बेलखेड़ी में युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपी चंद घंटों में दबोचे पटेरा से अमर सेन की रिपोर्ट थाना पटेरा क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी में बुधवार की रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई.लोकेसिंग लोधी के खेत की टपरिया पर पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज चंद घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. *पार्टी में हुआ विवाद, पहुंचा हत्या तक* जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर की रात अमृत आदिवासी ने अपने साथियों के साथ खेत की टपरिया पर पार्टी रखी थी. इसमें राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी, मानसिंह उर्फ भानसिंह आदिवासी सहित अन्य लोग मौजूद थे.पार्टी के दौरान अमृत और राजू के बीच कहासुनी हुई जो बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और जातिगत अपमान तक पहुंच गई.इसी बीच अमृत आदिवासी, मानसिंह लोधी व उनके साथियों ने मिलकर अमरसिंह पर लाठियों से हमला कर दिया. गंभीर चोटों से अमरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. *चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार* घटना की खबर मिलते ही थाना पटेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया.पुलिस ने अपराध क्रमांक 267/25 धारा 296, 103(1), 3(5) भादंवि तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर सभी तीनों आरोपियों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. *पुलिस टीम की सराहना* इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, उप निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक मेहताब सिंह , सउनि संजय सिंह,सउनि दिलीप सिंह,स उ नि बलदेव सिंह, प्रधान आरक्षक 558 पूरनलाल, आरक्षक 524 गब्बर सिंह, आर 420 नितेश, 512 बालमुकुंद,788 ब्रजेश सहित थाना पटेरा स्टाफ व साइबर सेल दमोह की विशेष भूमिका रही|
बेलखेड़ी में युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपी चंद घंटों में दबोचे पटेरा से अमर सेन की रिपोर्ट थाना पटेरा क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी में बुधवार की रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई.लोकेसिंग लोधी के खेत की टपरिया पर पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज चंद घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. *पार्टी में हुआ विवाद, पहुंचा हत्या तक* जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर की रात अमृत आदिवासी ने अपने साथियों के साथ खेत की टपरिया पर पार्टी रखी थी. इसमें राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी, मानसिंह उर्फ भानसिंह आदिवासी सहित अन्य लोग मौजूद थे.पार्टी के दौरान अमृत और राजू के बीच कहासुनी हुई जो बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और जातिगत अपमान तक पहुंच गई.इसी बीच अमृत आदिवासी, मानसिंह लोधी व उनके साथियों ने मिलकर अमरसिंह पर लाठियों से हमला कर दिया. गंभीर चोटों से अमरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. *चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार* घटना की खबर मिलते ही थाना पटेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया.पुलिस ने अपराध क्रमांक 267/25 धारा 296, 103(1), 3(5) भादंवि तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर सभी तीनों आरोपियों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. *पुलिस टीम की सराहना* इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, उप निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक मेहताब सिंह , सउनि संजय सिंह,सउनि दिलीप सिंह,स उ नि बलदेव सिंह, प्रधान आरक्षक 558 पूरनलाल, आरक्षक 524 गब्बर सिंह, आर 420 नितेश, 512 बालमुकुंद,788 ब्रजेश सहित थाना पटेरा स्टाफ व साइबर सेल दमोह की विशेष भूमिका रही|
- शिक्षकों ने बड़ा मिस्टेक कर दिया वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप1
- कटनी । ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी के पास में खुलेआम शराब का कारोबार बड़े पैमाने से चल रहा है।1
- Post by User50841
- पन्ना गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्था चरम पर, प्रबंधक की मनमानी जारी पन्ना जिले के पन्ना तहसील अंतर्गत सहकारी समिति गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र में खरीदी व्यापारियों द्वारा स्वयं कराई जा रही है, जबकि समिति की ओर से मजदूर उपलब्ध ही नहीं कराए गए हैं। इससे संपूर्ण प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों के अनुसार जहाँ नियम अनुसार एक बोरी का वजन 40 किलो 7 600 ग्राम होना चाहिए, वहीं केंद्र में 41 .100 किलो तक का वजन लिया जा रहा है। यह अतिरिक्त वजन किसानों की उपज का सीधा नुकसान करा रहा है। हर किसानों से₹100 प्रति कुंटल के हिसाब से लिया जा रहा है अब देखना यह है किसने की सुनवाई होती है या केंद्र प्रबंधन की मनमानी चलती है2
- सागर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार,एक महीने से कार्रवाई का इंतज़ार, एस पी से मिलने पुलिस कर्मियों ने रोका, मां का फूटा गुस्सा1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- जंगल में बसे आदिवासियों को क्यों हटाया जा रहा वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप1
- Post by User50841
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1