*मंडी में रोजाना सब्जियों की भरपूर आवक हो रही, पिछले साल इस समय कम थी* *पाला नहीं पड़ने से सब्जियों की बंपर पैदावार, 10 दिन में थोक भाव में 30 रुपए तक गिरावट* खैरथल / हीरालाल भूरानी इस बार पाला नहीं पड़ने से खैरथल क्षेत्र में सब्जियों की पैदावार बेहतर रही है। उत्पादन बढ़ने का सीधा असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है। बीते दस दिनों में सब्जियों के थोक दाम 10 से 30 रुपए प्रति किलो तक घट गए हैं। खैरथल सब्जी मंडी के व्यापारी दुर्गादास परवाना और धर्मदास गनवानी के अनुसार इस वर्ष ठंड का असर कम रहने से खेतों में फसल सुरक्षित रही। इसके चलते हरी सब्जियों की आवक 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। मंडी में रोजाना लोकल सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है, जबकि पिछले साल दिसंबर में पाले के कारण उत्पादन घट गया था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में कड़ाके की सर्दी और पाला जमने से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ था। *रिटेल में भाव कम होने से आमजन को राहत* रिटेल दुकानदार दीपू गनवानी ने बताया कि खुदरा बाजार में गाजर 10-15, आलू 15-20, प्याज 20-30, टमाटर 40-50, गोभी 20-30, मटर 40-50, पालक 15-20, मेथी 20-25, बथुआ 20-30 और बैंगन 10-20 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहे हैं। थोक भाव गिरने का असर खुदरा बाजार में भी नजर आने लगा है। हालांकि किसानों का कहना है कि दाम घटने से लागत निकालना चुनौतीपूर्ण हो रहा है, लेकिन मौसम अनुकूल रहने से फसल की गुणवत्ता और पैदावार संतोषजनक बनी हुई है। *थोक दामों में बड़ी गिरावट आई* खैरथल मंडी में वर्तमान में प्याज 15-20, टमाटर 25-30, आलू 10-12, मटर 25-30, फूलगोभी 10-15, धनिया 10-15, मेथी 10-15, मूली 5-8, गाजर 8-10, बथुआ 10 और पालक 5-10 रुपए प्रति किलो के भाव पर थोक में बिक रही हैं। व्यापारियों के अनुसार दस दिन पहले इन्हीं सब्जियों के दाम 10 से 30 रुपए प्रति किलो तक अधिक थे।
*मंडी में रोजाना सब्जियों की भरपूर आवक हो रही, पिछले साल इस समय कम थी* *पाला नहीं पड़ने से सब्जियों की बंपर पैदावार, 10 दिन में थोक भाव में 30 रुपए तक गिरावट* खैरथल / हीरालाल भूरानी इस बार पाला नहीं पड़ने से खैरथल क्षेत्र में सब्जियों की पैदावार बेहतर रही है। उत्पादन बढ़ने का सीधा असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है। बीते दस दिनों में सब्जियों के थोक दाम 10 से 30 रुपए प्रति किलो तक घट गए हैं। खैरथल सब्जी मंडी के व्यापारी दुर्गादास परवाना और धर्मदास गनवानी के अनुसार इस वर्ष ठंड का असर कम रहने से खेतों में फसल सुरक्षित रही। इसके चलते हरी सब्जियों की आवक 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। मंडी में रोजाना लोकल सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है, जबकि पिछले साल दिसंबर में पाले के कारण उत्पादन घट गया था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में कड़ाके की सर्दी और पाला जमने से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ था। *रिटेल में भाव कम होने से आमजन को राहत* रिटेल दुकानदार दीपू गनवानी ने बताया कि खुदरा बाजार में गाजर 10-15, आलू 15-20, प्याज 20-30, टमाटर 40-50, गोभी 20-30, मटर 40-50, पालक 15-20, मेथी 20-25, बथुआ 20-30 और बैंगन 10-20 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहे हैं। थोक भाव गिरने का असर खुदरा बाजार में भी नजर आने लगा है। हालांकि किसानों का कहना है कि दाम घटने से लागत निकालना चुनौतीपूर्ण हो रहा है, लेकिन मौसम अनुकूल रहने से फसल की गुणवत्ता और पैदावार संतोषजनक बनी हुई है। *थोक दामों में बड़ी गिरावट आई* खैरथल मंडी में वर्तमान में प्याज 15-20, टमाटर 25-30, आलू 10-12, मटर 25-30, फूलगोभी 10-15, धनिया 10-15, मेथी 10-15, मूली 5-8, गाजर 8-10, बथुआ 10 और पालक 5-10 रुपए प्रति किलो के भाव पर थोक में बिक रही हैं। व्यापारियों के अनुसार दस दिन पहले इन्हीं सब्जियों के दाम 10 से 30 रुपए प्रति किलो तक अधिक थे।
- राजस्थान धनाऊ पंचायत समिति की प्रधान शम्मा बानो को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया1
- JP दलाल दे तोड़ी छुपी1
- जयपुर ग्रामीण सांसद प्रत्याशी अनिल चौपड़ा का किया स्वागत टांडा पुलिया नेशनल हाईवे 48 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता महेंद्र पलसानिया धर्मपाल मनोज सुरेन्द्र सुनील ताराचंद विपिन कमल मनोज के नेतृत्व में सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर व केक काटकर चोपड़ा का अभिनंदन किया।1
- india parth media1
- पलवल जिला परिषद के पार्षदों को मिठाई खिलाकर नव वर्ष की बधाई देते जिला परिषद के वाइस चेयरमैन उमेश गुदराना!1
- नव वर्ष की शुभकामनायें!2
- किशनगढ़ बास के बघेरी कला गांव में सरकारी पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित एक खेत मे अज्ञात कारणों पशु चारे में आग लग गई, जिसने कुछ ही समय में भीषण रूप ले लिया1
- KGB digital media1
- श्री यादे माटी कला बोर्ड राजस्थान के चैयरमैन को काठमांडू में मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड । #प्रहलाद_राय_टाक को समरसता मंच द्वारा वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन राजनायिक सम्बन्ध वियना अभिशरण अधिनियम 1972 एवं विचार प्रेजेंटेशन द्वारा रशियन कल्चर सेंटर काठमांडू नेपाल में #एशिया_कॉन्टिनेंट_अवॉर्ड_25 माटीकला आर्ट के क्षेत्र में लगातार 2 वर्षों से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नेपाल के प्रथम #महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा, दिव्य पुरुष परमपूज्य जगदगुरू शिवशक्ति महाराज नेपाल सरकार, नेपाल सरकार के पूर्व #उपप्रधानमंत्री राजेंद्र महतो, नेपाल की पूर्व लोकसभा #स्पीकर श्रीमती इंदिरा राणा मगर व अध्यक्ष डॉ हुकम चंद गणेशिया चासंलर रोमा यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, द्वारा शाल, नेपाली टोपी, प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर 25 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में प्रदान किया गया l1