स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौतों को खांसी की सिरप से जोड़ने वाली खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि इन खबरों का संज्ञान लेकर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम ने घटनास्थल का दौरा किया था। साथ ही राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय में विभिन्न कफ सिरप के नमूनों सहित कई नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों की अब तक जांच में किसी भी सिरप के नमूनों में घातक रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल की मौजूदगी नहीं पाई गई है। मंत्रालय ने बताया कि एनसीडीसी, एनआईवी, सीडीएससीओ समेत विभिन्न संस्थानों की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर सिरप, रक्त और अन्य नमूने एकत्र किए थे। मध्य प्रदेश की राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने भी तीन नमूनों की जांच की, जिनमें डाइएथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल अनुपस्थित थे। वहीं एनआईवी पुणे की जांच में एक मामले में लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौतों को खांसी की सिरप से जोड़ने वाली खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि इन खबरों का संज्ञान लेकर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम ने घटनास्थल का दौरा किया था। साथ ही राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय में विभिन्न कफ सिरप के नमूनों सहित कई नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों की अब तक जांच में किसी भी सिरप के नमूनों में घातक रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल की मौजूदगी नहीं पाई गई है। मंत्रालय ने बताया कि एनसीडीसी, एनआईवी, सीडीएससीओ समेत विभिन्न संस्थानों की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर सिरप, रक्त और अन्य नमूने एकत्र किए थे। मध्य प्रदेश की राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने भी तीन नमूनों की जांच की, जिनमें डाइएथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल अनुपस्थित थे। वहीं एनआईवी पुणे की जांच में एक मामले में लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
- अमेरिका में भंग वालो के मजे आए यहां शराब वालो के लेकिन भारत में दिनों के नाम होते हैं यू रवि वार सूर्य भगवान का दिन सोम वार चन्द्र भगवान का दिन मंगल वार मंगल का दिन बुद्ध वार बुद्ध का दिन वृहस्पति वार गुरु का दिन शुक्रवार शुक्र का दिन शनि वार शनि का दिन अब इनमें से जिस दिन पियोगे शराब वो ग्रह देगा खराब परिणाम चलो पियो शराब करो दिन खराब भांग मत पीना बे गैरकानूनी है1
- Post by अशोक सरकार1
- गुलाम भारत की कहानी1
- सबसे बड़ी पूजा किसी का बुरा नहीं सोचना:कथा वाचक1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- पति-पत्नी की हुई रहस्यमय तरीके से मोंत इंदौर: शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक मकान से पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो पति का शव बेड पर, जबकि पत्नी का शव बाथरूम में मिला। प्रारंभिक जांच में दोनों शव करीब एक सप्ताह पुराने बताए जा रहे हैं। पड़ोसियों के अनुसार, महिला को आखिरी बार करीब 10 दिन पहले घर से बाहर देखा गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला सैटेलाइट जंक्शन क्षेत्र का है। थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी स्मृति परनवाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैयालाल लकवाग्रस्त थे, जबकि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।1
- ट्रंप को ज्ञान उसके बच्चों ने दिया1
- भुता क्षेत्र के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत SIR ड्यूटी से लौटते समय हुए घायल पत्नी का दवा काम के तनाव में थे मंडल ब्यूरो चीफ भूपेंद्र शर्मा बिंदु प्रकाश बरेली / ब्लॉक भुता स्थित हरेली अलीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक मोहर सिंह यादव की सड़क दुर्घटना में घायल होने के 12 दिन बाद मृत्यु हो गई एसआईआर(SIR) ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ मृतक की पत्नी ज्ञानेश्वरी देवी ने दावा किया कि मोहर सिंह पिछले कई महीनो से मानसिक तनाव में थे नवंबर माह मैं उनकी माता का निधन हो गया था जिससे बी गहरे अवसाद में थे अध्यापक मोहर सिंह यादव 6 दिसंबर को एसआईआर का कार्य समाप्त कर बाइक से अपने पैतृक गांव डगरोली थाना फतेहगंज पूर्वी लौट रहे थे इसी दौरान फरीदपुर के जय राठ क्षेत्र के पास एक अज्ञात बहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया 12 दिनों तक चले इलाज के बावजूद 18 दिसंबर की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया पत्नी ने दावा किया की माता के निधन के बाद उन्हें पर्याप्त अवकाश नहीं मिला और विभाग द्वारा एसआईआर का कार्य जल्द पूरा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था इसी मानसिक दबाव के बीच वे हादसे का शिकार हो गए घटना के बाद से मृतक की पत्नी और चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है1
- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में 21 दिसंबर को1