्करी और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। महंत जी ने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और रक्षामंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग की है। दरअसल,हाल ही में सेक्टर 45 चंडीगढ़ (बुडेल क्षेत्र) और सेक्टर 27 चंडीगढ़ के एक सरकारी मकान से गोमांस व्यापार करने वालों के पकड़े जाने के बाद,महंत मनोज शर्मा ने आशंका जताई है ,कि इनका सीधा संबंध उन पुराने मामलों से हो सकता है, जिनमें मौलीजागरा की चरण सिंह कॉलोनी में दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 के दौरान गोवंश के कटे अंग मिले थे। 📌 दिसंबर 2020 – चरण सिंह कॉलोनी में मिला गाय का कटा हुआ सिर। 📌 जनवरी 2021 – मकान नंबर 490 वाली गली से बरामद हुई गाय की कटी टांग। इन मामलों की शिकायत हिंदू संगठनों ने मौलीजागरा थाना में दर्ज करवाई थी। महंत मनोज शर्मा ने खुद इन घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री को शिकायत भेजी थी, जिसका नंबर PMOPG/D/2021/0030738 है। यही नहीं, हाल ही में उन्होंने दो और शिकायतें दर्ज कीं – GOVCC/E/2025/0000428 और PMOPG/E/2025/0077860। महंत मनोज शर्मा ने कहा कि यह केवल कानून-व्यवस्था का मसला नहीं है बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने सवाल उठाया – 👉 “आख़िर असली मास्टरमाइंड कौन है? कौन लोग हैं जो बार-बार चंडीगढ़ का भाईचारा बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साज़िश कर रहे हैं?” उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले में स्पेशल टीम गठित की जाए, और उस टीम में उन्हें भी शामिल किया जाए ताकि असली अपराधियों और उनके आक़ाओं को बेनक़ाब किया जा सके। धार्मिक भावनाओं से जुड़ा यह मुद्दा लगातार गंभीर होता जा रहा है इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।
- Post by Anoopshukla1
- Post by IndiaNews 9Live1
- Axis Infotech — आपका भविष्य, हमारी प्राथमिकता1
- राजकीय उच्च विद्यालय जाघोरी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजेश मुखिया ( सहायक अभियंता विद्युत विभाग रामपुर बुशैहर ) #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- Post by Dinesh Kumar1
- सहारनपुर कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन,मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीरें हाथों में लेकर नारेबाजी की और मनरेगा योजना का नाम बदलने के कथित प्रयास को लेकर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के बाद वे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर 'जी राम जी' करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया और कहा कि यह केवल नाम बदलने की राजनीति नहीं, बल्कि योजना के मूल स्वरूप और उद्देश्यों को कमजोर करने की साजिश है। पार्टी नेताओं ने मनरेगा को ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी पर सीधा हमला करार दिया। कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा "हर हाथ को काम, पूरा दाम" के सिद्धांत पर आधारित एक ऐतिहासिक कानून है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार और सम्मान प्रदान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मनरेगा के वित्तपोषण और प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लेकिन सरकार लगातार इसे कमजोर करने का प्रयास कर रही है। पार्टी का दावा है कि नाम बदलने जैसे मुद्दों में उलझकर सरकार बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक सवालों से जनता का ध्यान भटका रही है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार नाम बदलने की राजनीति में व्यस्त है। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले स्टेशनों और शहरों के नाम बदले गए और अब जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने की तैयारी है, जिससे आम जनता को क्या लाभ मिलेगा। राणा ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं पर चुप है और केवल धार्मिक व भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि महात्मा गांधी के नाम और मजदूरों के अधिकारों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी ने ऐलान किया कि यदि मनरेगा के नाम या स्वरूप से छेड़छाड़ की गई तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से संघर्ष जारी रखेगी।4
- पंचकूला में कार का शीशा खुला छोड़ मूवी देखने चला गया, फिर पहुंच गई पुलिस क्या हुआ देखिए1
- Post by Anoopshukla1
- अंडे खाने से हो रहा ला इलाज कैंसर।। यदि आप भी खाते हैं अंडे तो हो जाएं सावधान। की खबर हर उस व्यक्ति को भेजिए जो अंडे खाता है या उसके घर में कोई खाता है।1