Shuru
Apke Nagar Ki App…
12-01-2026दिन सोमबार को शोक सभा हुटार एदेल संगा पडहा जतारा टांड जिया रपा मे राजा सोमा मुंडा का शोक सभा एवं श्रद्धांजलि की कार्यक्रम दिनांक 12-01-2026को दिन के 10:00बजे से शुरू किया जाएगा और शाम 04:00बजे समाप्त होगी इसलिए आप सबों से निबेदन है कि समय पर आने कि कृपा करें! #पोस्ट, #अपडेटन्यूज़
झारखण्डखूंटी ख़बर
12-01-2026दिन सोमबार को शोक सभा हुटार एदेल संगा पडहा जतारा टांड जिया रपा मे राजा सोमा मुंडा का शोक सभा एवं श्रद्धांजलि की कार्यक्रम दिनांक 12-01-2026को दिन के 10:00बजे से शुरू किया जाएगा और शाम 04:00बजे समाप्त होगी इसलिए आप सबों से निबेदन है कि समय पर आने कि कृपा करें! #पोस्ट, #अपडेटन्यूज़
More news from झारखंड and nearby areas
- Post by Ranthi Kumari1
- 🕉️ J.M.D + C GROUP, JAMSINGH गर्व के साथ प्रस्तुत करता है 🌟🔥 DANCE PE CHANCE – 2026 🔥🌟 A Mega Dance Competition 💃 अपनी कला को दीजिए एक बड़ा मंच 🕺 जहाँ टैलेंट बनेगा पहचान 🎶 संगीत • नृत्य • जोश • जुनून 📅 दिनांक: 23 जनवरी 2026 💰 प्रवेश शुल्क: मात्र ₹100 🏆 बंपर पुरस्कार 🥇 प्रथम पुरस्कार – ₹3100/- 🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹2100/- 🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹1100/- 🌼 माँ सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर भव्य आयोजन 🎁 विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार एवं सर्टिफिकेट ✨ सीमित सीटें – जल्दी पंजीकरण करें ✨ 📍 कार्यक्रम स्थल: जामसिंघ 📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📱 93345 07615 | 95709 227471
- नमस्कार, मैं हूं रिपोर्टर इम्तियाज फोनवेल। आप देख रहे हैं। आज की सच्ची खबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को की गई जांच। बिहार नवादा जिले के हिस्सा प्रखंड के क्षेत्र के मंझवे के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह की भांति 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को विस्तृत प्रसव पूर्व जांच के साथ आवश्यक चिकित्सीय उपचार दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टर अबू सहमा के नेतृत्व में कार्यक्रम के दौरान कुल 48 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। दो अबू सहमा ने कहा कि किसी तरह की तकलीफ बीमारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत संपर्क करें । जांच के क्रम में एएनएम द्वारा पेट की जांच वजन रक्तचाप हीमोग्लोबिन हाइट, हेपेटाइटिस एचआईवी डायबिटीज सहित आवश्यक जांच की गई। इस दरमियान डॉक्टरों ने महिलाओं को आवश्यक दवा और परामर्श दिया गया। इस मौके पर कंपाउंडर एएनएम आशा और सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे1
- रामगढ़ क्षेत्र के दुलमी बजार टांड में स्वस्थ मेला का हुआ आयोजन @dknewsjharkhandl61641
- तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है, जिसने कई पतियों के लिए नई सोच की शुरुआत की है। कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी नौकरीपेशा है और घरेलू काम नहीं करती, तो इसे वैवाहिक क्रूरता नहीं माना जा सकता। इस फैसले में पति के आरोप को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि खाना न बनाना और सास-ससुर के घरेलू कामों में मदद न करना दांपत्य जीवन की सामान्य परेशानियां हैं, न कि क्रूरता। कोर्ट ने यह भी कहा कि आज के सामाजिक संदर्भ में कामकाजी महिलाओं से यह उम्मीद करना कि वे ऑफिस, किचन और ससुराल—तीनों को पूरी तरह से संभालें, अब नहीं हो सकता।1
- मैं रवि गुप्ता शुरु अप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है। 14 तारीख मकर संक्रांति शुभ उपलक्ष पर झारखंड का प्रसिद्ध मेला टूसू मेला एवं माघे पर्व के रूप में मानते हैं। उस पर्व को मनाने के लिए लोग अपने घरों की साफ -सफाई रंगई पोताई एवं तरह-तरह के व्यंजन पकवान बनाते हैं जैसे की गुड पीठा चूड़ा लड्डू, तिल लड्डू , ककरा पीठा इत्यादि। इस पर्व को मनाने के लिए नए कपड़े अपने और अपने बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए जूते चप्पल आदि सामग्री की खरीदारी करते हैं। गांव देहात में टुसू मेला का आयोजन किया जाता है जहां टुसू नाच भी होता है, गाना भी गाते हैं। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता एवं मुर्गापाड़ा किया जाता है1
- चाईबासा सदर अस्पताल में 'मुफ़्त' गर्म पानी पर विवाद: ₹5 के शुल्क ने खड़ा किया हंगामा, मरीज़ परेशान 11/01/2026 चाईबासा, झारखंड। आप लोग पिछले वीडियो में भी देख चुके हैं पार्ट 1 में पार्ट 2 में देखिए साफ-साफ दिख रहा है गर्म पानी के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है मरीजों के परिजनों से पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल में मरीजों के लिए मुफ़्त गर्म पानी की सुविधा को लेकर उठे विवाद ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों पर गर्म पानी के लिए कथित तौर पर ₹5 शुल्क लेने का आरोप लगाया गया था। क्या है मामला? अस्पताल परिसर में एक साइनबोर्ड लगा है, जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा है: "सिर्फ मरीजों हेतु गर्म पानी के लिए रसोईघर में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।" हालांकि, एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि मरीजों से इस मुफ्त सेवा के लिए ₹5 वसूले जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर अस्पताल के नियमों का उल्लंघन है। कैंटीन संचालक का स्पष्टीकरण विवाद बढ़ने पर, अस्पताल के कैंटीन संचालक ने अपनी सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्म पानी की सुविधा हमेशा से मुफ्त रही है। उनके अनुसार, कुछ लोगों द्वारा बार-बार हंगामा करने और डराने-धमकाने के कारण उन्हें यह सेवा अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी है। मरीजों की बढ़ी मुश्किलें इस घटना के बाद, गर्म पानी की सुविधा बंद हो जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिचारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति अस्पताल प्रशासन की ढिलाई और व्यवस्था की कमी को उजागर करती है।1
- उड़ीसा में इंडिया वन ईयर का चार्टर्ड प्लेन क्रैश , पायलट को आई गंभीर चोट।1
- हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रिकेट खेलने गए 8 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसे भरा नहीं गया। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। खेल के दौरान गेंद गड्ढे में जाने पर बच्चा उसे निकालने गया और डूब गया। बच्चों के शोर पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां अंजू कुमारी अनुकम्पा पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल है.1